रिंकू सिंह का आईपीएल में यश बढ़ाने वाले गेंदबाज़ को कितना जानते हैं आप

रविवार को आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और पिछली बार की चैम्पियन टीम गुजरात टाइटंस का मुक़ाबला अब भी चर्चा का विषय बना हुआ है.

आख़िरी ओवर में रिकॉर्डतोड़ पारी खेलते हुए रिंकू सिंह ने अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को एक अविस्मरणीय जीत दिलाई. आख़िरी ओवर में कोलकाता को जीत के लिए 29 रनों की आवश्यकता थी, लेकिन कोलकाता ने 31 रन बनाए. ये आईपीएल में एक रिकॉर्ड है.

इस ओवर में रिंकू सिंह के लगातार पाँच छक्के चर्चा का विषय बने हुए हैं और क्या मौजूदा और क्या पुराने क्रिकेटर्स- सब एक सुर में रिंकू की सराहना कर रहे हैं.

रिंकू के लिए नए-नए शब्द गढ़े जा रहे हैं और रिंकू को रातों-रात एक स्टार क्रिकेटर का दर्जा मिल गया है. लेकिन इन सबके बीच हम चर्चा करने जा रहे हैं उस गेंदबाज़ की, जिसने आख़िरी ओवर किया और 31 रन दे डाले.

गुजरात टाइटंस के यश दयाल ने ये बहुचर्चित आख़िरी ओवर किया. इस मैच में हार्दिक पंड्या की जगह अफ़ग़ानिस्तान के क्रिकेटर राशिद ख़ान ने टीम की कप्तानी की.

गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाज़ी की. साईं सुदर्शन, विजय शंकर, शुभमन गिल और डेविड मिलर की पारियों की बदौलत 204 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुरुआत अच्छी नहीं की. लेकिन फिर कप्तान नीतीश राणा और वेंकटेश अय्यर की पारियों की बदौलत कोलकाता ने मैच में वापसी की.

लेकिन फिर राशिद ख़ान ने हैट्रिक ली और एक बार फिर कोलकाता की टीम बैकफ़ुट पर आ गई. लेकिन अभी तो मैच की कहानी बदलनी थी और फिर रिंकू सिंह ने वो कारनामा किया, जो इतिहास में दर्ज हो गया.

यश दयाल की कहानी

जिस गेंदबाज़ के आख़िरी ओवर में रनों की बरसात हुई, वो हैं यश दयाल. यश दयाल उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और वहीं से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.

वर्ष 1997 में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में जन्मे यश दयाल बाएँ हाथ से तेज़ गेंदबाज़ी करते हैं. यश ने प्रथम श्रेणी मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है और 17 मैचों में 58 विकेट लिए हैं.

टी-20 मैचों में भी वे 33 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच वर्ष 2018 में खेला था. यश दयाल न्यूज़ीलैंड ए के ख़िलाफ़ भारत ए टीम का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

नई गेंद से अच्छी गेंदबाज़ी के लिए चर्चित यश दयाल 2021-22 सीज़न में विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में शीर्ष 10 विकेट लेने वाले में शामिल थे.

वर्ष 2022 में आईपीएल के लिए हुए ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 3.2 करोड़ रुपए में यश दयाल को ख़रीदा था. वर्ष 2022 में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया था.

यश दयाल ने गुजरात की ओर से आईपीएल 2022 में नौ मैच खेले और 11 विकेट भी लिए. लेकिन 2023 में तीन मैच खेल चुके यश दयाल को अभी तक कोई विकेट नहीं मिला है.

उस पर कोलकाता के ख़िलाफ़ मैच में उनकी गेंदबाज़ी इतिहास में दर्ज हो चुकी है. इस मैच में यश दयाल ने चार ओवर में 69 रन दिए, जो गुजरात के लिए काफ़ी भारी पड़ा.

सोशल मीडिया पर यश और रिंकू की बातचीत हुई वायरल

कोलकाता और गुजरात के मैच से पहले रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के ख़िलाफ़ भी रिंकू सिंह ने अच्छा प्रदर्शन किया था.

उन्होंने जीत में अहम भूमिका भी निभाई थी. कोलकाता ने इस मैच में बंगलौर को 81 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी.

उस मैच में भी रिंकू सिंह ने 33 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली थी.

