महिला टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया जीता, लेकिन चैंपियन की तरह खेलीं ये महिलाएं

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, अभिजीत श्रीवास्तव
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार महिला टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है. केपटाउन के न्यूलैंड में खेले गए फ़ाइनल में उसने मेज़बान दक्षिण अफ़्रीका को 19 रनों से हरा कर यह ट्रॉफ़ी छठी बार अपने नाम की.
इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरू से लेकर फ़ाइनल तक सभी छह मैच जीती और चैंपियन बनी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
बेशक बग़ैर एक भी मैच हारे वो चैंपियन बनी, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में खेले गए उसके मुक़ाबलों पर नज़र दौड़ाएं तो स्पष्ट रूप से ये दिखता है कि इस दौरान एक ऐसा मौक़ा भी आया जब कंगारुओं को नॉक आउट का डर सता रहा था.
वो मौक़ा था भारत के ख़िलाफ़ सेमीफ़ाइनल का और भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर तब पिच पर डटी थीं.
हालांकि हमरनप्रीत दुर्भाग्यपूर्ण तरीक़े से रन आउट हो गईं, उसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया आसानी से मैच नहीं जीता बल्कि अंतिम ओवर में बमुश्किल पांच रनों के अंतर ने ही उसे राहत की सांस दिलाई.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2

शुरू से ही चैंपिंयन की तरह खेली टीम इंडिया
- पहला मैचः पाकिस्तान (146 रन) को 6 गेंद बाकी रहते 7 विकेट से हराया.
- दूसरा मैचः वेस्ट इंडीज़ (118 रन) को 11 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हराया.
- तीसरा मैचः इंग्लैंड से महज़ 11 रन से हारे (बाद में इंग्लैंड को सेमीफ़ाइनल में दक्षिण अफ़्रीका ने हराया).
- आयरलैंड से बारिश से बाधित मैच जीते.
- सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 172 तो टीम इंडिया ने 167 रन बनाए. कंगारू टीम बमुश्किल हार के मुहाने से लौटते हुए मात्र 5 रन से जीती.


इमेज स्रोत, Getty Images
जब नॉकआउट का मंडरा रहा था ख़तरा
सेमीफ़ाइनल के इस आंकड़े को इस लिहाज़ से भी देखने की ज़रूरत है कि दोनों टीमों ने कुल 339 रन बनाए जो इस टूर्नामेंट के किसी भी मैच में दोनों टीमों के बनाए कुल रन के योग से अधिक है.
इसकी तुलना ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अन्य टीमों के मुक़ाबले से करें तो फ़ाइनल में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ यह योग 293 रन का रहा जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 19 रन से जीता.
एक नज़र ऑस्ट्रेलिया के ग्रुप मैचों के नतीजों पर डालें तो उसने बांग्लादेश को 8 विकेट तो श्रीलंका को 10 विकेट से हराया. वहीं दक्षिण अफ़्रीकी टीम 21 गेंद रहते 6 विकेट से हार गई तो न्यूज़ीलैंड को ऑस्ट्रेलिया ने 97 रन से हराया.
इससे ये ज़ाहिर है कि अकेली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कीं, वो भी सेमीफ़ाइनल के उस मुक़ाबले में जिसे हारने पर एक टीम का नॉकआउट होना तय था.
यानी कंगारू टीम भले ही चैंपियन बन गई है, लेकिन उसे ये अच्छी तरह पता है कि भारतीय टीम के साथ हुआ मैच ही वो एकमात्र मुक़ाबला है जहां उस पर हार का ख़तरा मंडरा रहा था. यहां ये भी बता दें कि भारत ही वो एकमात्र टीम है जिससे पिछले साल एक मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम हारी थी.
लेकिन ऑस्ट्रेलिया से सेमीफ़ाइनल हारने पर पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी ने भारतीय महिला टीम की आलोचना भी की है.
ये भी पढ़ें:-

