You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
भारत-पाकिस्तान मैच का सभी को इंतज़ार, तो फिर इस बात का डर क्यों?
- Author, अब्दुल रशीद शकूर
- पदनाम, बीबीसी उर्दू, मेलबर्न से
पाकिस्तान के राजनीतिक हालात क्या कह रहे हैं?
सोचिए कि आपके दिमाग़ में टी20 वर्ल्ड कप हो और आप इसके अलावा किसी दूसरे विषय पर बात नहीं करना चाहते हों, लेकिन कोई आपसे अचानक राजनीति के बारे में बात करना शुरू कर दे.
मेरे साथ भी उस समय कुछ ऐसा ही हुआ, जब मैं दो फ्लाइट्स लेकर 16 घंटों की थका देने वाली यात्रा के बाद मेलबर्न हवाई अड्डे से बाहर निकला.
थकान और आंखों में भरी नींद के बावजूद मेरा दिमाग़ टी20 वर्ल्ड कप के बारे में ही सोच रहा था. लेकिन मेरे टैक्सी ड्राइवर ने राजनीति की बात छेड़ दी. मैंने एयरपोर्ट से होटल के लिए जो टैक्सी ली उसके ड्राइवर सईद, पाकिस्तान के रावलपिंडी के रहने वाले निकले.
उन्होंने वही विषय छेड़ दिया जो देश से बाहर रहने वाले पाकिस्तानी अक्सर करते हैं, यानी पाकिस्तान के राजनीतिक हालात कहां जा रहे हैं? आपको क्या लगता है क्या होगा?
राजनीति में मेरी कोई दिलचस्पी न देखते हुए सईद ने खुद ही कहा, "साहब, मैं तो केवल एक ही बात जानता हूं कि राजनेता कोई भी हो, वह पाकिस्तान के प्रति ईमानदार नहीं है. मेरे भाई-बहन पाकिस्तान में रहते हैं, लेकिन अब वहां जाने को दिल नहीं चाहता. अगर आप ऑस्ट्रेलिया में रहकर पाकिस्तान के बारे में सुनते हैं तो आपकी फ्रस्ट्रेशन बढ़ जाती है.
मेलबर्न ग्राउंड की ख़ामोशी
मेलबर्न पहुंचने के बाद, मैंने वर्ल्ड कप एक्रेडिटेशन कार्ड के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड का रुख़ किया, तो मैदान में एक अजीब-सी ख़ामोशी छाई हुई थी.
मैदान के चारों ओर ऑस्ट्रेलियाई खेल इतिहास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले खिलाड़ियों की प्रतिमाएं बनी हुई हैं जो सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती हैं. उनमें सर डॉन ब्रैडमैन की प्रतिमा भी शामिल है.
इस शांत माहौल में गहमा गहमी केवल मैदान के बाहर बने आईसीसी मीडिया सेंटर में ही नज़र आई, जहां कई पत्रकार अपने-अपने कार्ड लेने आए हुए थे.
मैं यही सोच रहा था कि खेल शुरू होने में दो-तीन दिन की ही तो बात है, फिर इतनी ख़ामोशी कैसी? रविवार को ये गेट जो आज ख़ाली दिख रहे हैं, वो कुछ अलग ही नज़ारा पेश करेंगे.
ये भी पढ़ें:-
भारत-पाक मुक़ाबले का इंतज़ार
टी20 वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है, लेकिन पूरी दुनिया को 23 अक्टूबर का बेसब्री से इंतज़ार है. इस दिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान और भारत के बीच मुक़ाबला होने वाला है.
हमेशा की तरह, इस मैच के हर पल का आनंद लेने के लिए दुनियाभर से बड़ी संख्या में प्रशंसक मेलबर्न आ रहे हैं. आम प्रशंसक हों या बॉलीवुड स्टार या फिर बिज़नेस टाइकून, सभी को इस मैच का बेसब्री से इंतज़ार है, लेकिन सभी को एक ही बात की चिंता है कि कहीं बारिश रंग में भंग न डाल दे.