आरसीबी के ख़िलाफ़ मैच के बाद रिंकू ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी.

उन्होंने उस पोस्ट में लिखा था- यादगार जीत. उन सभी बेहतरीन फ़ैन्स का विशेष रूप से जिक्र, जो बड़ी संख्या में आए और हमारा समर्थन किया.

रिंकू सिंह के इस पोस्ट पर यश दयाल ने टिप्पणी की थी और लिखा था- बड़ा खिलाड़ी भाई. इस पर रिंकू सिंह का जवाब था- भाई. फिर दिल वाली इमोज़ी भी लगाई.

अब दोनों खिलाड़ियों के बीच इस बातचीत को लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. हालाँकि रविवार को हुए मैच में एक भाई ने दूसरे भाई की गेंदबाज़ी की धज्जियाँ उड़ा दी.

मैच के बाद कप्तान नीतीश राणा ने रिंकू सिंह के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए लिखा- हमें बहुत कम विश्वास था. क्योंकि पिछले साल भी रिंकू ने कुछ ऐसा ही किया था, लेकिन हम मैच नहीं जीत सके थे. जब रिंकू ने दूसरा छक्का मारा, तो हमें थोड़ा विश्वास होने लगा, क्योंकि यश दयाल उतनी अच्छी गेंदबाज़ी नहीं कर रहे थे.

इस मैच में हार के बाद यश दयाल को आख़िरी ओवर देने पर भी सवाल उठ रहे हैं.

राशिद ख़ान इस ओवर के दौरान ज़बरदस्त दबाव में दिखे और लगातार साथी खिलाड़ियों से चर्चा करते दिखे. यश दयाल के पास वे बार-बार गए और उन्हें समझाया भी. लेकिन रिंकू सिंह ने सारे समीकरण बिगाड़ कर रख दिए.

अपने फ़ैसले के बारे में राशिद ख़ान ने बताया कि यश दयाल के प्लान पर भरोसा था और ये भी बात अहम है कि वे वो करें, जिसमें वे सहज हों.

राशिद ख़ान ने रिंकू सिंह की जमकर तारीफ़ की और पूरा क्रेडिट उन्हें दिया.

लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक ट्वीट करके यश दयाल का उत्साह बढ़ाया.

यश की तस्वीर ट्वीट करते हुए केकेआर ने लिखा- दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ भी ऐसा होता है. आप चैम्पियन हैं. और जल्द ही आप मज़बूती से वापसी करेंगे.

एक ओवर में छह छक्के खाने वाले अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज़

1. डैन वान बंज बनाम हर्शेल गिब्स ( वर्ष 2007: नीदरलैंड्स और दक्षिण अफ़्रीका)

वर्ष 2007 के विश्व कप में नीदरलैंड्स के डैन वान बंज के एक ओवर में छह छक्के लगे थे. ये छक्के लगाए थे दक्षिण अफ़्रीका के हर्शेल गिब्स.

गिब्स ने इस मैच में 40 गेंदों पर 72 रन बनाए और दक्षिण अफ़्रीका ने नीदरलैंड्स को 221 रनों के विशाल अंतर से मात दी थी.

2. स्टुअर्ट ब्रॉड बनाम युवराज सिंह ( वर्ष 2007: भारत और इंग्लैंड)

इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड बेहतरीन गेंदबाज़ों में शुमार हैं. लेकिन पहले टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान उनके एक ओवर में लगे छह छक्के आज भी उनकी नींद उड़ाते होंगे.

भारत के ख़िलाफ़ इस मैच में युवराज सिंह ने धमाकेदार पारी खेली.

उन्होंने ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगाए और भारत ने आख़िरकार ये मैच 18 रनों से जीता.

3. अकिला धनंजय बनाम पोलार्ड ( वर्ष 2021: वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका)

एंटिगा में वर्ष 2021 में पोलार्ड ने ऐसी बल्लेबाज़ी की, जो आज भी क्रिकेट प्रेमियों को याद होगी.

धनंजय शानदार गेंदबाज़ी कर रहे थे और उन्होंने तीन विकेट भी लिए थे.

लेकिन पोलार्ड ने एक ओवर में उनकी धज्जियाँ उड़ा दी.

हालाँकि पोलार्ड 11 गेंदों पर 38 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन उन्होंने अपनी टीम को चार विकेट से जीत ज़रूर दिला दी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)