You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
नोवाक जोकोविच के पिता क्यों हैं चर्चा में और यूक्रेन क्यों चाहता है उन पर प्रतिबंध
टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच के पिता सरजान जोकोविच रूसी प्रशंसकों को लेकर चर्चा में हैं.
सर्बिया के नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन खेल रहे हैं. वो फ़ाइनल में हैं और दसवीं बार ख़िताब जीतने पर उनकी नज़र है लेकिन इस टूर्नामेंट को लेकर उनके पिता सरजान जोकोविच विवादों में आ गए हैं.
बुधवार को टूर्नामेंट के दौरान नोवाक जोकोविच के पिता सरजान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के समर्थकों के साथ नज़र आए. इसके बाद उनके पिता की आलोचना हो रही थी कि वो यूक्रेन में चल रहे युद्ध का समर्थन कर रहे हैं.
इस विवाद के बाद नोवाक जोकोविच को सफ़ाई देनी पड़ी है. दूसरी ओर सेमीफ़ाइनल के मैच के दौरान उनके पिता सरजान जोकोविच मौजूद नहीं थे.
उनके पिता ने किसी भी विवाद से बचने के लिए घर पर बैठकर ही सेमीफ़ाइनल मैच देखा.
सेमीफ़ाइनल में नोवाक जोकोविच ने अमेरिका के टॉमी पॉल के ख़िलाफ़ 7-5, 6-1, 6-2 से जीत दर्ज की.
नोवाक जोकोविच ने क्या दी सफ़ाई
प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान पिता सरजान की तस्वीर के बारे में पूछे जाने पर नोवाक जोकोविच ने कहा कि पिता से जुड़े विवाद का सामना करना 'सुखद नहीं' है.
जोकोविच ने कहा, "उनका (मेरे पिता) किसी भी तरह के युद्ध की पहल का समर्थन करने का कोई मक़सद नहीं था."
उन्होंने आगे कहा, "जो हुआ उसकी गलत व्याख्या दुर्भाग्यपूर्ण है."
क्वार्टर फ़ाइनल में रूस के आंद्रे रुबलेव के ख़िलाफ़ नोवाक जोकोविच की जीत के बाद उनके पिता पुतिन की तस्वीर लगा झंडा थामे समर्थकों के साथ नज़र आए थे.
इस तस्वीर में जिस शख़्स ने झंडा थामा हुआ था उसकी टी-शर्ट पर 'Z' अक्षर लिखा हुआ था, इस अक्षर को यूक्रेन पर राष्ट्रपति पुतिन के हमले का समर्थन माना जाता है.
पॉल के ख़िलाफ़ जीत के बाद पत्रकारों से बात करते हुए इस घटना पर नोवाक जोकोविच ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वो अपने 'पिता से बिलकुल भी नाराज़ नहीं हो सकते हैं.'
जोकोविच ने कहा कि उनके पिता रोड लेवर अरीना के बाहर से गुज़र रहे थे जब वो वहां इकट्ठा हुए फ़ैन्स के पास से गुज़र रहे थे तब रूसी फ़ैन्स ने उनका 'ग़लत तरीक़े से इस्तेमाल किया.'
उन्होंने कहा, "वहां पर बहुत सारे सर्बियाई झंडे थे. उन्होंने उस झंडे को भी वही समझा. उन्होंने सोचा कि वो सर्बिया के किसी शख़्स के साथ फ़ोटो ले रहे हैं. बस इतना ही था और वो वहां से चले गए."
जोकोविच के पिता ने दी सफ़ाई
जोकोविच के पिता सरजान ने शुक्रवार को एक बयान जारी करके इस घटना पर सफ़ाई भी दी.
अपने बयान में उन्होंने कहा कि वो मेलबर्न में अपने बेटे का समर्थन करने के लिए गए थे और उनका इरादा 'कोई दिक़्क़त खड़ी करना या सुर्ख़ियां बनाना नहीं था.'
