सचिन सर्वकालीन महान बल्लेबाज: विव रिचर्ड्स

रिचर्ड
इमेज कैप्शन, विव रिचर्डस के अनुसार सचिन भविष्य में कई और नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे
    • Author, पीएम तिवारी
    • पदनाम, कोलकाता से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

कभी दुनिया भर के गेंदबाजों के लिए आतंक का पर्याय रहे वेस्ट इंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स के अनुसार सचिन तेंदुलकर क्रिकेट की दुनिया के अभी तक के सबसे महान बल्लेबाज हैं.

“सचिन सर्वकालीन महान बल्लेबाज हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि वे भविष्य में कई नए रिकार्ड बनाएंगे.”

टेस्ट क्रिकेट में सचिन के 14 हजार रन पूरे होने का जिक्र करते हुए रिचर्ड्स ने कहा, “सचिन ने अब तक जो उपलब्धि हासिल की है, वैसा सिर्फ वही कर सकते थे. हालांकि समय बीतने के साथ उनकी बल्लेबाजी की शैली में बदलाव आया है. वे अब धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हैं.”

वे कहते हैं कि सनी (सुनील गावस्कर) तो ‘लिटिल मास्टर’ हैं लेकिन सचिन तो जीते-जी ही किंवदंती बन चुके हैं. दो दशकों से भी लंबे समय से उन्होंने अपने प्रदर्शन में धारावाहिकता बनाए रखी है. भावी पीढ़ी उनसे क्रिकेट का यह गुर सीख सकती है.

विवियन रिचर्ड्स दुर्गा पूजा के एक कार्यक्रम के सिलसिले में कोलकोता आए हुए हैं जहाँ उन्होंने हमसे एक विशेष बात चीत की.

सचिन तेंदुलकर
इमेज कैप्शन, अपने टेस्ट कैरियर में 49 शतक बनाए हैं

एक पूजा पंडाल का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने प्रतिमा के सामने खड़े होकर ढोल भी बजाया.

विवियन रिचर्ड्स के मुकाबले सचिन कितने विस्फोटक हैं? इस सवाल पर वे कहते हैं कि मेरे साथ उनकी तुलना मत कीजिए, मेरी उम्र काफी हो चुकी है.

उन्होंने इस सवाल पर भी कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया कि सचिन और लारा में कौन बेहतर है.

भारतीय बल्लेबाजों में उनको वीरेंद्र सहवाग नहीं, बल्कि युवराज सिंह में अपने खेल की झलक मिलती है.

उन्होंने कहा, “युवराज कैरेबियाई स्टाइल में बल्लेबाजी करते हैं और उनका तरीका काफी हद तक मुझसे मिलता है. पहले टी-20 विश्वकप में स्टूअर्ट ब्राड की छह गेंदों पर युवराज के छह छक्कों की बात छोड़ भी दी जाए तो युवराज किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के धुर्रे बिखेर सकते हैं.”

रिचर्ड्स मानते हैं कि अगले साल एशिया में होने वाले एक-दिवसीय विश्वकप में भारत के जीतने के प्रबल आसार हैं.