आईपीएल 2022: दो नई टीमों, नए कप्तानों और बदले नियमों के साथ होगा टूर्नामेंट

टाटा आईपीएल

इमेज स्रोत, ANI

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए

दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट आईपीएल का 15वां सीज़न 26 मार्च से शुरू हो रहा है.

देसी-विदेशी खिलाड़ियों से सजे इस टूर्नामेंट की अहमियत का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि दुनियाभर में कोविड-19 के प्रकोप के बीच भी इसका पिछला संस्करण बेहद कामयाबी के साथ आयोजित हुआ, भले ही सुरक्षा कारणों से इनका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात भी किया गया.

आईपीएल के साथ अनेक विवाद भी जुड़े रहे लेकिन इससे इसकी लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ा और यह दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति करता रहा. आज नतीजा ये है कि इस बार 10 टीमें चैंपियन बनने की दौड़ में शामिल होंगी. इसके अलावा और भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे. इस बार का सीज़न "टाटा आईपीएल 2022" के नाम से जाना जा रहा है.

चेन्नई और कोलकाता के मैच से आईपीएल-22 का आग़ाज़

पिछली बार के चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच होने वाले मुक़ाबले के साथ इस सीज़न का आगाज़ होगा. ये मैच 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बार आईपीएल में 70 लीग और चार प्ले ऑफ मुक़ाबले खेले जाएंगे.

इस बार "12 डबल हेडर" यानी (एक दिन में दो मैच) होंगे. इनमें दिन का पहला मैच दोपहर साढ़े तीन बजे और शाम का मैच साढ़े सात बजे शुरू होगा. फ़ाइनल मुक़ाबला 29 मई को होगा.

चार स्टेडियमों में होंगे मैच

आईपीएल-22 के मुक़ाबले मुंबई में वानखेड़े और क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया, नवी मुंबई में डीवाई पाटिल और पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम यानी कुल 4 स्टेडियम में खेले जाएंगे.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

इस बार दिखेंगी दो नई टीमें

आईपीएल-22 में दो नई टीमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स भी अपना जलवा बिखेरती दिखेंगी.

दो ग्रुप में बंटी दस टीमें, सभी 14 मैच खेलेंगी

आईपीएल-22 बदले प्रारूप में खेला जाएगा. इसमें दस टीमों को पाँच-पाँच के दो ग्रुप में बाँटा गया है. इसके बावजूद हर टीम पहले की तरह 14 मैच खेलेंगी. हर टीम अपने ग्रुप में हर टीम से दो-दो मैच खेलेगी जो कुल मिलाकर आठ मैच होंगे. बाकी छह मैच टीम दूसरे ग्रुप की टीम से खेलेंगी. इनमें से वो अपने सामने वाली टीम से दो मैच खेलेंगी.

मसलन मुंबई ''ग्रुप ए'' में शीर्ष टीम है तो वह ''ग्रुप बी'' की अपनी बराबरी की टीम चेन्नई से दो मैच खेलेगी. बाकी टीमों से मुंबई का सामना एक-एक मैच में होगा. इसी तरह से ''ग्रुप ए'' की दूसरे नम्बर की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ''ग्रुप बी'' की दूसरे नम्बर की टीम सनराइज़र्स हैदराबाद से दो और बाकी से एक-एक मैच खेलेगी. इस तरह से प्रत्येक चरण में एक टीम 14 मैच खेलेगी.

"ग्रुप ए" में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, राजस्थान और लखनऊ की टीम है. जबकि ग्रुप बी" में चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, पंजाब और गुजरात को रखा गया है.

पिछले साल तक आईपीएल में आठ टीमें हिस्सा लेती थी और हर टीम एक-दूसरे से राउंड रोबिन आधार पर दो-दो मैच खेलती थी.