उन्होंने कहा, "मेरा परिवार युद्ध के डर से गुज़र रहा है और हमारी इच्छा सिर्फ़ शांति की है."
जोकोविच के पिता की सफ़ाई से पहले ही इस पर विवाद शुरू हो गया था.
समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़, ऑस्ट्रेलिया में यूक्रेन के राजदूत वासिल माइरोशनिचेंको ने जोकोविच के पिता का विरोध करते हुए कहा था कि ऑस्ट्रेलियन ओपन में 'उनकी मान्यता समाप्त कर देनी चाहिए.'
रूस समर्थक प्रदर्शनों के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज़ ने भी बयान दिया है.
शुक्रवार को उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, "मैं इस मौक़े पर कहना चाहूंगा कि ऑस्ट्रेलिया यूक्रेन के लोगों के साथ खड़ा है. यह ऑस्ट्रेलिया का स्टैंड है और अंतरराष्ट्रीय क़ानून के शासन के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्पष्ट समर्थन है."
"हम यूक्रेन पर रूसी हमले का किसी भी तरह का समर्थन नहीं करना चाहते हैं."
टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में कहा है कि वो शांति की अपील के साथ खड़ा है और युद्ध ख़त्म करने और यूक्रेन में हिंसक संघर्ष ख़त्म करने के समर्थन में है.
रूस और बेलारूस के झंडों पर प्रतिबंध
ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दिन यूक्रेन की केटरीना बेंडल और रूस की केमिला राखिमोवा के मैच के दौरान रूसी झंडा फहराने के बाद रूसी और बेलारूसी झंडों और प्रतीकों को ऑस्ट्रेलियन ओपन में प्रतिबंधित कर दिया गया था.
हालांकि इसके बावजूद बुधवार को मेलबर्न पार्क में पुतिन के चेहरे वाले रूसी झंडे नज़र आए थे.
झंडे लहराने के बाद पुलिस ने चार दर्शकों से पूछताछ की थी. इसके अलावा सुरक्षाकर्मियों को कथित तौर पर धमकी भी दी गई थी.
नोवाक जोकोविच से जुड़ा विवाद
पिता के अलावा ऑस्ट्रेलियन ओपन को लेकर नोवाक जोकोविच भी विवादों में रहे हैं. बीते साल कोरोना वायरस वैक्सीनेशन न कराने को लेकर उन्हें टूर्नामेंट में भाग नहीं लेने दिया गया था और डिपोर्ट किया गया था जबकि वो डिफ़ेंडिंग चैंपियन थे.
इस घटना को लेकर जोकोविच ने कहा है, 'मुझे यह देखकर बिलकुल भी अच्छा नहीं लगा.'
रविवार को जोकोविच का मुक़ाबला ग्रीस के स्टेफ़ानॉस सिटसिपास से होगा अगर वो यह मैच जीत जाते हैं तो वो किसी पुरुष द्वारा 22 ग्रैंडस्लेम जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.
पिछले साल की घटना पर नोवाक जोकोविच ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया में बीते साल जिस स्थिति से मुझे गुज़रना पड़ा, बिलकुल इससे गुज़रना मेरे लिए सुखद नहीं था. यह ऐसा कुछ नहीं है जो मुझे चाहिए था."
"मुझे उम्मीद है कि लोग इसे भूल जाएंगे और हमें टेनिस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए."
ऑस्ट्रेलियन ओपन से नोवाक जोकोविच को बाहर करने का उनके पिता ने कड़ा विरोध किया था.
उन्होंने अपने बेटे की तुलना 'ईसा मसीह' तक से कर दी थी.
उन्होंने कहा था, 'ईसा मसीह को सूली पर लटकाया गया और उनके साथ सब कुछ किया गया लेकिन वो आज भी ज़िंदा हैं और अब नोवाक को सूली पर चढ़ाया जा रहा है, वे अब सबकुछ उसके साथ कर रहे हैं.'
ये भी पढ़ें..
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)