आईपीएल 2023: अहमदाबाद में बारिश, गुजरात-चेन्नई के बीच फ़ाइनल अब सोमवार को होगा

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का फ़ाइनल मुक़ाबला रविवार को खेला जाना था लेकिन अहमदाबाद में लगातार हो रही बारिश के बाद ये फ़ैसला लिया गया है कि अब यह मैच सोमवार को होगा.

आईपीएल 2023 का यह फ़ाइनल मैच अहमदाबाद में रविवार को खेला जाना था लेकिन वहां लगातार मूसलाधार बारिश होने की वजह से टॉस भी नहीं किया जा सका.

क़रीब 9 बजे के आस पास बारिश रुकी. पूरे मैदान को सुखा दिया गया और जब अंपायर और खिलाड़ी मैदान पर मुआयना करने पहुंचे तो बारिश फिर शुरू हो गई.

फिर रात क़रीब 11 बजे ये फ़ैसला लिया गया कि यह मैच अब सोमवार को शाम 7.30 बजे खेला जाएगा.

स्टेडियम में मौजूद बड़े स्क्रीन पर यह मैसेज दिखाया गया और साथ ही यह भी बताया गया कि रविवार के टिकट ही सोमवार के लिए वैध रहेंगे.

देर से मैच होने पर क्या है नियम?

  • जो मैच शाम 7.30 बजे शुरू होना है वो अगर रात 9.35 बजे तक शुरू होता है तो इस मुक़ाबले में कोई ओवर नहीं घटाया जाएगा.
  • वहीं अगर रात 12.06 बजे तक भी यह मैच शुरू होता है तो यह 20 ओवर की जगह 5 ओवर का हो सकता है. इसके बाद सुपर ओवर डाला जा सकता है.
  • तो नियम के मुताबिक़ यह फ़ाइनल रविवार को नहीं हो सका. अब 29 मई को इसके लिए रिज़र्व दिन रखा गया है और यह मैच सोमवार को खेला जाएगा.

क्या कहते हैं नियम?

आईपीएल के नियम के मुताबिक़ इस टूर्नामेंट के लीग मैचों और प्लेऑफ़ मुक़ाबले के लिए कोई रिज़र्व दिन नहीं रखा गया था.

बारिश की वजह से ही चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच एक मैच नहीं हो सका था और दोनों टीमों को एक एक अंक बांटने पड़े थे.

हालांकि फ़ाइनल के लिए रिज़र्व दिन रखा गया है तो जब मैच रविवार को नहीं खेला गया तो उसे सोमवार को खेला जाएगा.

वहीं अगर यह मैच सोमवार को भी नहीं खेला जा सका तो इस फ़ैसला लीग मैचों में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. लिहाजा चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीम बनेगी क्योंकि उसने 14 लीग मुक़ाबले में से 10 जीते थे जबकि चेन्नई ने इतने ही मैचों में से आठ में जीत हासिल की थी.

नियम के मुताबिक़, "नियम 8 और 9 के अनुसार अगर सुपर ओवर खेलना भी संभव नहीं हुआ या बिना बाधा पूरा न हो सका तो जो टीम लीग मैचों के दौरान पॉइंट टेबल में शीर्ष पर थी उसे प्लेऑफ़ या फ़ाइनल का विजेता घोषित किया जाएगा."

यानी अगर फ़ाइनल में एक भी ओवर नहीं डाले गए तो गुजरात टाइटंस की टीम लगातार दूसरी बार यह ट्रॉफ़ी जीत जाएगी.

धोनी और हार्दिक की टीमों का प्रदर्शन

धोनी और हार्दिक की टीमों के बीच पहले क्वालिफ़ायर में मुक़ाबला हुआ था जिसे 15 रन से जीत कर चेन्नई सुपर किंग्स फ़ाइनल में पहुंची थी.

वहीं गुजरात टाइटंस ने दूसरे क्वालिफ़ायर में मुंबई इंडियंस पर 62 रन के अंतर से जीत हासिल कर फ़ाइनल में अपनी जगह बनाई.

गुजरात के लिए शुभमन गिल बल्ले से गरज रहे हैं और इस सीज़न में सबसे अधिक रन (851 रन) भी उन्हीं के नाम हैं लिहाजा ऑरेंज कैप उनके सिर सजना तय है. दूसरी तरफ़ मोहम्मद शमी (28 विकेट) और राशिद ख़ान (27 विकेट) गेंदबाज़ी में कमाल कर रहे हैं और पर्पल कैप की रेस में शीर्ष दो गेंदबाज़ हैं.

वहीं चेन्नई के लिए महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी प्लस पॉइंट बनी हुई है तो ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कॉनवे बहुत अच्छी लय में हैं. गेंदबाज़ी में रवींद्र जडेजा और तुषार देशपांडे की अगुवाई में गेंदबाज़ भी कमाल कर रहे हैं.

दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक चार मैच खेले गए हैं. इनमें से तीन में हार्दिक की टीम जीती है तो पांच दिन पहले दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला क्वालिफ़ायर धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था.

चेन्नई सुपर किंग्स चार बार की आईपीएल चैंपियन है वहीं गुजरात टाइटंस वर्तमान चैंपियन हैं. अगर गुजरात की टीम यह ट्रॉफ़ी फिर से हासिल करती है, तो वो लगातार दूसरे साल आईपीएल चैंपियन बनने वाली पहली टीम बनेगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.