'महाशतक पहला और शायद आखिरी'

इमेज स्रोत, AFP
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपना सौवा अंतरराष्ट्रीय शतक लगा लिया है.
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में सचिन 114 रन बनाकर आउट हुए.
मास्टर ब्लास्टर के सौवे शतक के बाद उनको बधाई देने वालो का तांता लग गया है.
उनको सबसे पहले बधाई देने वालों में महानायक अमिताभ बच्चन आगे रहें.
ट्विटर पर 'सचिन-मेनिया'
अमिताभ ने ट्विटर के माध्यम से कहा, “सचिन ने लाजवाब उप्लब्धि पाई है. शतकों का महाशतक. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ और ना शायद आगे कभी होगा.”
आईसीसी और बीसीसीआई के अलावा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी सचिन को सौवे शतक की बधाई दी है.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपनी सरकारी वेबसाइट के माध्यम से कहा, “सारे देश के साथ मै भी सचिन को बधाई देने शामिल हूं. सचिन का लंबा करियर उपलब्धियों से भरा रहा है. उन्होंने भारत को गौरवांवित किया है.”
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सचिन को बधाई दी है.
उन्होंने ट्विटर पर कहा, “ये गर्व का क्षण है. सचिन को बहुत-बहुत बधाई. ये एक ऐतिहासिक उपलब्धि है!”
सचिन के लिए बधाइयां आना जारी है.












