You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
रोजर फ़ेडरर आख़िरी मैच में फूट-फूटकर रोए, नडाल भी ख़ुद को नहीं रोक पाए
- Author, जोनथन जुरेको
- पदनाम, बीबीसी स्पोर्ट
ख़ास बातें
- 20 बार के ग्रैंडस्लेम चैंपियन रोजर फ़ेडरर ने टेनिस की दुनिया को अलविदा कहा. शुक्रवार की रात लेवर कप में अपना आख़िरी प्रोफ़ेशन मैच खेला.
- लेवर कप के डबल्स मुक़ाबले में रोजर फ़ेडरर और रफ़ाएल नडाल की जोड़ी कोर्ट पर अमेरिकी जोड़ी जैक सॉक और फ़्रांसेस टाइफ़ो के ख़िलाफ़ उतरी.
- कड़े मुक़ाबले में 4-6 7-6 (7-2) 11-9 से फ़ेडरर और नडाल की जोड़ी हार गई.
- 25 साल लंबे प्रोफ़ेशनल करियर में यह रोजर फ़ेडरर का सिंगल्स और डबल्स मिलाकर का कुल 1750वां मैच था.
- मैच ख़त्म होने के बाद कोर्ट पर बोलते हुए फ़ेडरर बेहद भावुक हो गए. वो बोलते हुए फूट-फूट कर रोए. उनके साथ उनके साथी खिलाड़ी और परिजन भी ग़मगीन दिखे.
टेनिस के महानतम खिलाड़ियों में शुमार हो चुके स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर ने शुक्रवार की रात नम आंखों से प्रोफ़ेशनल टेनिस को अलविदा कह दिया.
ये विदाई मैच इस लिहाज़ से भी ख़ासा अहम थी क्योंकि लेवर कप के इस मैच में उनके साथी खिलाड़ी उनके लंबे समय तक प्रतिद्वंद्वी रहे रफ़ाएल नडाल थे.
प्रोफ़ेशनल करियर से रिटायरमेंट के बाद जब वो कोर्ट से निकल रहे थे तो 41 साल के खिलाड़ी के लिए लोगों ने खड़े होकर लंबे समय तक तालियां बजाईं.
टेनिस के इतिहास में बेस्ट खिलाड़ियों में शुमार फ़ेडरर ने 20 ग्रैंडस्लेम ख़िताब अपने नाम किए थे.
मैच के बाद अपने विदाई भाषण में फ़ेडरर ने कहा, "यह बहुत शानदार दिन था. मैं बहुत ख़ुश हूँ, दुखी नहीं हूँ. यहाँ आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. मैं ख़ुश हूँ कि मैं यहाँ तक पहुँचा."
लंदन के ओटू एरिना में हुए इस मैच के दौरान हज़ारों प्रशंसक इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए मौजूद थे. फ़ेडरर ने जब नडाल और अपने साथी खिलाड़ियों को गले लगाया तो वो रो पड़े.
यहीं नहीं नडाल भी अपने आंसुओं पर नियंत्रण रख सके. 36 साल के स्पैनिश खिलाड़ी उनके साथ ही बैठे थे जब ब्रिटिश गायिका एली गूल्डिंग ने गाना शुरू किया.
पुरुष वर्ग में लंबे समय तक एक-दूसरे के प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी रहे फ़ेडरर और नडाल लेवर कप में यूरोप की ओर से मिलकर खेल रहे थे. दोनों का सालाना टीम इवेंट में मुक़ाबला अमेरिकी जोड़ी जैक सॉक और फ़्रांसेस टाइफ़ो से था.
पूरे सालभर कोर्ट से दूर रहने के बाद फ़ेडरर ने सॉक और टाइफ़ो के सामने शानदार खेल दिखाया लेकिन फ़ेडरर और नडाल की जोड़ी 4-6 7-6 (7-2) 11-9 से हार गई.
