बांग्लादेश को भारत ने पहले टेस्ट मैच में 188 रनों से हराया

कुलदीप यादव ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, कुलदीप यादव ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए

वनडे सीरीज़ में करारी हार के बाद टेस्ट सीरीज़ में भारत ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ जीत के साथ शुरुआत की है.

चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को 188 रनों से हरा दिया है.

एक तरह से ये टेस्ट मैच भारत के स्पिन गेंदबाज़ों के नाम रहा. पहली पारी में जहां कुलदीप यादव के पांच विकेट की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को 150 रनों पर समेट दिया था.

वहीं दूसरी पारी में अक्षर पटेल के 4 विकेट और कुलदीप यादव के 3 विकेट की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को 324 रनों पर ऑलआउट कर दिया.

बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 513 रनों का विशाल लक्ष्य था जिसे वो छू नहीं सका.

इसी के साथ ही दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ में भारत 1-0 से आगे हो गया है.

अश्विन

इमेज स्रोत, ANI

भारत ने दिया विशाल लक्ष्य

14 दिसंबर से शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था.

भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाए थे जिसमें चेतेश्वर पुजारा ने 90 रन, श्रेयस अय्यर ने 86 रन, आर अश्विन ने 58 रनों की पारी खेली थी.

इसके जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम सिर्फ़ 150 रन ही बना पाई और भारत को 250 से भी ज़्यादा रनों की लीड मिली.

पहली पारी में भारत की ओर से कुलदीप यादव ने पांच, मोहम्मद सिराज ने तीन और उमेश यादव और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिए.

टीम इंडिया

इमेज स्रोत, ANI

दूसरी पारी

इसके बाद दूसरी पारी में भारत की ओर से शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने शतकीय पारी खेली और भारत ने 258 रनों पर पारी घोषित कर दी. उस समय भारत के केवल दो विकेट ही गिरे थे.

बांग्लादेश की टीम चौथे दिन जब क्रीज़ पर उतरी तो उसके सामने 513 रनों का विशाल लक्ष्य था.

इस लक्ष्य के जवाब में उसने मज़बूती से खेलने की कोशिश की और उसके बल्लेबाज़ ज़ाकिर हसन ने शतक भी लगाया.

वहीं नजमुल हुसैन शांतो ने 67 रन और कप्तान शाकिब अल हसन ने 84 रनों की पारी भी खेली लेकिन वो टीम को जीत की दहलीज़ तक नहीं ले जा पाए.

पांचवें दिन पूरी टीम 324 रनों पर ढेर हो गई.

भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 4 और कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए. वहीं मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और आर. अश्विन ने 1-1 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें...

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)