एशिया कप: आसिफ़ अली और खुशदिल शाह ने ऐसे दिलाई पाकिस्तान को जीत

एशिया कप के सुपर फ़ोर मुक़ाबले में पाकिस्तान ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया है.

पाकिस्तान को ये जीत इफ्तेख़ार अहमद और खुशदिल शाह ने दिलाई. लेकिन इस जीत को दिलाने का काम आसिफ़ अली और खुशदिल शाह ने कर दिखाया.

आख़िरी दो ओवरों में पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों को 26 रन बनाने थे. आसिफ़ अली और खुशदिल ने 19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंदों पर 19 रन जोड़कर भारत को मैच से बाहर कर दिया.

18वें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर अर्शदीप सिंह ने आसिफ़ अली का आसान सा कैच टपका दिया था. अगर ये कैच लपक लिया जाता तो भुवनेश्वर के 19वें ओवर में 19 रन का बनना मुश्किल होता.

लेकिन अर्शदीप सिंह ने आख़िरी ओवर में आसिफ़ अली को आउट कर भारत के लिए उम्मीद ज़रूर पैदा की, लेकिन पाकिस्तान पिछली हार का हिसाब बराबर करने में कामयाब रहा.

इससे पहले पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिज़वान और बाबर आज़म ने पारी की शुरुआत की. लेकिन बाबर आज़म की नाकामी का सिलसिला जारी रहा. आज़म 10 गेंदों पर दो चौके की मदद से महज 14 रन बना सके. उन्हें रवि बिश्नोई ने अपना शिकार बनाया. वे रवि बिश्नोई को मिड विकेट पर खेल कर कैच आउट हुए.

इसके बाद फख़्र जमां भी बल्ले से कोई ख़ास कमाल नहीं दिखा सके. उन्होंने 18 गेंदों पर 15 रन बनाए. लेकिन रिज़वान के बल्ले से रन निकलते रहे. उनका मोहम्मद नवाज़ ने बख़ूबी साथ दिया. दोनों ने मिलकर पाकिस्तान की पारी को रफ़्तार दी.

मोहम्मद नवाज़ ने महज 20 गेंदों पर 42 रन बनाकर मैच को पाकिस्तान की ओर मोड़ दिया था. लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने अपने आख़िरी ओवरों में एक धीमी गेंद पर उन्हें पवेलियन भेजा. नवाज़ ने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए थे.

इसके बाद हार्दिक पांड्या ने मोहम्मद रिज़वान को आउट किया. रिज़वान ने 51 गेंद पर 71 रनों की पारी खेली. उन्होंने छह चौके और दो छक्के जमाए. रिज़वान के आउट होते ही मैच भारत के पक्ष में झुका ज़रूर पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों ने टीम को जीत दिला दी.

भारत को इस मैच में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की कमी ज़रूर खली लेकिन रवि बिश्नोई ने चार ओवरों में 26 रन देकर एक विकेट चटकाया. जबकि हार्दिक पांड्या ने चार ओवरों में 44 रन ख़र्च किए और भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवरों में 40 रन दिए. दोनों को एक-एक विकेट मिला.

भारत की बल्लेबाज़ी

इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट पर 181 रन बनाए.

केएल राहुल और रोहित शर्मा अपने रंग में हों तो मैदान में क्या कुछ धमाल हो सकता है, इसकी झलक एक बार फिर से एशिया कप के सुपर फ़ोर मुक़ाबले में देखने को मिला.

नसीम शाह के पहले ओवर में रोहित शर्मा ने पहले चौका लगाया और आख़िरी गेंद पर छक्का जड़ा. पहले ओवर में 11 रन आए थे.

दूसरे ओवर में दोनों ने नौ रन जोड़े. नसीम शाह के तीसरे ओवर में केएल राहुल ने पहली और आख़िरी गेंद पर छक्के जमाया. तीन ओवर में 34 रन बटोरने के बाद इन दोनों ने पांच ओवरों में टीम का स्कोर 54 रन तक पहुंचा दिया.

ऐसा लगने लगा था कि टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला पाकिस्तान को महंगा पड़ने वाला है.

तभी हारिस रऊफ की गेंद को उछालकर मारने की कोशिश में रोहित शर्मा एक बेहतरीन कैच पर लपके लग. खुशदिल ने खुद फख़्र जमां से टकराते हुए बचाते हुए कैच लपका. रोहित शर्मा 16 गेंदो पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 28 रन बनाए.

अगले ही ओवर की पहली गेंद पर शादाब ख़ान ने केएल राहुल को पवेलियन भेज दिया. राहुल ने 20 गेंदों पर 28 रन बनाए.

कोहली का कमाल

इसके बाद भारतीय पारी थोड़ी लड़खड़ाई. सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत विकेट पर ज़्यादा देर तक टिक नहीं सके. सूर्यकुमार यादव ने 10 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 13 रन बनाए. जबकि ऋषभ पंत ने 12 गेंद पर दो चौके की मदद से 14 रन बनाए.

लेकिन विराट कोहली ने एक छोर पर टिक कर भारतीय पारी को संभाले रखा. हांगकांग के ख़िलाफ़ अर्धशतक के बाद वे अपनी फॉर्म को तलाशते नज़र आ रहे थे लेकिन पाकिस्तान के ख़िलाफ़ इस मुक़ाबले में वे अपने पुराने रंग में नज़र आए.

हालांकि पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पिछले मैच के हीरो रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बल्ले से नाकाम रहे, वे अपना खाता भी नहीं खोल पाए. लेकिन कोहली ने टीम को संभाले रखा.

उन्होंने अपनी पारी की 34वीं गेंद पर छक्के की मदद से बेहतरीन अर्धशतक पूरा किया. उन्हें दीपक हुड्डा से बेहतरीन साथ मिला.

दीपक ने 14 गेंदों पर दो चौके की मदद से 16 रन बनाए. मैच के आख़िरी ओवर की चौथी गेंद पर कोहली 44 गेंद पर 60 रन बनाकर रन आउट हुए.

लेकिन आख़िरी दो गेंद पर रवि बिश्नोई ने दो चौके (हालांकि इसमें ख़राब फ़िल्डिंग का अहम योगदान रहा) की मदद से भारत को 181 रन तक पहुंचा दिया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)