You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
IPL: अनसोल्ड, अनकैप्ड, रजत पाटीदार ने लगाई RCB की नैयापार
- Author, अभिजीत श्रीवास्तव
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
"मेरा फ़ोकस था कि मैं गेंद को अच्छे से हिट करूं. जब पावरप्ले का पांचवा ओवर था तब मुझे यह लग रहा था कि आज मेरा दिन है. मेरा फ़ोकस था कि मैं इस अवसर को कैसे भुनाउं. मैं शॉट लगाने और टाइमिंग पर पूरा ध्यान लगा रहा था." मैन ऑफ़ द मैच रजत पाटीदार आईपीएल 2022 का सबसे तेज़ शतक लगाने के बाद ये बोले.
आईपीएल के एलिमिनेटर मुक़ाबले में पाटीदार ने 54 गेंदों पर 12 चौके, 7 छक्कों की मदद से नाबाद 112 रन बनाए और अकेले दम पर मैच बैंगलोर की झोली में डाल दिया.
लेकिन ये वो ही खिलाड़ी हैं जिसे ख़ुद बैंगलोर ने भी 2022 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान नहीं ख़रीदा था. जबकि 2021 में भी वो बैंगलोर की टीम में ही थे और चार मैचों में मौका दिए जाने के बाद बेंच पर बैठा दिए गए थे. तब उन्होंने चार मैचों में 17.75 की औसत और 114.52 के स्ट्राइक रेट से 71 रन बनाए थे.
अपनी शतकीय पारी के बाद रजत पाटीदार ने हर्ष भोगले से ये जब ये कहा तब ये बहुत लोगों को मालूम नहीं था कि वो इस टूर्नामेंट की शुरुआत से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में शामिल नहीं थे. लेकिन जब बैंगलोर की टीम के खिलाड़ी लवनीथ सिसोदिया चोटिल हुए तो आईपीएल के बीच में उन्हें टीम में जगह दी गई.
इस सीज़न में यह पहली बार नहीं था जब पाटीदार ने बैंगलोर के लिए रन बनाया है. लीग मैच में वो गुजरात के ख़िलाफ़ 52 रन तो हैदराबाद के ख़िलाफ़ 48 रन की पारी खेल चुके हैं. इस पारी को मिलाकर वो बैंगलोर के लिए इस सीज़न में 55 की औसत और 156 के स्ट्राइक रेट से 275 रन बना चुके हैं.
अपना शतक छक्के से पूरा करने और अपनी इस अविस्मरणीय पारी के बाद रजत पाटीदार ने कहा कि वो पिच पर अपने शतक के बारे में नहीं सोच रहे थे बल्कि ज़्यादा से ज़्यादा रन बटोरने के बारे में सोच रहे थे.
रजट पाटीदार की पारी इसलिए भी और महत्वपूर्ण हो जाती है कि इस मैच में बैंगलोर के तीन दिग्गज़ खिलाड़ियों विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले के कुल महज 34 रन निकले साथ ही वो उस दबाव की स्थिति में पिच पर आए जब कप्तान डुप्लेसी शून्य पर आउट हो कर इस बड़े मैच में पवेलियन लौट चुके थे.
इस मैच में हार का मतलब टूर्नामेंट से बाहर होना था इस दबाव के बावजूद पाटीदार ने क्रिकेट की किताब के हर शॉट के साथ अपनी शतकीय पारी खेली.
इस मैच के दौरान और नतीजा आने का बाद क्रिकेट के दिग्गज़ों ने पाटीदार की तारीफ़ में कोई कमी नहीं छोड़ी.
सही निकला सचिन तेंदुलकर का अनुमान
बैंगलोर की पारी ख़त्म होने पर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, "रजत पाटीदार की लाजवाब हिटिंग और दिनेश कार्तिक ने अच्छा सपोर्ट किया. यह शानदार स्कोर है लेकिन पिच पर जिस तरह का खेल हो रहा है और आउटफील्ड तेज़ है, मुझे लगता है कि यह मैच बहुत क़रीबी होगा."
