भारत और बांग्लादेश मैच पर पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमी कर रहे हैं बारिश की दुआ

इस समय भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का एक अहम मैच चल रहा है.

भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 184 रन बनाए.

बांग्लादेश के सामने जीत का लक्ष्य है 185 रन.

बांग्लादेश ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए सात ओवरों में 66 रन बना लिए हैं.

तभी बारिश आ गई और मैच रुक गया. बारिश फ़िलहाल रुक गई है और बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रन का लक्ष्य मिला है.

एडिलेड में पहले से ही इस मैच के दौरान बारिश की संभावना जताई जा रही थी.

बांग्लादेश ने इस मैच में टॉस जीतकर शायद इसीलिए फ़ील्डिंग चुनी कि मैच बारिश से प्रभावित हो सकता है.

समीकरण

अगर भारत ये मैच हारा, तो सेमी फ़ाइनल में पहुँचने की राह मुश्किल हो जाएगी.

क्योंकि बांग्लादेश अंक के आधार पर भारत से आगे हो जाएगा.

पाकिस्तान भी रेस में आ जाएगा और भारत को अगले मैच का इंतज़ार करना पड़ सकता है.

भारत को ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ अपना आख़िरी मैच खेलना है.

जबकि पाकिस्तान को अभी दक्षिण अफ़्रीका और बांग्लादेश से खेलना बाक़ी है.

पाकिस्तान अपना पहला दो मैच हार गया था. भारत और ज़िम्बाब्वे ने उसे आख़िरी ओवर में मात दे दी थी.

जबकि भारत ने अपने पहले दोनों मैच जीते थे. भारत ने पाकिस्तान के अलावा नीदरलैंड्स को हराया है.

जबकि दक्षिण अफ़्रीका से भारत अपना मैच हार गया था.

पाकिस्तान में हो रही है बारिश की दुआ

ग्रुप 2 में भारत के साथ-साथ पाकिस्तान और बांग्लादेश भी हैं. इसलिए हरेक मैच काफ़ी अहम हो गया है.

अपना पहला दोनों मैच गँवाने के बाद पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद थी कि भारत दक्षिण अफ़्रीका को हराएगा, ताकि पाकिस्तान रेस में बना रहे.

लेकिन ऐसा हुआ नहीं. भारत वो मैच हार गया और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों को ये बात काफ़ी खली.

उन्होंने भारतीय टीम पर जान-बूझकर मैच हारने का आरोप लगाया. पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों ने विराट कोहली पर भी निशाना साधा.

उस मैच में विराट कोहली ने बल्ले से भी कोई कमाल नहीं दिखाया था. साथ ही एक आसान कैच भी छोड़ दिया था.

बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच में भारत की कमज़ोर स्थिति को देखते हुए पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमी बांग्लादेश के जीतने की प्रार्थना कर रहे हैं.

हालाँकि क्रिकेट में पाकिस्तान और बांग्लादेश की प्रतिद्वंद्विता जग जाहिर है.

पाकिस्तान में इस समय #Barish ट्रेंड कर रहा है. कई क्रिकेट प्रेमी लिख रहे हैं कि बारिश न रुके.

ट्विटर पर कई मीम्स भी चल रहे हैं.

किंग नाम से एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया है- या अल्लाह बारिश न रुके

शहरयार ख़ान ने भी यही लिखा है.

कई लोग बारिश को भारत के कर्म से जोड़कर देख रहे हैं.

आइए नज़र डालते हैं कुछ मीम्स पर

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)