मुंबई इंडियन्स की आईपीएल के 1000वें मैच में रिकॉर्ड जीत, राजस्थान के यशस्वी जायसवाल ने जीता दिल

  • आईपीएल का 1000वां मैच: राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियन्स
  • मुंबई इंडियन्स ने राजस्थान रॉयल्स को छह विकेट से हराया
  • राजस्थान रॉयल्स- 212/7 (20 ओवर), यशस्वी जायसवाल- 124 रन, अरशद ख़ान- 3/39
  • मुंबई इंडियन्स- 214/4 (19.3), सूर्यकुमार यादव-55 रन, आर अश्विन- 2/27
  • यशस्वी जायसवाल मैन ऑफ़ द मैच

आईपीएल का 1000वां मैच लंबे समय तक याद रह जाएगा.

मुंबई इंडियन्स ने 213 रन का लक्ष्य हासिल कर वानखेडे स्टेडियम में नया रिकॉर्ड बनाया और 150वीं बार टीम की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा को जन्मदिन पर जीत का तोहफा दिया.

लगातार रोमांचक बने रहे मैच के आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 17 रन बनाने थे.

टिम डेविड ने जैसन होल्डर की पहली तीन गेंद पर तीन छक्के जड़कर तीन गेंद बाकी रहते ही मुंबई को छह विकेट से जीत दिला दी. मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में पहली बार किसी टीम ने 200 रन से ज़्यादा के लक्ष्य को हासिल किया है.

लेकिन, इस मैच का 'हाई प्वाइंट' यही नहीं था. आईपीएल के 1000वें मैच के पूरे 40 ओवर कमाल का खेल देखने को मिला.

युवा यशस्वी जायसवाल ने पहले 20 ओवरों में अपने बल्ले से तहलका मचा दिया. सिर्फ़ 62 गेंदों में शानदार 124 रन बनाए. इनमें से 112 रन चौके और छक्कों से बने. इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वो मुंबई के गेंदबाज़ों पर किस कदर हावी रहे.

लेकिन, मैच यहीं ख़त्म नहीं हुआ. 213 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाज़ों ने जीत के लिए जान झोंकने का भरपूर जज्बा दिखाया और मैच को 'पैसा वसूल' बना दिया.

सूर्यकुमार यादव (55 रन) ने पुराने अंदाज़ की झलक दिखाई. टिम डेविड (नाबाद 45 रन) और तिलक वर्मा (29 रन) ने बताया कि वो आईपीएल के सबसे बड़े मैच फिनिशर के तमगे की होड़ में हैं.

राजस्थान की टीम जीत हासिल नहीं कर सकी लेकिन यशस्वी जायसवाल को मैच का सबसे बड़ा खिलाड़ी यानी मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. अपनी शतकीय पारी के जरिए उन्होंने ऑरेंज कैप भी हासिल कर ली.

मुंबई की पारी

मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 36वां जन्मदिन मना रहे कप्तान रोहित शर्मा बड़ी पारी नहीं खेल सके. वो पांच गेंद में सिर्फ़ तीन रन बना सके. रोहित शर्मा को संदीप शर्मा ने बोल्ड कर दिया.

दूसरे ओवर में पहला विकेट गिरा तब मुंबई का स्कोर था 14 रन. इसके बाद दूसरे ओपनर ईशान किशन और कैमरून ग्रीन ने दूसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े.

नवें ओवर में आर अश्विन ने ईशान किशन (28 रन) को आउट कर दिया. इसके बाद क्रीज़ पर आए सूर्यकुमार यादव. उन्होंने आते ही अश्विन की गेंद पर छक्का जमाया और अपने इरादे जाहिर कर दिए.

सूर्यकुमार यादव ने 10वें ओवर में जैसन होल्डर को लगातार तीन चौके जमाए. 10 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर था दो विकेट पर 98 रन.

आखिरी 10 ओवर में मुंबई को जीत के लिए 115 रन बनाने थे.

11वें ओवर में अश्विन ने ग्रीन (44 रन) को पवेलियन भेज दिया. ये अश्विन का ट्वेंटी-20 में 300वां विकेट था.