जब से ऑस्ट्रेलियाई मौसम विभाग ने रविवार को बारिश का अनुमान दिया है, हर कोई इस बात को लेकर चिंतित है कि अगर मैच नहीं हो सका तो फिर दोबारा नहीं हो सकेगा, क्योंकि यह ऐसा मैच नहीं है जिसमें रिज़र्व डे रखा जाता है.
मेलबर्न में रहने वाले लोग भारत-पाकिस्तान मैच को किसी त्योहार की तरह मनाने की सोच रहे हैं. यहां रहने वाली शायरा अंदलीब सिद्दीक़ी न केवल ख़ुद, बल्कि उनका पूरा परिवार खेलों को लेकर भावुक हो गया है.
दोनों देशों के फ़ैन्स कर रहे हैं तैयारी
अंदलीब सिद्दीक़ी वर्ल्ड कप की टी-शर्ट मिलने पर बेहद ख़ुश हैं. वह मेलबर्न में एक स्थानीय चैनल पर कार्यक्रम भी होस्ट करती हैं.
उन्होंने अपनी सामान्य शायरी से हटकर भारत-पाकिस्तान मैच पर एक गाना लिखा और अपने कार्यक्रम में गाया जिसके बोल कुछ इस तरह थे-
"वर्ल्ड कप के आए ज़माने, क्या दिन हैं सुहाने, तो बल्ला लेकर आजा बालमा"
अंदलीब सिद्दीक़ी ने बताया, "मेलबर्न और सिडनी में पाकिस्तानी और भारतीय समुदाय के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं. ये सभी अपनी-अपनी टीमों को बहुत अच्छे तरीक़े से प्रोत्साहित करते हैं, लेकिन उनमें आपस में कभी लड़ाई झगड़ा नहीं होता है."
उन्होंने कहा कि रविवार को होने वाले मैच के लिए भी पाकिस्तानी समुदाय ने अच्छी तैयारी की है. उन्होंने बताया कि इस दिन पाकिस्तानी प्रशंसक शहर के बीचों-बीच यारा नदी के पास इकट्ठा होंगे और वहां से एक साथ पैदल चलते हुए स्टेडियम की तरफ़ जाएंगे.
भारत और पाकिस्तान की टीमें अभी वर्ल्ड कप में आमने-सामने नहीं आई हैं. दूसरे शब्दों में कहें, तो मेलबर्न के ठंडे मौसम में क्रिकेट का माहौल अभी गर्म नहीं हुआ है.
लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने यह बयान देकर एक नई बहस छेड़ दी है कि भारत अगले साल होने वाला एशिया कप पाकिस्तान के बजाय किसी न्यूट्रल स्थान पर खेलना चाहेगा.
ये भी पढ़ें:-
एशिया कप को लेकर विवाद
जय शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं और भारतीय क्रिकेट बोर्ड में सबसे प्रभावशाली व्यक्ति माने जाते हैं. इसकी वजह है उनके पिता अमित शाह जो भारत की मौजूदा सरकार में बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं.
जय शाह ने इस बयान के लिए ऐसा समय चुना है जब पाकिस्तान और भारत टी20 वर्ल्ड कप का एक महत्वपूर्ण मैच खेलने वाले हैं. उनका यह बयान इसलिए भी सभी के लिए हैरान करने वाला है, क्योंकि अभी एशिया कप में कई महीने बाक़ी हैं तो उन्हें अभी ऐसा कहने की क्या ज़रूरत महसूस हुई?
एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि एशिया कप की मेज़बानी पाकिस्तान करेगा, तो एशियन क्रिकेट काउंसिल या जय शाह ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से बात किए बिना यह कैसे कह दिया कि एशिया कप न्यूट्रल स्थान पर आयोजित किया जाएगा?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने जय शाह के बयान पर गहरी निराशा व्यक्त की है और उसका कहना है कि इसका असर पाकिस्तान टीम के 2023 और 2031 के भारत दौरों पर भी पड़ सकता है जिनमें उसे वर्ल्ड कप खेलना है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)