You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
भारत ने न्यूज़ीलैंड को दूसरे वनडे में हराया, सिरीज़ पर क़ब्ज़ा, वनडे रैंकिंग में उलटफेर
भारत ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ दूसरा वन डे मैच जीतने के साथ ही सिरीज पर कब्जा कर लिया है. रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में उसने न्यूज़ीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 टीम बनने से बस एक क़दम दूर है.
टॉस जीत कर भारत ने पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया. हालांकि इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से रोहित शर्मा सोशल मीडिया पर कुछ देर के लिए ट्रोल भी हुए.
टॉस के दौरान रवि शास्त्री, जवागल श्रीनाथ और न्यूज़ीलैंड के कप्तान टॉम लेथम के साथ रोहित शर्मा मैदान पर थे.
रोहित शर्मा ने सिक्का उछाला और वो टॉस भी जीते लेकिन वो ये भूल गए कि उन्हें गेंदबाज़ी चुननी है या बल्लेबाज़ी.
यहां तक कि वो अपने माथे पर हाथ रखकर कुछ सेकेंड सोचते दिखे. वो थोड़ा अटके और फिर 'बॉलिंग' चुनी.
इसके बाद रोहित शर्मा ने कहा कि वो भूल गए हैं कि क्या करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, "टॉस के निर्णय को लेकर टीम में काफी चर्चा हुई. हम मुश्किल कंडीशन में ख़ुद को चुनौती देना चाहते हैं, लेकिन हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे."
रैंकिंग में उलटफेर
इस हार के साथ ही आईसीसी वनडे रैंकिंग में न्यूज़ीलैंड का नंबर-1 का ताज छिन गया है.
जहां न्यूज़ीलैंड की टीम नंबर-2 पर आ गई है, वहीं इंग्लैंड की टीम नंबर-1 पर पहुंच गई है.
भारतीय टीम नंबर-3 पर है, जबकि इन तीनों टीमों की रेटिंग एक समान (113 पॉइंट) है.
अब अगर भारत अपना आखिरी मुक़ाबला जीत जाता है तो वो एक बार फिर वनडे रैंकिंग में नंबर-1 टीम होगा.
न्यूज़ीलैंड की बल्लेबाज़ी शुरू से ही दबाव में
मैच की शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों ने न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बना दिया था. पहले ओवर में ही किवी टीम का पहला विकेट बतौर फिन एलेन आउट हो गए. मोहम्मद शमी ने उन्हें बोल्ड किया. तब न्यूज़ीलैंड का खाता भी नहीं खुला था.
इसके बाद आठ रन बनने तक दूसरा विकेट, 9 रन पर तीसरा, 15 पर चौथा और इसी स्कोर पर न्यूज़ीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई.
हेनरी निकोलस (2), डेरिल मिचले (1) और डेवोन कॉनवे (7) का बल्ला नहीं चल सका. कप्तान टॉम लाथम भी 17 गेंदों में महज 1 रन ही बना सके.
न्यूज़ीलैंड की टीम में सबसे ज्यादा 36 रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाए. उन्होंने 52 गेंदों की पारी में पांच चौके लगाए. उन्हें वॉशिंगटन सुंदर ने कुलदीप यादव के हाथों कैच करवाया.
माइकल ब्रेसवेल सिर्फ 22 रन बना पाए और मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हो गए. मिशेल सेंटनर सिर्फ 27 रन बना कर पंड्या की गेंद पर बोल्ड हो गए.
इन तीन खिलाड़ियों के अलावा न्यूज़ीलैंड का कोई और बल्लेबाज़ दहाई का अंक पार नहीं कर पाया. न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम 34.3 ओवरों में 108 रन बना कर आउट हो गई.
भारतीय गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी ने लिए. उन्होंने छह ओवरों में सिर्फ 18 रन देकर तीन विकेट लिए.
हार्दिक पंड्या और वॉशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट झटके. जबकि मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया.
मोहम्मद शमी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.
भारत के ख़िलाफ़ न्यूज़ीलैंड का तीसरा न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड
यह भारत के ख़िलाफ़ न्यूज़ीलैंड का तीसरा न्यूनतम स्कोर भी है.
भारत के ख़िलाफ़ न्यूज़ीलैंड ने 2016 में विशाखापत्तनम में खेले गए वनडे में 79 रन का स्कोर खड़ा किया था जो उसका अब तक न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड है.
वहीं 2010 में खेले गए चेन्नई वनडे में भी भारत ने न्यूज़ीलैंड को 103 रन के स्कोर पर समेट दिया था.
भारत आसानी से जीता
न्यूज़ीलैंड की पारी के बाद भारतीय ओपनर्स कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 14.2 ओवर में 72 रन जोड़े. रोहित शर्मा ने इस स्कोर पर आउट होने से पहले शानदार अर्द्धशतक जड़ा, उन्होंने 51 रन बनाए.
रोहित शर्मा ने इस सिरीज़ में दूसरा अर्द्धशतक जमाया है. यह उनके करियर का 48वां अर्द्धशतक है.
शुभमन गिल ने 40 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं विराट कोहली ने 11 रन बनाए और भारत के दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए.
विराट के आउट होने के बाद ईशान किशन पिच पर आए और 8 रन बना कर नाबाद रहे. भारत ने 21वें ओवर की पहली गेंद पर जीत हासिल की.
यह वनडे में न्यूज़ीलैंड पर भारत की 57वीं जीत है.
स्टेडियम में 15 साल बाद पहला वनडे खेला गया
इस मैच का आयोजन रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में किया गया.
इसके साथ ही यह स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट के आयोजन का 50वां गंतव्य बन गया है.
हालांकि रायपुर का यह स्टेडियम 2008 में ही बन गया था लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के आयोजन के लिए इसे 15 साल का इंतजार करना पड़ा.
65 हज़ार लोगों के बैठने की क्षमता के साथ यह स्टेडियम भारत का तीसरा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा स्टेडियम भी है.
इस स्टेडियम के बारे में युजवेंद्र चहल ने अपने एक वीडियो में बताया जिसे बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)