अंडर-19 विश्व कप से भारत बाहर

विराट कोहली
इमेज कैप्शन, विराट कोहली के नेतृत्व में भारत ने अंडर-19 का विश्वकप जीता था

पाकिस्तान ने शनिवार को अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट के क्वार्टर फ़ाइनल में मौजूदा चैंपियन भारत को दो विकेट से हरा दिया है.

इसके साथ ही भारत विश्वकप से बाहर हो गया है.

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 23-23 ओवरों के मैच में नौ विकेट पर 114 रन बनाए थे.

पाकिस्तान ने 22.3 ओवरों में 117 रन बनाकर यह मैच अपने नाम कर लिया और सेमीफाइनल में जगह बना ली.

बारिश के कारण खेल देर से शुरु हुआ और कुल ओवरों की संख्या घटाकर 23 कर दी गई.

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया.

पाकिस्तान का ये निर्णय जल्द ही सही साबित हो गया जब तेज़ गेंदबाज़ फ़ैयाज़ भट ने भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज़ों को पहले ही ओवर में पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.

मंदीप सिंह ने पारी संभालने की कोशिश की लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे.

23 ओवर की समाप्ति पर भारत ने 9 विकेट के नुक़सान पर 114 रन बनाए.

भारत की ओर से मंदीप सिंह ने सबसे अधिक 40 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर फ़ैयाज़ भट सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे जिन्होंने 27 रन देकर चार विकेट हासिल किया.

पाकिस्तान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और एक समय केवल 16 रन पर पाकिस्तान की तीन विकेट गिर गए थे.

लेकिन अहसन अली, रमीज़ अज़ीज़ और हम्माद आज़म ने पारी को संभाला और इस तरह एक रोचक मुक़ाबले में मैच के आख़िरी ओवर में पाकिस्तान ने भारत को दो विकेट से हरा दिया.