आईपीएल: चेन्नई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया, जडेजा और कॉनवे का जलवा

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को शुक्रवार को खेले गए मैच में सात विकेट से हरा दिया.

चेन्नई की टीम ने 135 रनों का लक्ष्य 18.4 ओवरों में तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.

इस जीत के साथ ही चेन्नई के अब छह मैचों में चार जीत के साथ आठ अंक हो गए हैं. वो प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं.

चेन्नई के लिए ओपनिंग करने आए ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कॉनवे ने शानदार शुरुआत की. दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने 11 ओवर में 87 रन जोड़कर टीम को लक्ष्य की तरफ़ मज़बूती से अग्रसर किया.

अच्छी पारी खेल रहे ऋतुराज दुर्भाग्यशाली रहे और 35 रनों के निजी स्कोर पर रन आउट हुए.

उसके कुछ देर बाद अच्छे फॉर्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे भी 9 रन बनाकर चलते बने, रहाणे को मयंक मार्कंडे ने आउट किया.

अंबाती रायुडू भी कुछ खास नहीं कर सके और वो भी 9 रन के स्कोर पर मार्कंडे की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए.

हालांकि दूसरी तरफ़ डेवन कॉनवे टिककर बल्लेबाज़ी करते रहे. उन्होंने शानदार अर्धशतक जमाया और अंत तक 77 रन के स्कोर पर नाबाद रहे.

हैदराबाद की गेंदबाज़ी

हैदराबाद के लिए मयंक मार्कंडे ने चार ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट झटके. उनके अलावा कोई दूसरा गेंदबाज़ विकेट हासिल नहीं कर सका.

हालांकि इस मैच में वापसी करने वाले पेस बॉलर उमरान मलिक ने अपने शुरुआती दो ओवरों में कसी हुई गेंदबाज़ी की और महज़ आठ रन ही खर्च किए. उमरान के तीसरे ओवर में 10 रन खर्च हुए.

हैदराबाद के लिए सबसे मंहगे बॉलर मार्को यानसन रहे, उन्होंने अपने तीन ओवरों में 12.33 की इकोनॉमी से 37 रन खर्च किए.

जडेजा ने चलाया फिरकी का जादू

चेन्नई सुपरकिंग्स के ख़िलाफ़ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए.

टॉस हारने के बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदराबाद टीम के लिए रविंद्र जडेजा एक मुश्किल परीक्षा साबित हुए.

जडेजा ने अपने चार ओवर के स्पेल में 22 रन देकर तीन विकेट झटके.

हैदराबाद की बल्लेबाज़ी की बात करें तो उनकी शुरुआत सधी हुई रही. पावरप्ले में टीम ने 45 रन बनाए और हैरी ब्रूक के रूप में उसका एक विकेट गिरा था.

हैरी ब्रूक जब 18 रन बनाकर खेल रहे थे तब उन्हें चेन्नई के युवा गेंदबाज़ आकाश सिंह ने आउट किया.

हैदराबाद की टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने सबसे ज़्यादा 34 रन बनाए. वो अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन टाइम आउट के तुरंत बाद 9वें ओवर में वो रविंद्र जडेजा का शिकार बन गए.

जडेजा की फिरकी का जादू इसके बाद भी जारी रहा और उन्होंने टिककर खेल रहे राहुल त्रिपाठी को 21 रनों के निजी योग पर आउट कर हैदराबाद को तीसरा झटका दिया.

जडेजा का गुस्सा

जडेजा ने मयंक अग्रवाल को भी महज़ दो रन पर स्टम्प आउट कर पवेलियन वापस भेजा.

इससे ठीक पहले जडेजा से अपनी ही गेंद पर मयंक का कैच छूट गया था, दरअसल जब जडेजा कैच पकड़ने जा रहे तभी उनके बीच में नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े मार्को यानसन आ गए थे. जडेजा ने इस पर नाराज़गी भी जताई थी.

ऐसे में जब जडेजा ने कुछ ही देर बाद मयंक को आउट किया तो उन्होंने यानसन की तरफ गुस्से से भरे तेवर भी दिखाए.

वहीं महीश थीक्षणा ने हैदराबाद के कप्तान एडन मारक्रम को 12 रन पर आउट किया.

हैदराबाद की आधी टीम 95 रनों पर भी आउट हो गई.

हैदराबाद की टीम इन झटकों से उबर ही ना सकी और 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर भी उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के सटीक थ्रो पर सातवां विकेट गंवाया और महज़ 134 रन ही बना सके.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)