सचिन तेंदुलकर का अनुमान बिल्कुल सटीक निकला. इस मैच का नतीजा केवल 14 रनों से जीत का निकला. जबकि दोनों टीमें 17वें ओवर तक लगभग बराबरी पर थीं.
दरअसल पहले तीन ओवर तक दोनों टीमों का स्कोर एक समान था एक विकेट पर 20 रन.
16वें ओवर में- बैंगलोर 150/4, लखनऊ 153/3.
17वें ओवर में- बैंगलोर 165/4, लखनऊ 167/3.
18वें ओवर में- बैंगलोर 173/4, लखनऊ 175/4
19वें ओवर में 9 गेंद बना टर्निंग पॉइंट
जब 18वें ओवर तक लखनऊ की टीम बैंगलोर की तुलना में 2 रन से आगे चल रही थी तो ऐसा क्या हुआ कि वो अचानक पिछड़ गई?
दरअसल जहां 19वें ओवर में बैंगलोर ने 21 रन बनाए थे तो लखनऊ की टीम केवल 9 रन ही बटोर पाई. ये वो ओवर था जिसे जॉस हेज़लवुड डाल रहे थे.
हेज़लवुड ने इस ओवर में अपनी गेंदें ऑफ़ स्टंप पर रखीं. तीन वाइड और एक नो बॉल समेत ओवर में 9 गेंद डालने के बावजूद उन्होंने अपनी चौथी गेंद पर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का बेशकीमती विकेट लिया और फिर अगली ही गेंद पर क्रुणाल पंड्या को भी चलता कर दिया. इसके साथ ही बैंगलोर ने जीत पर अपनी मुहर लगा दी.
हालांकि इस ओवर की नींव तो 18वें ओवर में ही हर्षल पटेल ने डाल दी थी. जब उन्होंने पहली दो गेंदों पर दो वाइड समेत छह रन देने के बावजूद अगली छह गेंदों पर केवल दो रन दिए और मार्कस स्टोइनिस का विकेट भी ले उड़े. हर्षल अमूमन अपनी ऑफ़ कटर से ऑफ़ स्टंप पर बल्लेबाज़ों को परेशान करते हैं. यहां भी उन्होंने अपनी ऑफ़ कटर का लाजवाब इस्तेमाल किया. आखिरी ओवर में भी उन्होंने केवल 9 रन दिए.
किसने क्या कहा?
रजट पाटीदार की इस पारी ने सचिन तेंदुलकर समेत क्रिकेट के बड़े बड़े दिग्गज़ों से भी तारीफ़ें बटोरीं.
वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, "रजत पाटीदार.. क्या लाजवाब पारी... पाटी दार #RCBvLSG."
इरफ़ान पठान ने पाटीदार की शतकीय पारी पर ट्वीट किया, "RCB के लिए उन्होंने अपनी ज़िंदगी की बेहतरीन पारी खेली."
अमित मिश्रा ने भी पाटीदार की तारीफ़ की. उन्होंने लिखा, "एक रिप्लेसमेंट के रूप में आए और आज आरसीबी को एलिमिनेटर जीतने का मौका दे रहे हैं. अभिवादन रजत पाटीदार, आपने हम सभी को गौरवान्वित किया है."
हर्ष भोगले ने लिखा, "संभवतः यह पूरे टूर्नामेंट की सर्वोत्तम पारी है."
आकाश चोपड़ा ने लिखा, "ज़ोरदार शानदार धमाका, पाटीदार."
वहीं वसीम जाफ़र ने लिखा, "एक अनकैप्ड खिलाड़ी के लिए सुपरस्टार्स के बीच अपनी पहचान बनाना मुश्किल हो सकता है लेकिन रजत पाटीदार ने नंबर-3 पोजिशन को अपना बना लिया. आज रात दबाव में एक और बेहतरीन पारी, बढ़िया खेले."
शतक एक, रिकॉर्ड कई
पाटीदार के इस शतक ने जहां कुछ नए कीर्तिमान बनाए वहीं रिकॉर्ड बुक के कई पन्नों पर अपना नाम अंकित करवा लिया.
