You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सचिन तेंदुलकर को ज़ख़्मी करना चाहता था, और मारा भी: शोएब अख़्तर
साल 2006. तारीख़ 29 जनवरी. भारत की टीम टेस्ट सीरीज ख़ेलने के लिए पाकिस्तान के दौरे पर थी. दोनों देशों के बीच पहले के दो मुकाबले ड्रॉ हो चुके थे और सिरीज़ अपने नाम करने के लिए कराची का मैच जीतना दोनों टीमों के लिए बेहद अहम था.
पहले ओवर में ही भारत के दर्शकों ने कुछ ऐसा देखा, जिसकी चर्चा अब भी होती है.
हुआ यूं था कि इरफ़ान पठान ने पहले ही ओवर में हैट्रिक लेकर भारत के पक्ष में माहौल बना दिया. उन्होंने सलमान बट, यूनिस ख़ान और मोहम्मद यूसुफ़ के विकेट चटकाए. लेकिन फ़िर इस मैच में बहुत कुछ हुआ. कहें तो वक़्त बदल गए और जज़्बात भी बदल गए.
इस मैच से जुड़ी यह कहानी तो भारतीय दर्शकों को पता है लेकिन इससे जुड़ी एक और कहानी पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज शोएब अख़्तर ने सुनाई है.
आक्रामक बॉलिंग के लिए मशहूर शोएब अख़्तर ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह सचिन को किसी भी हालत में ज़ख़्मी करना चाहते थे और ऐसा भी एक लम्हा आया जब उन्हें लगा-'वो (सचिन) गए'. गेंदबाज के इस बयान पर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी आईं हैं.
शोएब अख़्तर ने क्या कहा
पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख़्तर ने स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए एक इंटरव्यू में 2006 के कराची मैच का ज़िक्र करते हुए कहा, ''मैं पहली बार यह बता रहा हूं. मैं उस वक्त वाक़ई सचिन को मारना चाह रहा था. मैंने सोचा कि मुझे सचिन को किसी भी हाल में ज़ख़्मी करना है. तो मैंने उनके हेलमेट पर मारा भी. मुझे लगा कि वो गए, मर जाएंगे. जब मैंने वीडियो देखा, जब मैंने बॉल लगते देखा तो पाया कि उन्होंने सर बचा ली थी. फिर मैंने दोबारा कोशिश की कि मैं उन्हें ज़ख़्मी करूं.''
इस इंटरव्यू में उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आसिफ़ की तारीफ़ की, जिन्हें स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में बाद में आईसीसी ने निलंबित कर दिया. शोएब ने कहा, '' इस मैच में आसिफ़ ने जैसी बॉलिंग की, वैसी बॉलिंग मैंने बहुत कम देखी है.''
भारतीय टीम यह मैच 341 रनों से हार गई थी और यह सीरीज भी पाकिस्तान के नाम रहा. तेंदुलकर इस मैच की पहली इनिंग में 23 रन पर अब्दुल रज्जाक के हाथों आउट हुए और दूसरी इनिंग में 26 रन बनाकर आसिफ़ की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आईं. कुछ लोगों का कहना है कि शोएब सोशल मीडिया पर तारीफ़ पाने के लिए इस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं. वहीं, कुछ का कहना है कि लोगों को उनकी बात का बुरा नहीं मानना चाहिए क्योंकि उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया है बल्कि बाउंसर गेंद के बारे में बात कर रहे हैं.
वहीं, ट्विटर पर पुनीत चितकारा नाम के एक ट्विटर हैंडल से किए ट्विट में लिखा गया, '' शोएब अख्तर ने मैच तो 200 खेले होंगे लेकिन किस्से 30,000 हैं.''
इससे पहले भी सचिन को लेकर दिए बयान से विवाद में आए थे शोएब अख्तर
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख़्तर ने अपनी आत्मकथा 'कंट्रोवर्शियली योर्स' में लिखा है कि फ़ैसलाबाद की पिच पर सचिन तेंदुलकर उनकी तेज़ गेंदों का सामना करने से डरते थे.
साथ ही उन्होंने इसमें यह भी दावा किया कि तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ मैच विजेता नहीं हैं और न ही वे मैच जीत कर समाप्त करने की कला जानते हैं. हालांकि, सचिन ने उनके दावे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था.
पिछले साल भी एक शो की वजह से आए विवाद में
पिछले साल शोएब अख़्तर एक शो की वजह से कई दिनों तक ख़बरों में रहे थे. पाकिस्तान के सरकारी प्रसारक पीटीवी के शो 'गेम ऑन है' में उन्हें ऑन एयर अपमान झेलना पड़ा था.
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पाकिस्तान की जीत के बाद इस शो में यह वाक़या हुआ था. शोएब अख़्तर को अपमान विदेशी मेहमानों के बीच झेलना पड़ा. ये सभी इस शो में मैच का विश्लेषण कर रहे थे.
शोएब अख़्तर ने शो में पाकिस्तान सुपर लीग की टीम लाहौर क़लंदर्स की तारीफ़ करते हुए कहा कि इसी टीम से शाहीन शाह अफ़रीदी और हैरिस रउफ़ जैसे खिलाड़ी सामने आए.
नोमान नियाज़ इस शो को होस्ट कर रहे थे. नोमान इसी दौरान शोएब अख़्तर पर भड़क गए. नोमान ने शो में शोएब को झिड़कते हुए कहा, ''तुम थोड़े असभ्य हो और मैं ये कहना नहीं चाहता, लेकिन ज़्यादा स्मार्ट बनना है तो तुम यहाँ से जा सकते हो.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)