ऑस्ट्रेलिया के सामने मुसीबत का पहाड़, इंदौर टेस्ट में भारत को कैसे रोकेंगे

इमेज स्रोत, ANI
- Author, चंद्रशेखर लूथरा
- पदनाम, वरिष्ठ खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पहले दो टेस्ट मैचों में पूरा दबदबा दिखाया और दोनों ही मैचों को सिर्फ़ तीन दिन में जीत लिया. इसके साथ भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफ़ी 2023 पर कब्ज़ा बनाए रखा.
दूसरा टेस्ट ख़त्म होने के बाद से ऑस्ट्रेलिया को कई झटके लगे हैं. दिल्ली टेस्ट में ओपनर डेविड वॉर्नर को दाईं कुहनी में हेयरलाइन फ्रेक्चर हुआ और वो पूरी सिरीज़ से हट गए. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस अपनी बीमार मां की देखभाल के वापस चले गए हैं.
अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड चोट से परेशान हैं. टीम को स्पिन में विकल्प देने वाले एश्टन एगर घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं.
अच्छी ख़बर ये है कि चोट से परेशान रहे स्टार खिलाड़ी मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन ने इंदौर में टीम में वापसी का एलान किया है. इससे ऑस्ट्रेलिया के खोए मनोबल को ताक़त मिल सकती है.
वॉर्नर की चोट की वजह से ट्रैविड हेड उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं जैसा कि उन्होंने दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में किया था. बतौर टेस्ट ओपनर अपनी पहली पारी में उन्होंने 46 गेंदों में 43 रन बनाए. उसके बाद वो रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर आउट हो गए.
29 साल के हेड वनडे ओपनर के तौर पर कामयाब रहे हैं. 18 पारियों में उन्होंने 51.28 की औसत से रन बनाए हैं. इनमें उन्होंने छह बार पचास से ज़्यादा रन की पारी खेली हैं और तीन शतक जमाए हैं.
दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से दहाई अंक में पहुंचने वाले दूसरे बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन थे. वो एक बार फिर तीसरे नंबर पर खेलेंगे और कामचलाऊ कप्तान स्टीव स्मिथ चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे.
ये माना जा रहा है कि दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में 196 गेंद में नाबाद 72 रन बनाने वाले पीटर हैंड्सकॉम्ब पांचवें नंबर पर खेलेंगे. ग्रीन छठे और विकेटकीपर एलेक्स कैरी सातवें नंबर पर खेलेंगे.
ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली की धीमी और घूमती पिच पर तीन स्पिनरों - नेथन लॉयन, टॉडी मर्फी और मैथ्यू कुनमन को शामिल कर लगभग हर किसी को चौंका दिया था. इंदौर में भी वो यही कॉम्बिनेशन आजमा सकते हैं. स्टार्क कमिंस की जगह लेंगे. ग्रीन दूसरे पेसर होंगे.

इमेज स्रोत, ANI
राहुल बनाम गिल
भारत ने चार मैचों की सिरीज़ में 2-0 की बढ़त बनाई हुई है लेकिन टीम के सामने एक बड़ी समस्या है.
30 साल के केएल राहुल टीम मैनेजमेंट का सिरदर्द बढ़ा रहे हैं. बीते कई मैचों से वो लगातार छोटे स्कोरों पर आउट होते रहे हैं.
आंकड़ों पर गौर करें तो राहुल ने बीती 12 पारियों में सिर्फ़ एक बार 25 से ज़्यादा रन बनाए हैं. इसके बाद से फॉर्म में चल रहे 23 साल के शुभमन गिल को टीम में शामिल किए जाने को लेकर बहस शुरु हो गई है.
गिल ने पिछली सात वनडे पारियों में चार शतक जमाए हैं. इनमें न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ हैदराबाद में खेली गई 208 रन की पारी शामिल है.
गिल ने 13 टेस्ट मैचों में 32 की औसत से 736 रन बनाए हैं. वो एक शतक और चार बार पचास से ज़्यादा रन की पारियां खेल चुके हैं.
राहुल और गिल के बीच चुनाव के सवाल के अलावा भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ियों की जगह पक्की सी है.
जानकार एक बार फिर भारतीय टीम को फेवरिट बता रहे हैं. मेहमान टीम के खिलाड़ी अश्विन और रवींद्र जडेजा की काट नहीं खोज पाए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पारी को बार बार ढहा दिया है.

