LSG vs PBKS : क्विंटन डीकॉक की 'ईमानदारी' और संदीप शर्मा का पीठ थपथपाना

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम मैच दर मैच मज़बूत होती दिख रही है. ये पहले कप्तान केएल राहुल के रनों की बदौलत जीत हासिल करती रही है, तो शुक्रवार को गेंदबाज़ों ने करामात दिखाई और टीम को पॉइंट टेबल में सीधे तीसरे पायदान पर ले पहुंचे.
पावरप्ले में लखनऊ के मुक़ाबले पंजाब किंग्स ने कहीं बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और एक विकेट पर 46 रन बना लिए. अब 14 ओवर में 108 रन ही जीत के लिए चाहिए थे.
लेकिन रवि बिश्नोई ने शिखर धवन को आउट किया और क्रुणाल पंड्या ने बहुत कंजूसी से गेंदें डालीं. चार ओवरों में केवल 11 रन दिए दो विकेटें भी लीं.
तो यहां से पंजाब के बल्लेबाज़ों के लिए थोड़ा तेज़ खेलना वो मजबूरी थी जिससे रन गति लगातार बढ़ती रहे. और लखनऊ के गेंदबाज़ों ने इसका भरपूर फायदा उठाया.
जॉनी बेयरिस्टो, लियम लिविंग्स्टोन और ऋषि धवन ने थोड़ी-थोड़ी देर के लिए बल्ले से गेंद को हिट करने की अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया लेकिन इनमें से कोई भी अंत के ओवरों तक नहीं टिक सका. इसके साथ ही मैच का नतीजा 20 रनों से लखनऊ के पक्ष में जा मुड़ा.

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
क्विंटन डीकॉक-दीपक हुडा के बीच साझेदारी
बल्लेबाज़ी के दौरान दोनों टीमों के बीच सबसे बड़ा अंतर ये रहा कि जहां पंजाब के बल्लेबाज़ एक दूसरे के साथ बड़ी साझेदारी निभाने से चूक गए वहीं लखनऊ की ओर से दूसरे विकेट के लिए क्विंटन डीकॉक ने [46 रन, 37 गेंद, 4x4, 2x6] और दीपक हुडा [34 रन, 28 गेंद, 1x4, 2x6] के साथ बेशकीमती 85 रन जुटाए.
13 का चक्कर...
मैच का 13वां ओवर दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम साबित हुआ. मिडिल ओवरों में जब रन गति को तेज़ करने की शुरुआत करनी थी तब दोनों ही टीमों को '13 के चक्कर' का सामना करना पड़ा. पहले इसी 13वें ओवर में लखनऊ के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ.
पिच पर जम चुके क्विंटन डीकॉक इसी 13वें ओवर में 85 रन की साझेदारी निभाकर आउट हुए. और यहां से 13 रन बनने में पांच खिलाड़ी पवेलियन लौट गए.
ठीक इसी तरह जब पंजाब की बैटिंग आई तो 13वें ओवर में लियम लिविंग्स्टोन का आउट होना टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. क्योंकि तब तक वे बेयरिस्टो के साथ 30 रनों की अहम साझेदारी कर चुके थे. यहां से अगले 29 रनों में पांच खिलाड़ी पंजाब के भी आउट हो गए.
अंतर केवल इतना रहा कि लखनऊ ने छोटा स्कोर करने के बाद भी उसे अपने गेंदबाज़ों की मदद से बचा लिया.

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
क्रुणाल- मैन ऑफ़ द मैच
लखनऊ की जीत में अहम किरदार क्रुणाल पंड्या ने अपनी गेंदबाज़ी से निभाया. वे बहुत कंजूसी से गेंदबाज़ी करते रहे. चार ओवरों में केवल 11 रन खर्चे और दो महत्वपूर्ण विकेटें ऐसे समय में लीं जब टीम को उसकी सबसे अधिक ज़रूरत थी.
35 के कुल स्कोर पर पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल और 46 के स्कोर पर शिखर धवन के आउट होने के बाद अगले 10 रन बनने के भीतर ही क्रुणाल ने भानुका राजपक्षा को भी चलता कर दिया. इस विकेट के गिरने से पंजाब की टीम दबाव में आ गई और इससे रनगति में रुकावट भी आई.
क्रुणाल कितने किफायती थे उसका अंदाज़ा इसी से लगता है कि उनकी 15 गेंदों पर कोई रन नहीं बन सका.
मैच के बाद कप्तान राहुल ने कहा, "क्रुणाल पूरे टूर्नामेंट में शानदार रहे हैं. वे आईपीएल में हमेशा एक किफायती गेंदबाज़ रहे हैं. लेकिन जैसा कि मुझे लगता है कि उन्होंने इस सीज़न में अपनी गेंदबाज़ी पर अतिरिक्त काम किया है. मिडिल ओवरों में दो विकेटें लेना, यही तो टीम चाहती है."