पिछले प्रदर्शन के आधार पर बांटा गया ग्रुप

इस बार आईपीएल में टीमों को प्रदर्शन के आधार पर दो ग्रुप में बाँटा गया है. उनके कुल ख़िताब और फ़ाइनल्स में जगह बनाने को आधार बनाया गया है. पांच ख़िताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस को ग्रुप ए में रखा गया है, जबकि चार ख़िताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स को ग्रुप बी में पहली टीम के तौर पर रखा है. दो बार की चैंपियन कोलकाता को तीसरे नम्बर की टीम के रूप में ग्रुप ए में और एक बार की चैंपियन सनराइज़र्स हैदराबाद को चौथे नम्बर की टीम के तौर पर ग्रुप बी में शामिल किया गया है.

एक ख़िताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स को पांचवे नम्बर के रूप में ग्रुप ए में और तीन बार फ़ाइनल में पहुँचने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को ग्रुप बी में रखा गया है.

एक बार फ़ाइनल खेलने वाली दिल्ली सातवें नम्बर की टीम के रूप में ग्रुप ए में है. टीम पंजाब आठवें नम्बर के तौर पर ग्रुप बी में, नई टीम लखनऊ नौवें नम्बर के रूप में ग्रुप ए में और दूसरी नई टीम गुजरात 10वीं टीम के रूप में ग्रुप बी का हिस्सा है.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

विराट कोहली-महेंद्र सिंह धोनी

इमेज स्रोत, ANI

कप्तानी छोड़ कर धोनी नेचौंकाया

महेंद्र सिंह धोनी से फैंस बतौर कप्तान एक बार फिर जलवा बिखेरने की उम्मीद लगाए हुए थे लेकिन अपने हैरतअंगेज़ फ़ैसलों के लिए जाने जाने वाले धोनी ने बीते गुरूवार को चेन्नई की कप्तानी छोड़कर सबको हैरान कर दिया.

चेन्नई की टीम 13वीं बार लीग खेल रही है. मैच फिक्सिंग के तथाकथित आरोपों के चलते टीम साल 2016 और 2017 में प्रतिबंध के कारण आईपीएल नहीं खेल पाई. चेन्नई की टीम रिकॉर्ड 11 बार प्ले ऑफ़ और 9 बार फ़ाइनल में पहुँची है और 4 बार (2010, 2011, 2018 और 2021 में) चैंपियन बनी. अब धोनी की जगह रविंद्र जडेजा को चेन्नई की कप्तानी सौंपी गई है.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

विराट ने भी छोड़ी कप्तानी

टेस्ट, एकदिवसीय और टी-20 क्रिकेट में ख़राब फ़ॉर्म के कारण रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने भी कप्तानी के भार से पीछा छुड़ा लिया है. इसके अलावा वह भारत की कप्तानी से भी मुक्त हो चुके है. उनकी जगह फाफ डू प्लेसी बैंगलोर के कप्तान होंगे.

डू प्लेसी के कप्तान बनने पर विराट कोहली ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. विराट ने कहा, "फाफ को बैटन सौंपकर ख़ुशी हुई. उनके साथ साझेदारी करने और उनकी कप्तानी में खेलने के लिए - उत्साहित - एक संदेश, हमारे नए कप्तान के लिए."

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवैल का मानना है कि कप्तानी के बोझ के बिना विराट कोहली आजकल "तनावमुक्त" नज़र आते हैं. ऐसे में वह आईपीएल में ख़तरनाक संकेत हैं. वैसे नवविवाहित ग्लेन मैक्सवैल कम से कम पहले दो मैच नहीं खेल पाएँगे.

