वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल में हार के बाद टीम इंडिया पर बरसे गावस्कर, गांगुली ने पूछा-घर के बाहर क्यों नहीं चलता बल्ला

इमेज स्रोत, Getty Images

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हराया. जीती ट्रॉफ़ी
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी-469, ट्रैविस हेड-163, मोहम्मद सिराज-4/108
भारत पहली पारी-296, अजिंक्य रहाणे-89, पैट कमिंस-3/83
ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी-270/8 (पारी घोषित), एलेक्स कैरी-66*, रवींद्र जडेजा-3/58
भारत दूसरी पारी-234 विराट कोहली-49, नाथन लॉयन-4/41
ट्रैविस हेड- मैन ऑफ़ द मैच


इमेज स्रोत, Getty Images
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली 209 रन की करारी हार के बाद भारतीय टीम को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने टीम के बल्लेबाज़ों पर सवाल उठाते हुए कहा है, "(आखिरी दिन)आपके हाथ में सात विकेट थे और आप एक सेशन भी नहीं खेल पाए."
ऑस्ट्रेलिया की ओर से जीत के लिए मिले 444 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने चौथे दिन तीन विकेट पर 164 रन बनाए थे. पांचवें दिन भारत ने 70 रन जोड़कर सात विकेट गंवा दिए. पूरी टीम लंच के पहले आउट हो गई. यानी ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दिन पहले सेशन में ही मैच को ख़त्म कर दिया.
गावस्कर ने भारतीय बल्लेबाज़ों के शॉट सलेक्शन और बल्लेबाज़ी के अंदाज़ पर सवाल उठाया.
उन्होंने कहा कि चेतेश्वर पुजारा के स्ट्राइक रेट की बात की जाती है और वो हमेशा इसी को ध्यान में रखकर खेलते दिखे. पुजारा लंबे समय से काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं.
इंग्लैंड में खेलने के उनके अनुभव को भारतीय टीम के लिए अहम माना जा रहा था लेकिन पुजारा नाकाम रहे. वो पहली पारी में 14 और दूसरी पारी में 27 रन ही बना सके.

इमेज स्रोत, Getty Images
घर के बाहर क्यों नहीं चलते दिग्गज?
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारत के टॉप ऑर्डर की नाकामी पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बीते कुछ साल में भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर भारत के टॉप ऑर्डर के चार बल्लेबाज़ों का औसत घर के बाहर 30 से कम का है.
इस पर टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, "वो सभी अनुभवी प्लेयर भी हैं. उनका जो स्टैंडर्ड है, ये (औसत) उसके मुताबिक नहीं है."
द्रविड़ ने आगे कहा कि हर टीम के बल्लेबाज़ों का औसत घर के बाहर कम हो जाता है.
गावस्कर को कोच द्रविड़ का ये बयान रास नहीं आया. उन्होंने कहा, "आप दिक्कत को कार्पेट के नीचे नहीं छुपा सकते."
गावस्कर ने कहा, "हम (दूसरी टीमों की नहीं बल्कि) भारतीय टीम की बात कर रहे हैं. बैटिंग (भारतीय टीम की) दिक्कत की वजह है. हमें इसे देखने की ज़रूरत है. (हार की) ईमानदारी के साथ आत्म समीक्षा होनी चाहिए. एक टीम हारती है, एक जीतती है लेकिन आप कैसे हारे हैं, ये अहम है."
उन्होंने कहा कि कई सवालों को देखना होगा. "आपने कैसी बल्लेबाज़ी की. क्या कैच छोड़े? क्या आपने सही टीम चुनी?"
भारतीय टीम के पहले चार बल्लेबाज़ों में से कोई भी मैच में हाफ सेंचुरी तक नहीं लगा सका. कप्तान रोहित शर्मा ने पहली पारी में 15 और दूसरी पारी में 43 रन बनाए.
विराट कोहली ने पहली पारी में 14 और दूसरी पारी में 49 रन बनाए. गिल के बल्ले से पहली पारी में 13 और दूसरी पारी में 18 रन निकले. दूसरी पारी में गिल को आउट दिए जाने का फ़ैसला विवादों में रहा.

इमेज स्रोत, Getty Images
कप्तान बल्लेबाज़ों से निराश
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी माना कि उनकी टीम के बल्लेबाज़ों ने उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाज़ी नहीं की.
रोहित ने कहा, "बैटिंग हमने अच्छी नहीं की, आज (रविवार) सुबह भी काफी लूज शॉट खेले."
भारतीय बल्लेबाज़ों में सबसे अच्छा प्रदर्शन अजिंक्य रहाणे का रहा. करीब 19 महीने बाद टेस्ट टीम में लौटे रहाणे ने पहली पारी में 89 और दूसरी पारी में 46 रन बनाए.
फ़ाइनल में भारतीय टीम के कई फ़ैसलों पर भी सवाल उठे. आर अश्विन को टीम से बाहर रखने और टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी के करने के फ़ैसले पर सवाल उठाए गए.
टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनने के फ़ैसले पर राहुल द्रविड़ ने कहा, "(मैच के पहले दिन) सुबह आए थे तो काफी घास थी, सुबह बादल घिरे हुए थे, (धूप खिलने पर) इंग्लैंड में बैटिंग आसान हो जाती है, ऑस्ट्रेलिया को तीन सौ पर रोकते तो अच्छा रहता."