इस मैच में फ़ेडरर और नडाल की जोड़ी को 'फ़ेडाल' का नाम दिया गया था और यह जोड़ी लगभग मैच जीतने ही वाली थी. इसी हार के बाद फ़ेडरर का 25 साल लंबा प्रोफ़ेशनल करियर समाप्त हो गया. यह उनका सिंगल्स और डबल्स का कुल 1750वां मैच था.
कोर्ट पर ही अपने भाषण के दौरान वो बोलते हुए अपने आंसुओं पर नियंत्रण नहीं रख पाए. उन्होंने कहा, "यह एक शानदार यात्रा रही. मैं यह एक बार फिर से करना चाहूँगा."
लगातार ढलान पर जा रहा था करियर
रोजर फ़ेडरर का टेनिस करियर लगातार ढलान पर जा रहा था बीते दो सालों के दौरान वो घुटने की सर्जरी से जूझ रहे थे और इस समस्या से उबरने के लिए उन्हें तीन ऑपरेशन और कराने थे.
बीते साल विंबलडन के क्वॉर्टर फ़ाइनल में पोलैंड के हूबर्त हॉरकक्ज़ से हारने के बाद उन्होंने कोई भी प्रतियोगी मैच नहीं खेला था.
2020 की शुरुआत से लेकर अब तक 11 ग्रैंडस्लेम प्रतियोगिताओं के दौरान सिर्फ़ वो तीन में खेल पाए. ऐसी उम्मीद थी कि इस जुलाई में वो बड़ी प्रतियोगिताओं में वापसी कर पाने में सफल होंगे.
लेकिन एक स्कैन के बाद वो बुरी ख़बर आई. फ़ेडरर ने बीते सप्ताह घोषणा कर दी थी कि वो रिटायरमेंट लेंगे क्योंकि उनके 'शरीर के संदेश ने हाल में स्पष्ट कर दिया है.'
फ़ेडरर अपने अंतिम मैच पर एक पार्टी देने को लेकर भी बात कर रहे थे. उन्होंने कहा था कि वो इस मौक़े का जश्न मनाना चाहते थे न कि इसे आख़िरी की तरह देखना चाहते थे.
उनकी इच्छा के अनुरूप 17,500 लोगों की क्षमता वाले स्टेडियम में ऐसा जश्न का माहौल देखा भी गया.
उनकी पत्नी मिर्का, चार बच्चे, उनके परिजन रॉबर्ड और लाइनेट यह मैच देख रहे थे. फ़ेडरर के हर मूव पर तालियां बज रही थीं क्योंकि उनको आख़िरी बार किसी प्रोफ़ेशनल टेनिस मैच में खेलते देखा जा रहा था.
मैच के बाद विदाई भाषण के बाद जब ग़मगीन माहौल ख़त्म हुआ तो उनका परिवार भी कोर्ट पर आया और उनके साथी खिलाड़ियों ने उन्हें हवा में उछालकर जश्न मनाया.
विदाई भाषण के दौरान फ़ेडरर ने कहा, "हर कोई यहाँ है. लड़के और लड़कियां. मेरी पत्नी बहुत सपोर्टिव रही हैं. वो मुझे बहुत-बहुत पहले रोक सकती थीं लेकिन वो ऐसा न कर सकीं."
"उन्होंने मुझे जाने दिया और मुझे खेलने की अनुमति दी. यह इसलिए और शानदार है- शुक्रिया."
इस दौरान स्टेडियम में कई टेनिस के महान खिलाड़ी मौजूद थे जिनमें रोड लेवर भी शामिल हैं. उनके अलावा हॉलिवुड अभिनेता ह्यू ग्रांट और वॉग पत्रिका की एडिटर एना विंटोर भी मौजूद थीं.
अभी वर्तमान के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी कार्लोस एलकारास और इगा स्वायातेक ने टीवी पर मैच देखते हुए ट्वीट किए. वहीं स्विस डेविस कप टीम की उनकी साथ खिलाड़ी रहां स्टेन वावरिंका ने भी ट्वीट किया.
घुटने की चोट के कारण फ़ेडरर केवल डबल्स मैच खेलने के लिए फ़िट थे और उनके मूवमेंट भी सीमित थे.