अब शुरू हो रहा है WIPL, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों से ये सीख सकेंगी
टी20 वर्ल्ड कप तो ख़त्म हो गया, लेकिन अब महिला इंडियन प्रीमियर लीग (डब्ल्यूआईपीएल) शुरू होने जा रहा है. जहां ऑस्ट्रेलिया की विश्व विजेता टीम की ये महिला क्रिकेटर कहीं साथ तो कहीं आमने-सामने होंगी.
यानी (घरेलू समेत सभी) भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए ये एक बेहतरीन मौक़ा होगा जब वे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स को क़रीब से देख कर उनकी तरह ही प्रोफ़ेशनल बनने की कोशिश कर सकेंगी. इसमें फ़िटनेस भी अहम होगी, जैसा कि भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान का कहना है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप जीत की दो हैट्रिक बना चुकी है तो इसके पीछे जहां बैटिंग, बॉलिंग और फ़ील्डिंग तीनों ही क्षेत्रों में उनकी मज़बूती है, वहीं इसमें बड़ी भूमिका उनके खिलाड़ियों की फ़िटनेस की भी है.
यह सभी जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया न केवल महिला और पुरुष क्रिकेट में बल्कि कई अन्य खेलों में भी अन्य टीमों की अपेक्षा कहीं अधिक सशक्त है.
2020, 2022 में ऑस्ट्रेलिया के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के दौरान टीम के फ़िज़िकल परफ़ॉर्मेंस कोच नोएल मैकार्थी अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस से एक बातचीत में कहते हैं, "ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम ने खेलने के लिए बहुत ऊंचे स्तर के फ़िज़िकल परफ़ॉर्मेंस के मानदंड से कोई समझौता नहीं किया जाता है."
तो महिला इंडियन प्रीमियर लीग में ऐश गार्डनर, बेथ मूनी, एलिस पेरी जैसी क्रिकेटरों से सीखने के लिए बहुत कुछ है.
ये भी पढ़ें:-

इमेज स्रोत, Getty Images
टी20 वर्ल्ड कप 2023 की ये चैंपियन महिला क्रिकेटर्स
अब बात करतें हैं उन क्रिकेटर्स की जिन्होंने महिला टी20 वर्ल्ड कप में अपनी ऐसी छाप छोड़ दी है कि आने वाले दिनों में महिला इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान भी उनके प्रदर्शन पर नज़रें होगीं, चर्चा होगी और टीम की जीत का दारोमदार भी उन पर होगा.

इमेज स्रोत, Getty Images
ऐश गार्डनरः ये ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टी20 वर्ल्ड कप में 10 विकेट और 189 रन के साथ 'प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट' बनीं.
एक मैच में तो इन्होंने 12 रन देकर पांच विकेट लिए और यह टूर्नामेंट का सबसे अच्छा बॉलिंग फ़िगर रहा.
ऐश गार्डनर महिला आईपीएल में सबसे महंगी विदेशी क्रिकेटर हैं. गुजरात जायंट्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है. इसी टीम में भारतीय टीम में शामिल स्नेह राणा भी हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
बेथ मूनीः इनकी ख़ासियत फ़ाइनल मैच में धमाल मचाना है.
ये महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 और 2020 के फ़ाइनल की टॉप स्कोरर रही हैं. तो 2018 और 2019 में वीमेन बिग बैश लीग के फ़ाइनल में अपनी टीम ब्रिसबेन हीट को जीत दिलाने में प्लेयर ऑफ़ द मैच रही थीं.
2020 के टी20 वर्ल्ड कप में वे प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट भी थीं.
अब तक छह बार अंतरराष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट के फ़ाइनल में खेल चुकी मूनी के नाम चार अर्धशतक समेत 99.33 की औसत से 298 रन हैं.
डब्ल्यूआईपीएल में बेथ मूनी भी ऐश गार्डनर के साथ गुजरात जायंट्स के लिए खेलती नज़र आएंगी.

इमेज स्रोत, Getty Images
स्मृति मंधानाः टी20 वर्ल्ड कप में एक मैच में पाकिस्तान की अली सिद्दीकी (102 रन) के सर्वाधिक स्कोर के बाद स्मृति मंधाना का 87 रन दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा.
स्मृति मंधाना टी20 क्रिकेट में 2800 से अधिक रन बना चुकी हैं.
महिला आईपीएल में वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नेतृत्व कर रही हैं और महिला आईपीएल के पहले संस्करण की सबसे महंगी महिला क्रिकेटर भी हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
एलिसा हिलीः वर्ल्ड कप में खेले गए अपने पांच मैचों में हिली ने 189 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ये ओपनर महिला इंडियन प्रीमियर लीग में यूपी वारियर्स के लिए खेलती नज़र आएंगी.