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
"मिडिल ओवर्स में विकेट लेकर आप बल्लेबाज़ पर दबाव पैदा करते हैं. किफायती गेंदबाज़ी निश्चित तौर पर महत्वपूर्ण है लेकिन दो-तीन विकेटें ले लेने से दूसरी टीम दबाव में आ जाती है और यही क्रुणाल कर रहे हैं."
लखनऊ के लिए सबसे अधिक तीन विकेटें मोहसिन ख़ान ने लीं. मोहसिन की 14 गेंदों पर कोई रन नहीं बने. साथ ही मोहसिन और क्रुणाल ही इस लो स्कोरिंग मैच में दो ऐसे गेंदबाज़ हैं जिन्होंने मेडेन ओवर डाले.
दुशमंथा चमीरा के साथ मिलकर उन्होंने (मोहसिन ख़ान ने) किफायती गेंदबाज़ी भी डाली और ये तय किया कि जो रन टीम के बल्लेबाज़ों ने स्कोरबोर्ड पर रखे थे उसे बचाया जा सकता है. चमीरा के तो 24 में से 17 गेंदों पर पंजाब का कोई बल्लेबाज़ एक रन तक नहीं बना सका.
दूसरी ओर लखनऊ की पारी के दौरान कगिसो रबाडा ने भी चार विकेटें लीं लेकिन अपने चार ओवरों में चार विकेटों के लिए 38 रन देकर वे किफायती तो हरगिज़ नहीं थे. मैच लो स्कोर था तो उस लिहाज़ से अर्शदीप सिंह (8 डॉट बॉल) और संदीप शर्मा (14 डॉट बॉल) ने पंजाब की ओर से सबसे किफायती गेंदबाज़ी की.

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
डीकॉक का वॉक, फेयरप्ले का बेहतरीन नमूना
मैच के दौरान एक ऐसा भी वक़्त आया जब क्विंटन डीकॉक ने कुछ ऐसा किया जिसके लिए उनकी वाहवाही हुई. सोशल मीडिया पर उनकी 'ईमानदारी' के चर्चे होने लगे.
केएल राहुल के आउट होने के बाद क्विंटन डी-कॉक और दीपक हुडा ने बग़ैर कोई नुकसान टीम का स्कोर 13वें ओवर में 98 रन पर पहुंचा दिया था.
अर्धशतक से केवल चार रन दूर खड़े क्विंटन डीकॉक को 13वां ओवर संदीप शर्मा डाल रहे थे. संदीप ने इस ओवर की चौथी गेंद ऑफ़ स्टंप पर लेंथ बॉल डाली. डी-कॉक इसे कट करना चाहते थे लेकिन वो चूक गए.
संदीप ने अपील की पर अंपायर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. लेकिन अगले ही पल डीकॉक ख़ुद ही वॉक करने लगे और संदीप शर्मा ने उनकी पीठ थपथपा कर धन्यवाद अदा किया. ऐक्शन रीप्ले से यह ज़ाहिर हुआ की गेंद डी-कॉक के बैट का बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर के हाथों में गई थी.

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
बचपन के दोस्त मयंक पर क्या बोले राहुल?
टॉस मयंक अग्रवाल ने जीता और राहुल से पहले बल्लेबाज़ी करने को कहा.
चेन्नई पर रोमांचक जीत हासिल करने के बाद मयंक ने इस मुक़ाबले के लिए कोई बदलाव नहीं किया और फील्डिंग का चयन करने पर बोले "कितने रन बनाने हैं, पता हो तो अच्छा होगा."
हालांकि स्कोरबोर्ड पर कम रन होने के बावजूद उनकी टीम यह मुक़ाबला बड़े अंतर से हार गई.
लेकिन उनके पुराने कप्तान और बचपन के साथी केएल राहुल एक पेचीदा पिच पर अतिरिक्त विकल्प की तलाश में आवेश ख़ान को लाए तो मनीष पांडे बिठा दिए गए.
इस बदलाव पर वे बोले "एक अतिरिक्त गेंदबाज़ आपको और अधिक विकल्प देता है."
राहुल बोले, "जब मैदान में ओस न हो तो दोनों टीमों का पलड़ा बराबर ही रहता है." मैच के दौरान यह दिखा भी.
"शुरुआत अच्छी करनी होगी फिर इत्मीनान से मज़बूत साझेदारी निभानी होगी और अंत में विस्फोट करने होंगे. हमें सूझबूझ से खेलना होगा."

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
अपने बचपन के दोस्त मयंक के बारे में राहुल ने मैच से पहले ही कह दिया था कि वो इस एक मैच में मयंक को अच्छा खेलने की शुभकामना नहीं देना चाहेंगे.
केएल राहुल आईपीएल 2022 से पहले पंजाब के कप्तान थे और मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत करते थे.
अब आज आईपीएल में दो मैच खेले जाने हैं. दोपहर 3.30 से गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंज़र्स बैंगलोर के बीच पहला मैच खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुक़ाबला शाम 7.30 से राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा.
मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 की एकमात्र ऐसी टीम है जिसका अब तक खाता नहीं खुला है. पांच बार की आईपीएल विजेता ये टीम अब तक एक मैच भी नहीं जीती है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















