कॉमनवेल्थ गेम्स में कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन? अब तक की बड़ी बातें

इमेज स्रोत, Getty Images
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का समापन हो चुका है.
इंग्लैंड के बर्मिंघम में 28 जुलाई से 8 अगस्त तक हुए इन खेलों में कुल 72 देशों ने हिस्सा लिया. ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज़्यादा 178 मेडल जीते हैं, जिनमें से 57 गोल्ड हैं. दूसरे स्थान पर इंग्लैंड, तीसरे पर कनाडा और चौथा स्थान भारत ने हासिल किया है.
भारत को कुल 61 मेडल मिले जिनमें 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 कांस्य पदक रहे. मेडल रहे.
इससे पहले बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के उद्घाटन समारोह में पीवी सिंधु को भारतीय दल का ध्वजवाहक बनाया गया. सिंधु को ये मौका नीरज चोपड़ा के चोटिल होने और राष्ट्रमंडल खेलों से अपना नाम वापस लेने के बाद मिला.
CWG_medal_table_HINDI
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का प्रदर्शन कैसा रहा?
इस बार हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के प्रदर्शन को काफी बेहतर बताया जा रहा है. इन खेलों में शूटिंग शामिल नहीं था, जिसमें भारत हर बार अच्छे-खासे मेडल जीतता आया है लेकिन इसके बावजूद भारत ने 22 गोल्ड हासिल किए हैं.
- इस बार भारत ने सबसे ज़्यादा गोल्ड रेसलिंग में हासिल किए हैं. रेसलिंग में कुल 12 मेडल भारत के खाते में आए हैं.
- टेबल टेनिस में 4 गोल्ड समेत 7 मेडल भारत ने जीते हैं.
- वेटलिफ्टिंग में भी भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है. 3 गोल्ड समेत 10 मेडल भारत के खाते में आए हैं.
- बॉक्सिंग में भारत ने 3 गोल्ड समेत 7 मेडल और बैडमिंटन में भी 3 गोल्ड समेत 6 मेडल भारत ने जीते हैं.
- एथलेटिक्स में भारत को 1 गोल्ड समेत 8 मेडल हासिल हुए है. लॉन बॉल में 1 गोल्ड, 1 सिल्वर और पैरा पावरलिफ्टिंग में भारत को 1 गोल्ड हासिल हुआ है.
- इसके अलावा जूडो में भारत को तीन मेडल, हॉकी में 2, क्रिकेट में 1, स्क्वॉश में 2 मेडल मिले हैं.
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में किस किसने जीता गोल्ड?

इमेज स्रोत, Getty Images
- वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू, जेरेमी लेलरिनूंगा, अचिंत शेउली ने गोल्ड जीता है.
- लवली चौबे, पिंकी, नयनमोनी सैकिया और रूपा रानी टिर्की ने भारत को पहली बार लॉन बॉल गेम्स में गोल्ड मेडल दिलाया
- पैरा-पॉवरलिफ्टिंग में सुधीर को गोल्ड हासिल हुआ है.
- रेसलिंग में बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, दीपक पुनिया, रवि दहिया, विनेश फोगाट, नवीन कुमार ने गोल्ड जीता है.
- भाविना पटेल ने पैरा-टीटी में गोल्ड हासिल किया है.
- नीतू घनघस, अमित पंघाल, निखत ज़रीन को बॉक्सिंग में गोल्ड मिला है.
- पुरुषों के ट्रिपल जंप मुक़ाबले में भारत के एल्डोस पॉल ने 17.03 मीटर की छलांग लगा कर गोल्ड मेडल जीता.
- जी. साथियान, हरमीत देसाई, शरत कमल और सानिल शेट्टी ने टेबल टेनिस प्रतिस्पर्धा में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया
- अचंता शरत कमल और श्रीजा अकुला ने 7 अगस्त को टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स मुक़ाबले में स्वर्ण पदक जीता.
- अंचता शरत कमल ने टेबल टेनिस के पुरुष सिंगल्स मुक़ाबले में भी गोल्ड मेडल जीता है.
- पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन ने बैडमिंटन सिंगल्स में गोल्ड जीता है, वहीं चिराग-सात्विक की जोड़ी ने बैडमिंटन डबल्स मुक़ाबले में गोल्ड जीता है.
कॉमनवेल्थ गेम्स क्या हैं?
कॉमनवेल्थ गेम्स यानी राष्ट्रमंडल खेल एक अंतरराष्ट्रीय खेल समारोह है. जो हर 4 साल में आयोजित किए जाते हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स को अपना नाम कॉमनवेल्थ नेशंस से मिला है.
ब्रिटिश राज के अधीन आने वाले देशों के बीच खेलों की शुरुआत की गई थी. अब ये ओलंपिक, एशियन गेम्स के बाद तीसरा सबसे बड़ा स्पोर्ट्स इवेंट हैं. पहला कॉमनवेल्थ गेम्स 1930 में कनाडा के शहर हैमिलटन में हुआ था. उस वक्त इसे ब्रिटिश एंपायर गेम्स के नाम से जाना जाता था.
1954 से 1966 तक कॉमनवेल्थ गेम्स को ब्रितानी साम्राज्य और कॉमनवेल्थ गेम्स कहा गया और 1970 और 1974 में इसका नाम ब्रिटेन कॉमनवेल्थ गेम्स रहा.सन 1978 में जाकर कहीं इस रंगारंग खेल प्रतियोगिता का नाम कॉमनवेल्थ गेम्स पड़ा और तब से अबतक ये इसी नाम से जाना जाता है.
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की एंट्री कब हुई?
1934 में दूसरे कॉमनवेल्थ गेम्स यानी ब्रिटिश एंपायर गेम्स लंदन में हुए. इस संस्करण में भारत समेत कुल 16 देशों के 500 एथलीट्स ने हिस्सा लिया. हालांकि, भारत ब्रिटिश झंडे के नीचे खेला क्योंकि तब भारत में अंग्रेज़ों का शासन था.
भारत ने केवल दो स्पर्धाओं कुश्ती और एथलेटिक्स में हिस्सा लिया. 17 देशों के बीच भारत ने एक कांस्य पदक के साथ अपना खाता खोला और वह 12वें यानी अंतिम पायदान पर रहा. पुरुषों के 74 किलो ग्राम वर्ग वाले मुक़ाबले में राशिद अनवर ने भारत को कांस्य पदक दिलाया.