• रजत के शतक के साथ किसी एक आईपीएल में कुल बनाए गए शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी हुई है. ये इस सीज़न का सातवां शतक है. रजत से पहले इस सीज़न में जॉस बटलर ने तीन, केएल राहुल ने दो और क्विंटन डीकॉक के नाम एक शतक हैं.
आईपीएल 2016 में सर्वाधिक सात शतक लगे थे, तब विराट कोहली ने चार शतक बनाए थे. वहीं 2008, 2011, 2012 और 2019 में कुल छह शतक बनाए गए थे.
• यह इस सीज़न का सबसे तेज़ शतक है. रजत ने केवल 49 गेंदों पर यह शतक बनाकर केएल राहुल के 56 गेंदों पर बनाए शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. राहुल ने लीग मैच में मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ 16 अप्रैल को ये शतक बनाया था. हालांकि आईपीएल के रिकॉर्ड की बात करें तो यह 17वां सबसे तेज़ शतक है. आईपीएल के सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड पाटीदार के टीम बैंगलोर के ही क्रिस गेल के नाम है. उन्होंने पुणे वॉरियर्स के ख़िलाफ़ 2013 में महज 30 गेंदों पर शतक बनाया था.
• यह पहली बार है जब किसी अनकैप्ड क्रिकेटर (जिसने अपने देश की टीम से अभी क्रिकेट न खेली हो) ने आईपीएल के प्लेऑफ़ में शतक बनाया है. इससे पहले किसी भी अनकैप्ड क्रिकेटर का सबसे बड़ा स्कोर मनीष पांडे ने कोलकाता के लिए खेलते हुए 2014 के प्लेऑफ़ में बनाया था. तब मनीष पांडे ने फ़ाइनल में पंजाब के ख़िलाफ़ 94 रन बनाए थे.
• पाटीदार केवल चौथे ऐसे अनकैप्ड क्रिकेटर हैं जिन्होंने आईपीएल में शतक बनाया है. उनसे पहले मनीष पांडे (नाबाद 114, बनाम डेक्केन चार्जर्स, 2009), पंजाब के पॉल वल्थेटी (नाबाद 120 रन, बनाम चेन्नई, 2011) और बैंगलोर के ही देवदत्त पड्डिकल (नाबाद 101 बनाम राजस्थान, 2021) ये कारनामा कर चुके हैं.
• यह प्लेऑफ़ के दौरान बनाया गया केवल पांचवा शतक है. इससे पहले चेन्नई के शेन वॉटसन (नाबाद 117 रन, बनाम हैदराबाद, 2018 फ़ाइनल), पंजाब के रिद्धिमान साहा (नाबाद 115, बनाम कोलकाता, 2014 फ़ाइनल), पंजाब के वीरेंद्र सहवाग (122, बनाम चेन्नई, 2014 क्वालिफ़ायर-2) और चेन्नई के मुरली विजय (113, बनाम दिल्ली, 2012 क्वालिफायर-2) के नाम प्लेऑफ़ में शतक के रिकॉर्ड दर्ज हैं.
बैंगलोर 14 रन से जीता, लखनऊ टूर्नामेंट से बाहर
एलिमिनेटर मुक़ाबले में बैंगलोर ने लखनऊ को 14 रन से हराया. लखनऊ टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. अब बैंगलोर क्वालिफ़ायर-2 में अब राजस्थान से भिड़ेगा. गुजरात की टीम पहले ही फ़ाइनल में पहुंच चुकी है.
रजत पाटीदार के तूफ़ानी शतक की बदौलत बैंगलोर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 207 रन बनाए.
इसके जवाब में लखनऊ की टीम 193 रन बना सकी और मुक़ाबला 14 रन से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
लखनऊ की ओर से कप्तान केएल राहुल ने 79 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.
एलिमिनेटर का यह मुक़ाबला कोलकाता में खेला गया और बारिश की वजह से खेल 40 मिनट की देरी से शुरू हुआ.
अब शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच 27 मई (शुक्रवार) को अहमदाबाद में दूसरे क्वालिफ़ायर में मुक़ाबला होना है. जहां जीतने वाली टीम गुजरात टाइटंस के साथ 29 मई (रविवार) को आईपीएल 2022 का फ़ाइनल जीतने के लिए मुक़ाबला करेगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)