6 गेंदों पर विलेन से बने हीरो, छीन लिया मैच, क्या ये वही सम्स हैं?

डेनियल सम्स

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

    • Author, अभिजीत श्रीवास्तव
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

शुक्रवार को मुंबई और गुजरात के बीच मैच में सब कुछ उसी अंदाज में चल रहा था जैसा कि आईपीएल के एक मैच में अमूमन चला करता है, लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि सब कुछ थम गया और निगाहें मैदान में उस शख़्स पर टिक गईं जो आज से ठीक एक महीने पहले अपने ओवर के लिए विलेन बन गया था.

एक बेहद रोमांचक मुक़ाबले में आख़िर मुंबई की जीत हुई और इसकी पटकथा मैच के अंतिम छह गेंदों पर लिखी गई. और इस जीत के साथ एक महीने पहले विलेन बना यह शख़्स डेनियल सम्स, शुक्रवार को हीरो बन गया.

एक ओर टॉप पर बैठी गुजरात टाइटन्स की टीम थी, तो दूसरी तरफ़ थी सबसे आख़िरी पायदान पर बरकरार मुंबई इंडियंस.

एक तरफ बल्ले के साथ सामने राहुल तेवतिया, राशिद ख़ान, डेविड मिलर जैसे सूरमाओं से सजा गुजरात का मध्यक्रम. तो दूसरी तरफगेंद के साथ टूर्नामेंट में बेहद औसत प्रदर्शन कर रहे मुंबई के डेनियल सम्स.

जीतने के लिए गुजरात को बनाने थे- छह गेंदों पर केवल 9 रन.

पहली गेंद पर मिलर ने सिंगल लिया. दूसरी गेंद तेवतिया खेल नहीं सके. तीसरी गेंद तेवतिया ने डीप मिडविकेट पर मारी, दो रन के लिए दौड़े.

तिलक वर्मा ने फील्डिंग करते हुए थ्रो सीधे विकेटकीपर ईशान किशन के ग्ल्वस में दे डाली और उन्होंने विकेट उखाड़ दिया. फ़ील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर से मदद ली. तेवतिया का बैट पॉपिंग क्रीज़ पर था कि किशन ने गिल्लियां बिखेर दी थीं. तेवतिया को पवेलियन लौटना पड़ा.

डेथ ओवर्स के बिग हिटर राशिद ख़ान आए लेकिन पहली ही (आख़िरी ओवर की चौथी) गेंद पर आउट होते-होते बचे. वो केवल एक रन ले सके.

अंतिम दो गेंदों पर डेविड मिलर सामने थे. जीत के लिए छह रन चाहिए थे. लेकिन सम्स की दोनों गेंदों को मिलर छू भी नहीं सके. कोई रन नहीं बना और मुंबई की टीम पांच रन से यह रोमांचक मुक़ाबला जीत गई.

डेनियल सम्स, पैट कमिंस, KKR, MIvsKKR

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इमेज कैप्शन, 6 अप्रैल को डेनियल सम्स ने पैट कमिंस को जो गेंदें डालीं उसे वो भूलना चाहेंगे

एक महीने पहले ऐसा क्या हुआ था कि सम्स विलेन बन गए थे?

ये वही डेनियल सम्स हैं जिन्होंने ठीक एक महीने पहले 6 अप्रैल को इसी टूर्नामेंट में कोलकाता के ख़िलाफ़ भी न भूलने वाली गेंदबाज़ी की थी.

तब कोलकाता को जीत के लिए 35 रन बनाने थे और पांच ओवर बचे थे.

16वां ओवर सम्स डाल रहे थे. कोलकाता के पैट कमिंस ने इस ओवर में वो कारनामा किया कि दर्शकों ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं.

