You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख़्तर ने क्यों कहा, 'मुझे भारत नहीं अल्लाह पालता है'
पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर ने भारतीय क्रिकेट टीम के शीर्ष बल्लेबाज़ रहे वीरेंदर सहवाग के एक पुराने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उन्हें भारत नहीं बल्कि अल्लाह पालता है.
शोएब अख़्तर ने बुधवार को अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो कह रहे हैं "सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो मेरे दोस्त वीरेंदर सहवाग का है. सहवाग के बारे में सभी जानते ही हैं कि वो कैज़ुअल बातें करते हैं, नॉन-सीरियस बातें करते हैं."
"ये हर कोई जानता है लेकिन उन्होंने कहा है कि शोएब अख़्तर को पैसे चाहिए इसलिए वो भारत की तारीफ़ करता है. तो मैं उन्हें ये कहना चाहूंगा कि यह सब अल्लाह के हाथ में होता है, यह तो इंसान के हाथ में ही नहीं है. मुझे भारत नहीं अल्लाह पालता है और इस बात पर यक़ीन होना चाहिए."
वीडियो में सहवाग को जवाब देते हुए वो आगे कहते हैं "जितने उनके (सहवाग) सिर पर बाल नहीं हैं, उतना मेरे पास माल होगा."
हालांकि ये जवाब देने के बाद वो ये ज़रूर कहते हैं कि उनके इस जवाब को मज़ाकिया अंदाज में ही लिया जाए.
साथ ही वो वीरेंदर सहवाग से अपील करते हैं कि वो इस मज़ाकिया जवाब को बर्दाश्त करें.
दरअसल, वीरेंदर सहवाग के जिस वीडियो का ज़िक्र हो रहा है, वो साल 2016 के एक कार्यक्रम का है. इस कार्यक्रम के दौरान सहवाग और ज़हीर ख़ान मंच पर मौजूद थे. एंकर ने जब उनसे सवाल किया कि विराट कोहली कहते हैं कि मोहम्मद आमिर उनके दोस्त हैं और वो एक-दूसरे की इज़्ज़त करते हैं. तो क्या आप और शोएब अख़्तर के बीच भी...?
जिसका जवाब देते हुए सहवाग ने कहा "उस समय हम लोग सार्वजनिक तौर पर बोल नहीं सकते थे, तो इसलिए हमने कभी बोला नहीं. लेकिन बाद में शोएब अख़्तर बहुत अच्छा दोस्त बन गया क्योंकि उसे इंडिया में बिज़नेस चाहिए तो हमारी तारीफ़ तो करनी ही पड़ेगी. तभी उसे यहां बिज़नेस मिल सकता है, तभी उसे यहां कमेंट्स के लिए बुलाया जा सकता हैं."
"आप जितने भी शोएब अख़्तर के इंटरव्यू देखेंगे, उन सभी में वो इंडिया की तारीफ़ों के ऐसे पुल बांधते हैं, जो उसने आज तक नहीं कहा होगा. पैसा सब कुछ करा सकता है."
हालांकि अभी तक सहवाग ने शोएब अख़्तर की प्रतिक्रिया पर कोई जवाब नहीं दिया है.
शोएब अख़्तर के इस वीडियो को अब तक ढाई लाख लोग देख चुके हैं.
इस वीडियो की शुरुआत में शोएब अख़्तर कहते हैं, "अक्सर उन पर आरोप लगते हैं कि वो पैसे बनाने के लिए या फिर भारत को ख़ुश करने के लिए भारत पर वीडियो बनाते हैं. लेकिन सच तो ये है कि पाकिस्तान का हर यू-ट्यूबर जब-जब भारत अच्छा खेलता है तो उस पर वीडियो बनाता ही है."
वो आगे कहते हैं "क्या ये बात सच नहीं है कि मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया की नंबर एक टीम है, क्या ये बात सच नहीं है कि विराट कोहली दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज़ हैं? ऐसे में अगर मैं यही सारी बातें अपनी टिप्पणी में दे रहा हूं तो किसी को तक़लीफ़ क्यों हो रही है?"
शोएब अख़्तर अक्सर भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर अपने चैनल पर वीडियो पोस्ट करते रहे हैं. हाल में हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया मैचों पर भी उन्होंने वीडियो पोस्ट किए थे. कई वीडियो में उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ़ की थी.
एएनआई की ख़बर के मुताबिक़, कुछ वीडियो में उन्होंने पाकिस्तान मैनेजमेंट को भारतीय मैनेजमेंट टीम से गुर सीखने की सलाह भी दे डाली थी.
शोएब अख़्तर ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट मैच खेले हैं, 163 वनडे और 15 टी-20 मैच खेले हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है.
कुछ समय पहले भी थे विवाद में
हाल में शोएब अख़्तर ने एक बयान में कहा था कि उनके कुछ साथी खिलाड़ी टीम के ही एक अन्य खिलाड़ी दानिश कनेरिया के साथ इसलिए पक्षपातपूर्ण व्यवहार करते थे क्योंकि वो हिंदू थे.
शोएब अख़्तर ने आरोप लगाया था कि कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया के साथ खाना भी खाने से परहेज़ करते थे.
शोएब का कहना था कि ये सब इसलिए होता था क्योंकि दानिश एक हिंदू थे.