13वें ओवर में सूर्यकुमार यादव के निशाने पर थे कुलदीप सेन. इस ओवर में सूर्यकुमार यादव ने एक छक्का और तीन लगातार चौके जमाए. ओवर की पांचवीं गेंद पर तिलक वर्मा बीट हुए और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया लेकिन रिव्यू के बाद उन्हें नॉट आउट दिया गया. 13वें ओवर में मुंबई के बल्लेबाज़ों ने 20 रन बनाए.

अगले ओवर में मुंबई के बल्लेबाज़ों ने युजवेंद्र चहल को निशाने पर लिया और कुल 17 रन बटोरे. सूर्यकुमार यादव ने 15वें ओवर की पहली गेंद पर हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. 50 रन तक पहुंचने में उन्होंने 24 गेंद खेलीं. इसी ओवर में मुंबई ने 150 रन पूरे कर लिए.

बल्ले में है दम

मुंबई को आखिरी पांच ओवर में जीत के लिए 63 रन बनाने थे. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने 16वें ओवर में गेंद ट्रेंट बोल्ट को थमाई. उन्होंने इस ओवर में सिर्फ़ छह रन दिए और सूर्यकुमार यादव (55) का विकेट हासिल किया. शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े संदीप शर्मा ने पीछे दौड़ते हुए कमाल का कैच पकड़ा.

मुंबई को आखिरी चार ओवर में 57 रन बनाने थे. सूर्यकुमार यादव की विदाई के बाद चुनौती मुश्किल नज़र आने लगी लेकिन मुंबई के बल्लेबाज़ों ने संघर्ष जारी रखा.

तिलक वर्मा और टिम डेविड ने 17वें ओवर में होल्डर के ख़िलाफ़ 14 रन बटोरे. इस ओवर में तिलक वर्मा ने एक चौका और टिम डेविड ने एक छक्का जड़ा.

आखिरी तीन ओवर में 43 रन की ज़रूरत थी. 18वां ओवर डालने आए बोल्ट के ख़िलाफ़ तिलक वर्मा और डेविड ने 11 रन जुटाए और मुंबई को संघर्ष में बनाए रखा.

आखिरी दो ओवरों में मुंबई को 32 रन की ज़रूरत थी. 19वां ओवर डालने के लिए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने संदीप शर्मा पर भरोसा दिखाया.

टिम डेविड ने ओवर की दूसरी गेंद पर लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का लगाया. अगली गेंद वाइड थी और मुंबई को एक और रन मिल गया. ओवर की पांचवीं गेंद पर डेविड ने चौका लगाया लेकिन संदीप ने इस ओवर में 15 ही रन दिए.

मुंबई को आखिरी ओवर में 17 रन बनाने थे. टिम डेविड ने होल्डर पर लगातार तीन छक्के जमाकर मुंबई को तीन गेंद बाकी रहते जीत दिला दी.

राजस्थान की पारी

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 212 रन बनाए.

आईपीएल में अपना पहला शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल राजस्थान रॉयल्स की पारी के नायक रहे. उन्होंने सिर्फ़ 62 गेंदों में 124 रन बनाए. उनकी पारी 16 चौकों और आठ छक्कों से सजी थी. यानी जायसवाल ने 112 रन सिर्फ़ चौकों और छक्कों की मदद से बनाए.

राजस्थान के बाकी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सके लेकिन जायसवाल ने टीम को उनकी नाकामी नहीं खलने दी. उन्होंने मुंबई के हर गेंदबाज़ की ख़बर ली. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की जिस पिच पर राजस्थान के दूसरे बल्लेबाज़ संघर्ष करते दिखे, वहीं जायसवाल ने बहुत आसानी से रन जुटाए.

यशस्वी जायसवाल के बाद सबसे ज़्यादा रन ओपनर जोस बटलर ने बनाए लेकिन वो सिर्फ़ 18 रन ही बना सके.

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (14 रन), जैसन होल्डर (11 रन), शिमरॉन हेटमायर (8 रन), देवदत्त पड्डिकल (2 रन) और ध्रुव जुरेल (2 रन) बड़ी पारी नहीं खेल सके.

मुंबई की टीम ने 25 एक्सट्रा रन दिए. मुंबई की ओर से अरशद ख़ान ने 39 रन देकर तीन और पीयूष चावला ने 34 रन देकर दो विकेट लिए. जोफ्रा आर्चर और राइली मेरेडिथ ने एक विकेट लिया.

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)