सम्स की पहली गेंद को लॉन्ग ऑन पर छक्के के लिए मारा. दूसरी पर लॉन्ग ऑन और डीप मिडविकेट के बीच चौका बनाया. तीसरी पर डीप मिडविकेट पर छक्का लगाया. चौथी पर फिर छक्का, पांचवीं पर चौका और छठी पर स्ट्रेट ड्राइव से छक्का जड़ते हुए कमिंस ने आईपीएल के सबसे तेज़ अर्धशतक की बराबरी की थी.

सिर्फ़ एक महीने के बाद सम्स ने अपनी इस हैरतअंगेज गेंदबाज़ी पर तेवतिया, मिलर, राशिद जैसे बल्लेबाज़ों को सिर्फ़ तीन रन ही बनाने दिए. ये क्रिकेट का रोमांच है जहां ऐसे उलटफेर देखने को मिल ही जाते हैं और इसी वजह से ये खेल इतना लोकप्रिय भी है.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

ड्रीम ओवर पर सम्स ने बताया क्या था प्लान...

मैच के बाद सम्स बोले, "हम जीत गए, ये लाजवाब है. पलड़ा कभी एक के पक्ष में तो कभी दूसरे के पक्ष में झुकता रहा. क्रिकेट फैंस के लिए ये मज़ेदार रहा. जब अंतिम छह गेंदों पर 9 रन बनाने थे और गेंद मेरे हाथ में दी गई तो मैंने ख़ुद से कहा हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है और जो रन हैं वो तो बैटर्स के पक्ष में हैं. मैंने कुछ वाइड गेंदें डालीं. मैं अपनी सबसे बेहतरीन गेंद फेंकना चाहता था. मैंने धीमी गेंद डाली और ये काम कर गया."

सम्स ने कहा, "इस टूर्नामेंट की वो शुरुआत नहीं हुई जैसा हम चाह रहे थे. आठ मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस में इस टूर्नामेंट को मिनी आईपीएल की तरह देखा जा रहा है जहां छह मैच हो रहे हैं."

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

सम्स के आख़िरी ओवर पर किसने क्या कहा?

मैच के बाद हिटमैन रोहित शर्मा बोले, "कुछ मैचों में वे काफी दबाव में रहे लेकिन मैंने उन्हें ऑस्ट्रेलिया और बिग बैश लीग में देखा है, उनमें बहुत काबिलियत है. 9 रन का बचाव कर पाना आसान नहीं था."

हार्दिक पंड्या ने कहा, "आख़िरी ओवर में तो हम किसी भी दिन 9 रन बना सकते हैं. दो रन आउट की हमने क़ीमत चुकाई. आप लगातार दो मैच नहीं हार सकते, बल्लेबाज़ों ने हमें निराश किया है. हमने 19.2 ओवर तक बढ़िया क्रिकेट खेली, एक या दो हिट से फ़र्क़ पड़ता. हमें इसे अंतिम ओवर तक आने ही नहीं देना चाहिए था."

वहीं इरफ़ान पठान ने लिखा, "डेनियल सम्स का आख़िरी ओवर दबाव में सामान्य चीज़ों को बढ़िया से करने का एक अहम उदाहरण था. यॉर्कर नहीं डाली. धीमी गेंदें डालते रहे, बस लाइन और लेंथ अलग-अलग रखा."

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

रोहित शर्मा, ईशान किशन

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

रोहित-किशन vs साहा-गिल

आईपीएल के इस 51वें मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाज़ी की. रोहित शर्मा शुरू से ही अपने आक्रामक अंदाज में थे. गेंद उनके बल्ले के ठीक बीचोंबीच लग रही थी.

वो तेज़ी से रन बटोर रहे थे, छक्के-चौके बरसा रहे थे. हिटमैन के एक छक्के पर गेंद बाउंड्री के बाहर रखी गई टाटा की गाड़ी पर जा गिरी. इसका मतलब- काज़ीरंगा नेशनल पार्क को पांच लाख रुपये का फंड मिलेगा.