इमेज स्रोत, Getty Images
शबनम इस्माइलः 127 किलोमीटर से अधिक की रफ़्तार से गेंद डालने वाली इकलौती महिला क्रिकेटर हैं.
ये महिला टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक (43) विकेट लेने वाली गेंदबाज़ भी हैं. इस दक्षिण अफ़्रीकी बॉलर की ख़ूबी इनकी तेज़ गेंदें और सटीक लाइन व लेंथ है.
इस टी20 वर्ल्ड कप में इन्होंने 8 विकेट लिए हैं और इनके तीन ओवर मेडेन भी रहे. सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड हो या फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया, इनकी गेंदों पर रन बनाने में परेशानी साफ़ दिखी.
एलिसा हिली के साथ ये भी यूपी वारियर्स के लिए खेलेंगी.

इमेज स्रोत, Getty Images
सोफ़ी इक्लेस्टोनः बाएं हाथ की ये गेंदबाज़ अपने स्पिन से पूरे टूर्नामेंट में बल्लेबाज़ों को छकाती रहीं और सर्वाधिक 11 विकेट लिए. इंग्लैंड की सोफ़ी डब्ल्यूआईपीएल में यूपी वारियर्स के लिए खेलेंगी. भारत की टर्न लेती पिचों पर उनकी स्पिन गेंदबाज़ी देखना दिलचस्प होगा.
हरमनप्रीत कौरः वर्ल्ड कप में अगर भारत सेमीफ़ाइनल में जीत के मुहाने पर पहुंचा तो उसका कारण हरमनप्रीत की विस्फोटक बल्लेबाज़ी ही थी. भारतीय कप्तान हमरनप्रीत टी20 क्रिकेट में तीन हज़ार से अधिक रन बना चुकी हैं. अब हरमनप्रीत महिला इंडियन प्रीमियर लीग में यूपी वारियर्स के लिए कैसी बैटिंग करती हैं ये जल्द ही दिखेगा.

इमेज स्रोत, Getty Images
रेणुका सिंह ठाकुरः महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारत की ओर से गेंदबाज़ी में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली गेंदबाज़ बनीं. इन्होंने सात विकेट लिए जिसमें एक मैच में 15 रन देकर पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है.

इमेज स्रोत, Getty Images
दीप्ति शर्माः दीप्ति शर्मा टी20 क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाली एकमात्र भारतीय क्रिकेटर हैं. 25 वर्षीय दीप्ति एक ऑलराउंडर हैं जो बाएं हाथ से बल्लेबाज़ी और दाएं हाथ से ऑफ़ ब्रेक गेंदें डालती हैं. इनके नाम अंतरराष्ट्रीय महिला वनडे क्रिकेट में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर (188 रन) का भारतीय रिकॉर्ड भी है जो इन्होंने आयरलैंड के ख़िलाफ़ 2017 में बनाया था.

इमेज स्रोत, Getty Images
नैट सिवर बर्न्टः इंग्लैंड की उप-कप्तान नैट सिवर बर्न्ट ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 81 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए कई रिकॉर्ड बनाए. यह इस टूर्नामेंट का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर था. उस मैच में इंग्लैंड ने 213 रन बनाए जो इस टूर्नामेंट में किसी भी टीम के सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड था.
इतना ही नहीं पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड ने 114 रन से हराया जो इस टूर्नामेंट में रन के अंतर से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड था. नैट सिवर बर्न्ट इस वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ़्रीका की ओपनर लॉरा वुलवर्ट (230 रन) के बाद दूसरी सबसे अधिक रन बनाने वाली बैटर बनीं. उन्होंने पांच मैचों में 216 रन बनाए.
वहीं बैटिंग औसत (72.00) के मामले में वे दूसरे किसी भी बल्लेबाज़ से कहीं आगे रहीं. 100 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों के बीच उनका स्ट्राइक रेट (141.17) भी अव्वल रहा. नैट सिवर महिला आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगी.
इनके अलावा भी महिला क्रिकेटर्स हैं जिनके खेल पर नज़र रहेगी और ये फ़ेहरिस्त लंबी है. जैसे- भारत की ऋचा घोष, शेफ़ाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स आदि.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















