नीरज चोपड़ा ने जीता कुओर्ताने गेम्स में गोल्ड मेडल, लेकिन क्या हुई चूक

नीरज चोपड़ा

इमेज स्रोत, Getty Images

टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा ने शनिवार को फिनलैंड में चल रही ट्रैक एंड एथलीट प्रतिस्पर्धाओं के आयोजन कुओर्ताने गेम्स में जैवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल जीत लिया है.

उन्होंने शनिवार को 86.69 मीटर तक जैवलिन फेंक कर ये गोल्ड मेडल जीता. ये नीरज चोपड़ा के अपने ही बेस्ट की तुलना में बेहद कमतर दूरी थी लेकिन ट्रिनिडाड एंड टोबैगो के केशरन वाल्कॉट और ग्रेनाडा के वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स को पछाड़ते हुए नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता.

वाल्कॉट नीरज चोपड़ा से बहुत पीछे नहीं थे, वे 86.64 मीटर की दूरी के साथ दूसरे स्थान पर रहे जबकि पीटर्स 84.75 मीटर के साथ तीसरे पायदान पर थे.

नीरज चोपड़ा

इमेज स्रोत, Reuters

कहां हुई चूक?

बारिश भरे दिन में नीरज ने शुरुआत तो अच्छी की थे लेकिन दूसरे थ्रो के दौरान उनसे फाउल हुआ और तीसरे थ्रो के दौरान वो स्लिप कर गए. इसके चलते उन्होंने आगे थ्रो नहीं फेंका. हो सकता था कि वो थ्रो करते तो अपने खुद के इस प्रदर्शन को बेहतर कर सकते थे.

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा महज दूसरे टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे थे और यहां उन्होंने गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास बनाया है. इस खेल आयोजन में मेडल जीतने वाले वे पहले भारतीय एथलीट हैं. गोल्ड मेडल जीतने के बाद भी नीरज चोपड़ा 90 मीटर तक जैवलिन फेंकने के लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाए.

नीरज चोपड़ा

इमेज स्रोत, MATTHIAS HANGST

अगली लीग में करेंगे लक्ष्य का पीछा

हालांकि इससे पहले मंगलवार को फिनलैंड के ही टुर्कु के पावो नुर्मी गेम्स में 89.30 मीटर जैवलिन फेंकते हुए नीरज चोपड़ा अपने ही नेशनल रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. लेकिन तब उन्हें सिल्वर मेडल मिला था. उस इवेंट में फिनलैंड के ही ओलिवर हेलेंडर ने सबको चौंकाते हुए 89.33 मीटर जैवलिन फेंकते हुए गोल्ड मेडल जीता था.

नीरज चोपड़ा अब 30 जून को डायमंड लीग के स्टाकहोम लेग में एक बार 90 मीटर के लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश करेंगे.

वीडियो कैप्शन, नीरज चोपड़ा की ये छोटी सी स्पीच ‘सोने पे सुहागा’

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)