टाटा पंच

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इमेज कैप्शन, रोहित शर्मा के छक्के पर गेंद डीप मिड विकेट बाउंड्री के बाहर खड़ी टाटा पंच पर जा लगी और काज़ीरंगा नेशनल पार्क को मिला पांच लाख रुपये का गिफ़्ट

दरअसल टाटा मोटर्स (जो आईपीएल का ऑफ़िशियल स्पॉन्सर है) ने यह घोषणा की है कि यदि मैच के दौरान किसी भी बल्लेबाज़ के बल्ले से निकले शॉट पर गेंद टाटा पंच बोर्ड या बाउंड्री के बाहर खड़ी गाड़ी पर लगती है तो काज़ीरंगा नेशनल पार्क को 5 लाख रुपये डोनेट किए जाएंगे.

अलग अंदाज में दिख रहे रोहित ने केवल एक गेंद पर चकमा खाया और राशिद ख़ान ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. यहां भी फ़ील्ड अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया तो थर्ड अंपायर की मदद ली गई और रोहित को पवेलियन लौटना पड़ा.

रोहित के आउट होने से पहले जो रन गति 10 प्रति ओवर थी वो घट गई और बीच के ओवरों में यह 8 के आसपास रही.

टिम डेविड

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

बाद में टिम डेविड ने मैन ऑफ़ द मैच पारी खेली. 21 गेंदों पर 44 रन बनाए और टीम का स्कोर 177 पर पहुंचाया.

जवाब में गुजरात ने बहुत अच्छी शुरुआत की. उसके दोनों सलामी बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई. दोनों ने अर्धशतक जमाए.

लेकिन 13वें ओवर में दोनों ओपनर्स के आउट होने के बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे.

कप्तान पंड्या और इन फॉर्म तेवतिया रन आउट हो गए. और अंतिम ओवर में सम्स ने मैच गुजरात से छीन लिया.

बैनर, आईपीएल 2022

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

नंबर-1 से नीचे उतरेगा गुजरात, अगर...

मुंबई की गुजरात पर इस जीत से भले ही शुक्रवार को पॉइंट टेबल पर फ़र्क़ न पड़ा हो लेकिन शनिवार को यहां बदलाव देखने को मिल सकता है.

पॉइंट टेबल में लंबे समय से गुजरात पहले तो दूसरे पायदान पर लखनऊ की टीम मौजूद है और शनिवार को उसका (लखनऊ का) मुक़ाबला कोलकाता से होना है. अगर लखनऊ मैच जीत गया तो बेहतर रन रेट के आधार पर निश्चित ही नंबर एक पर पहुंच जाएगा.

और आगे इन दोनों टीमों के पास केवल तीन मैच बचेंगे. तीसरे और चौथे स्थान पर राजस्थान और बैंगलोर की टीमें हैं. राजस्थान को अभी चार मैच खेलने हैं जबकि बैंगलोर को तीन.

यानी आने वाले कुछ दिनों में आईपीएल में कुछ बड़े उलटफेर देखने को मिल सकते हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

इस मैच को स्टेडियम में आकर बॉलीवुड अभिनेता रणबीर सिंह भी देख रहे थे. मुंबई इंडियंस की बल्लेबाज़ी के दौरान जब ओपनर्स पिच पर टिक गए और रोहित एक छोर से लगातर हिट कर रहे थे तब रणबीर झूमते हुए नज़र आए.

मैच के बाद मुंबई इंडियंस ने स्टेडियम में आकर टीम की हौसला अफ़ज़ाई के लिए रणबीर सिंह का अभिवादन किया.

अब शनिवार को पहले मैच में पंजाब और राजस्थान पहली बार आईपीएल-2022 में एकदूसरे के सामने होंगे. वहीं दूसरे मुक़ाबले में लखनऊ और कोलकाता का सामना होगा.

वीडियो कैप्शन, निहाल वडेरा: एक पारी में 578 रन, बल्लेबाज़ है या तूफ़ान

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)