मैच के बाद उन्होंने मज़ाक किया कि वो ख़ुश हैं कि मैच के दौरान उन्हें अपने मसल्स को ज़्यादा खींचना नहीं पड़ा.
फ़ेडरर ने कहा, "इन लोगों, परिवार और दोस्तों के साथ होना, मैंने ज़्यादा दबाव महसूस नहीं किया अगर मुझे कुछ होता तो मैच के दौरान वो अपने आप चला जाता."
"मैं बहुत खुश हूँ कि मैंने इसे पूरा किया और मैच शानदार रहा. मैं इससे ज़्यादा ख़ुश नहीं हो सकता."
टेनिस और उसके प्रशंसकों के लिए फ़ेडरर का मतलब
फ़ेडरर ने अपने खेल से न केवल सीमाओं को तोड़ा बल्कि उन्होंने कई रिकॉर्ड कायम किए, वो टेनिस में अब तक के सबसे चर्चित खिलाड़ी रहे हैं.
उनके खेलने की स्टाइल को दुनियाभर के लाखों प्रशंसकों ने पसंद किया जिसको सुंदर, धाराप्रवाह माना जाता है. इसके साथ ही उनका व्यक्तित्व बेहद शांत, विनम्र और आकर्षक रहा है.
मैच से पहले देखा जा सकता था कि सैकड़ों प्रशंसक स्टेडियम में फ़ेडरर ब्रांड के कपड़े और एक्सेसरीज़ पहनकर आ रहे थे.
इनमें हैट्स, टी-शर्ट्स, स्काफ़, बैनर और यहां तक कस्टम मेड इयररिंग्स भी थीं. यह सभी लाल और सफ़ेद थीं जो कि स्विट्ज़रलैंड के राष्ट्रीय रंग हैं. इनमें अधिकतर पर उनके हीरो के नाम के शुरुआती अक्षर थे: आरएफ़.
इस इनडोर स्टेडियम में कुछ स्विट्ज़रलैंड के झंडे भी लगे हुए थे.
ओटू एरिना स्टेडियम में फ़ेडरर के एक सुपर फ़ैन जो कि पोलैंड के रॉबर्ट स्प्रिंगर थे उन्होंने अपने आदर्श को 'किंग ऑफ़ टेनिस' बताया.
रॉबर्ट ने बीबीसी स्पोर्ट से कहा, "उनके पास गुण हैं, सहानुभूति है, वो एक सुपर स्पोर्ट्समैन, एक जैंटरलमैन और एक अच्छे पिता हैं. साथ ही उनके पास अपने फ़ैन्स के लिए वक़्त रहा है. वही इकलौते रहे हैं."
बीते सप्ताह जब फ़ेडरर ने रिटायरमेंट की घोषणा की थी तो इससे पहले ही शुक्रवार की रात के सत्र के सारे टिकट बिक चुके थे.
शुरुआत में यह टिकट 40 से 510 पाउंड के बीच थे लेकिन रिटायरमेंट की ख़बर आने के बाद इन टिकटों को दोबारा 1,000 पाउंड के दाम पर बेचा गया.
ब्रिटेन के समयानुसार रात को 00:26 बजे मैच ख़त्म हुआ लेकिन इसके आधे घंटे के बाद तक रिटायरमेंट का जश्न जारी रहा.
मैच के बाद फ़ेडरर ने कहा, "हर किसी को शुक्रिया. मेरे साथ बहुत सारे लोग मेरा उत्साह बढ़ाने के लिए मौजूद हैं और रात में जो लोग यहां हैं वो ही मेरी दुनिया हैं." फ़ेडरर ने इसके बाद कहा कि कोर्ट पर वो बोलने को लेकर 'बेहद डरे' हुए थे क्योंकि वो जानते थे कि वो भावुक हो जाएंगे.
"यह अंत का समय नहीं है, आप जानते हैं, ज़िंदगी चलने का नाम है. मैं तंदुरुस्त हूं, मैं ख़ुश हैं, सबकुछ बहुत बढ़िया है और यह ज़िंदगी का एक और लम्हा है."
ये भी पढ़ें..
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)