इमेज स्रोत, HUDSON
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 कहां हुए?
इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स इंग्लैंड के बर्मिंघम में हुए थे. 72 देशों ने इसमें हिस्सा लिया. 19 खेलों में 283 मेडल इवेंट इसबार कॉमनवेल्थ गेम्स में थे और 4500 से ज़्यादा एथलीट्स ने इसमें हिस्सा लिया.
24 साल के बड़े अंतराल के बाद क्रिकेट की एंट्री कॉमनवेल्थ गेम्स हुई. ऐसा पहली बार हुआ जब महिलाओं के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता और टी20 क्रिकेट मैच का आयोजन कॉमनवेल्थ गेम्स में हुआ.
क्रिकेट में भारत की महिला टीम ने सिल्वर मेडल हासिल किया है. फाइनम में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

इमेज स्रोत, ADRIAN DENNIS
बर्मिंघम में कहां-कहां हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के इवेंट?
- एलेक्ज़ेंडर स्टेडियम - एथलेटिक्स, पैरा एथेलेटिक्स, ओपनिंग और क्लोज़िंग सेरेमनी
- अरिना बर्मिंघम- जिम्नास्टिक
- कैनक चेस फॉरेस्ट- साइकलिंग
- कोवेंट्री अरिना- जूडो, रेसलिंग
- कोवेंट्री स्टेडियम- रग्बी
- एजबेस्टन स्टेडियम- क्रिकेट टी20
- ली वैली वेलोपार्क- साइकलिंग
- द एनआईसी- बैडमिंटन, बॉक्सिंग, नेटबॉल, टेबल टेनिस, पैरा टेबल टेनिस, वेटलिफ्टिंग
- सेंडवेल एक्वेटिक्स सेंटर- डाइविंग, स्विमिंग, पैरा-स्विमिंग
- स्मिथफील्ड- बास्केटबॉल, बीच बास्केटबॉल, व्हीलचेयर बास्केटबॉल
- सटन पार्क- ट्रायथलॉन, पैरा-ट्रायथलॉन
- यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम हॉकी और स्क्वैश सेंटर- हॉकी, स्क्वैश
- विक्टोरिया पार्क- लॉन बॉल्स, पैरा लॉन बॉल्स
- विक्टोरिया स्क्वैयर- एथलेटिक्स
- वारविक- साइकलिंग
- वेस्ट पार्क- साइकलिंग
1934से 2018 तक कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने कितने पदक जीते हैं?
1934 से लेकर 2018 तक भारत ने कुल 503 मेडल जीते हैं. इनमें 181 गोल्ड, 173 सिल्वर और 149 ब्रॉन्ज़ शामिल है. आज़ादी के बाद से कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने ज़्यादातर एथलेटिक्स में हिस्सा लिया, कई बार भारत को उम्मीदों के हिसाब से कामयाबी नहीं मिली.
लेकिन बाद के सालों में भारत के प्रदर्शन में काफी सुधार देखने को मिला है. साल 2010 में हुए 19वें कॉमनवेल्थ गेम्स की जिम्मेदारी भारत ने संभाली थी. इस संस्करण में भारत ने 38 गोल्ड, 27 सिल्वर और 36 ब्रॉन्ज़ समेत पहली बार मेडल का शतक बनाते हुए रिकॉर्ड 101 मेडल अपने नाम किए. भारत को इस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल हुआ था. ऑस्ट्रेलिया 74 गोल्ड और कुल 180 मेडल के साथ इस प्रतियोगिता में पहले स्थान पर था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