इमेज स्रोत, Getty Images

10 साल से नहीं जीती आईसीसी ट्रॉफी
- भारतीय टीम ने बीते करीब 10 साल से आईसीसी की कोई ट्रॉफी नहीं जीती है.
- 2014 के ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम उपविजेता थी.
- 2015 वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सेमीफ़ाइनल में हार गई थी.
- 2016 के ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम सेमीफ़ाइनल में हार गई थी.
- 2017 की चैंपियन्स ट्रॉफी में भारतीय टीम रनर्सअप थी.
- 2019 वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सेमीफ़ाइनल में हार गई थी.
- 2021 के टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल में भारत को हार झेलनी पड़ी थी.
- 2021 के ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप में टीम पहले दौर में बाहर हो गई थी.
- 2022 के ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सेमीफ़ाइनल में हार गई थी.

इमेज स्रोत, Getty Images
क्या बोले रोहित शर्मा
इसे लेकर कप्तान रोहित शर्मा से भी सवाल पूछा गया.
उन्होंने कहा, "हर बार हम सोचते हैं कि ये मैच अहम है. आठ नौ साल से जैसे सोच रहे हैं, अब उससे अलग तरह से सोचना पड़ेगा. हम आगे कुछ अलग तरीके से करने की कोशिश करेंगे."

इमेज स्रोत, Getty Images
गिल के कैच पर विवाद
फ़ाइनल में विवाद दूसरी पारी में शुभमन गिल के कैच आउट होने को लेकर भी हुआ. स्कॉट बोलांड की गेंद पर कैमरन ग्रीन ने गिल का कैच पकड़ा. उन्हें थर्ड अंपायर ने आउट दिया. कई लोगों ने दावा किया कि ग्रीन ने कैच क्लीन तरह से नहीं पकड़ा था. थर्ड अंपायर के फ़ैसले पर रोहित शर्मा ने भी निराशा जाहिर की.
उन्होंने कहा, "थर्ड अंपायर को और देखना चाहिए था, आपके पास प्रापर और क्लीयर इन्फॉर्मेशन होनी चाहिए थी, फैसला बहुत जल्दी ले लिया गया, ये फाइनल था. ये (फैसला) निराशाजनक था."

इमेज स्रोत, Getty Images
पांचवें दिन क्या हुआ?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया और जीत के बीच विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की जोड़ी खड़ी थी.
कोहली और रहाणे ने चौथे दिन टॉप ऑर्डर के तीन विकेट गिरने के बाद 71 रन जोड़ दिए थे. भारत के सामने जीत के लिए लक्ष्य 444 रन का था लेकिन आखिरी दिन टीम को 280 रन ही बनाने थे.
पहली पारी में फॉलोआन टालने वाले रहाणे और कोहली ने चौथे दिन जिस अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की थी, टीम इंडिया के कई उत्साही समर्थक मैच बचाने की चर्चा से आगे बढ़कर जीत की अटकल तक लगाने लगे थे.
लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के पास पांचवें दिन के लिए परफेक्ट प्लान था. कप्तान पैट कमिंस और स्कॉट बोलांड ने गेंदबाज़ी की शुरुआत की.
हर गेंद पर कोहली और रहाणे का इम्तिहान लेने लगे.
दिन के सातवें ही ओवर में कोहली बोलांड की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच थमा गए. वो 49 रन बनाकर आउट हुए. चौथे दिन विराट कोहली ने नाबाद 44 रन बना लिए थे. ऐसे में पांचवें दिन उनके बल्ले से सिर्फ़ पांच रन निकले.
एक गेंद बाद बोलांड ने रवींद्र जडेजा को भी आउट कर दिया. वो खाता भी नहीं खोल पाए और इसी के साथ चमत्कार की उम्मीदें टूटने लगीं.

इमेज स्रोत, Getty Images
234 पर सिमटी पारी
रहाणे का संघर्ष जारी था. उन्होंने केएस भरत के साथ छठे विकेट के लिए 33 रन जोड़े मैच बचाना इस जोड़ी के लिए आसान नहीं था.
रहाणे 46 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने. शार्दुल ठाकुर खाता भी नहीं खोल पाए.
इसके बाद भरत भी नहीं टिके. वो 23 रन बनाकर नाथन लॉयन की गेंद पर आउट हुए. लॉयन ने मोहम्मद सिराज का विकेट लेकर भारत की दूसरी पारी 234 रन पर समेट दी.
भारत ने लगातार दूसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में हार झेली है. दो साल पहले न्यूज़ीलैंड ने फ़ाइनल में भारत को हराया था.
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