इमेज स्रोत, ANI
कप्तान रोहित शर्मा दोनों टेस्ट मैच में 183 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे हैं. लेकिन रनों के मामले में दूसरे नंबर पर दिलचस्प नाम है. और ये नाम है बाएं हाथ के ऑल-राउंडर अक्षर पटेल का. उन्होंने पहले दो टेस्ट में 158 रन बनाए हैं.
पूर्व कप्तान विराट कोहली टीम को मिली इस कामयाबी में अपना अधिक योगदान नहीं दे पाए हैं. रवींद्र जडेजा ने भी अब तक सीरिज़ में महज़ 96 रन ही बनाए हैं.
लेकिन उन्होंने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए 17 विकेट झटके हैं. रविचंद्रन अश्विन की 14 विकेटों के साथ ये फिरकी जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों पर भारी साबित हुई है.
अक्षर पटेल ऑल राउंडर पर उन्हें अब तक के दोनों टेस्ट मैचों में बॉल से हुनर दिखाने के अवसर कम ही मिले हैं. उधर तेज़ गेंदबाज़ों में मोहम्मद शमी ने सात विकेट लेकर सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है.
अनुमान के मुताबिक इंदौर की पिच भी नागपुर और दिल्ली की ही तरह दिख रही है. तो एक बार फिर दवाब ऑस्ट्रेलिया पर ही होगा क्योंकि उन्हें भारतीय स्पिन अटैक के सामने मैदान पर टिके रहना है.
और जडेजा के विरुद्ध स्वीप शॉट खेलने से ख़ुद को रोकना है. दिल्ली टेस्ट में इस स्वीप शॉट के कारण छह ऑस्ट्रेलिआई बल्लेबाज़ों को पैवेलियन लौटना पड़ा था.
अब तक भारतीय गेंदबाज़ों के सामने ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग विफल ही रही है.
दूसरे टेस्ट मैच में सर्वाधिक 81 रन उस्मान ख़्वाजा ने बनाए थे. इसके अलावा पीटर हैंडकॉम्ब ने अर्धशतक लगाया था. बाक़ी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ तो 50 के आंकड़े को पार नहीं पहुँच पाए.
गेंदबाज़ी में भी ऑस्ट्रेलाई कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाया है. पहले टेस्ट में टॉड मर्फ़ी ने 124 रन देकर सात विकेट लिए थे तो दूसरे टेस्ट में नैथन लयॉन ने पांच विकेट लिए. इसके अलावा मैथ्यू कुहेनमैन ने अपने डेब्यू मैच में दो विकेट लिए हैं.

इमेज स्रोत, ANI
इंदौर में हुए पिछला टेस्ट मैच
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में अंतिम टेस्ट मैच साल 2019 में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ हुआ था. इसे भारत ने एक पारी और 130 रनों से जीता था.
मोमिनुल हक़ की अगुवाई वाली बांग्लादेश की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ़ 153 रन ही बनाए थे.
मुशफ़िकुर रहीम 43 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे थे. लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों के सामने बांग्लादेशी पारी लड़खड़ा गई थी.
इसके बाद खेलने आई भारतीय टीम ने छह विकेट खोकर 493 रन बनाकर अपनी पारी की घोषणा कर दी थी. भारत के लिए मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक लगाया था.
दूसरी पारी में बांग्लादेश ने पहले के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन तो ज़रूर किया लेकिन इस बार भी टीम 213 पर सिमट गई.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