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

हार्दिक पांड्या

इमेज स्रोत, ANI

हार्दिक की गुजरात टाइटंस और केएल राहुल की लखनऊ सुपरजाएंट्स

इस बार आईपीएल में दो नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजॉएंटस भी टाइटल की दौड़ में शामिल हैं. लखनऊ सुपरजाएंट्स की कमान केएल राहुल संभालेंगे. टीम के कोच एंडी फ्लावर हैं. टीम अपना पहला मुक़ाबला 28 मार्च को गुजरात से खेलेगी. लखनऊ टीम के मेंटॉर पूर्व बल्लेबाज़ गौतम गंभीर होंगे जो अपनी कप्तानी में दो बार कोलकाता नाइटराइडर्स को ख़िताबी जीत दिला चुके है. वह कह चुके हैं कि केएल राहुल ही मैदान के अंदर और बाहर लखनऊ का नेतृत्व करेंगे. राहुल का बेहतर बल्लेबाज़ होना ज़रूरी है, जो टीम की कमान संभाले, ना कि ऐसा कप्तान जो बल्लेबाज़ी करे. उम्मीद है आप अंतर समझ गए होंगे. तो मेंटॉर बनते ही गौतम गंभीर ने अपने तेवर साफ़ कर दिए.

दूसरी तरफ़ गुजरात टीम की बागडोर आलराउंडर हार्दिक पांडया के हाथों में होगी. वह पहली बार आईपीएल में किसी टीम की कमान संभालेंगे. टीम के साथ पूर्व तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा कोच के तौर पर जुड़े है. हार्दिक पांडया के अलावा करिश्माई स्पिनर राशिद खान और लौकी फ़र्ग्युसन के साथ-साथ राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, विजय शंकर और जयंत यादव टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 5
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 5

ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और मयंक अग्रवाल भी बने कप्तान

इस आईपीएल में हुए बदलावों के बीच टीमें नए कप्तानों के साथ भी उतरेंगी. दिल्ली कैपिटल्स की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत संभालेंगे. वह पहले भी दिल्ली की कप्तानी संभाल चुके हैं लेकिन अब वह पूर्णकालिक कप्तान है. वह 16 मैचों में दिल्ली की कप्तानी कर चुके हैं जिनमें से उन्होंने 9 जीते और 6 हारे. साल 2020 में टीम पहली बार फ़ाइनल में पहुँची. टीम के कोच रिकी पोंटिंग है. अबतक दिल्ली ने 12 कप्तान बदले हैं लेकिन कोई भी ख़िताब नहीं दिला सका.

वहीं मयंक अग्रवाल पंजाब किंग्स के कप्तान बनाए गए हैं. पंजाब किंग्स भी खिताबी सूखे का शिकार है. मयंक अग्रवाल पंजाब के 13वें कप्तान है. श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान बने है. टीम के कोच ब्रेंडन मैकुलम है. कोलकाता साल 2012 और साल 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में चैंपियन रह चुकी है. पिछले साल वह फ़ाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स से हार गई थी. वह अपने अभियान की शुरुआत पहले ही दिन 26 मार्च को चेन्नई के ख़िलाफ ही खेलकर करेगी.

अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के पाँच खिलाड़ी आईपीएल में

इसी साल अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के पाँच खिलाड़ी भी आईपीएल खेलते दिखेंगे. इनमें टीम के कप्तान रहे यश ढुल और विकी ओत्सवाल दिल्ली कैपिटल्स, राज बावा पंजाब किंग्स, राजवर्धन हेंगरगेकर चेन्नई सुपर किंग्स और अनीश्वर गौतम बेंगलुरु से खेलेंगे.

छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

नियमों में बदलाव

इस बार आईपीएल में अगर कोरोना संक्रमण के कारण किसी भी टीम के पास पूरे खिलाड़ी नहीं होते हैं तो बीसीसीआई उस मैच को दोबारा आयोजित करेगा. अगर मैच का पुन:निर्धारण संभव नहीं होता को मामला तकनीकी समिति के पास जाएगा.

दूसरा महत्वपूर्ण बदलाव डीआरएस की संख्या में वृद्धि है. अब हर पारी में डीआरएस की संख्या दो कर दी गई है. साथ ही बल्लेबाज़ ने क्रीज़ पार की हो या नहीं कैच होने पर नए बल्लेबाज़ को स्ट्राइक पर आना होगा सिवाय इसके कि वह ओवर की आख़िरी गेंद हो.

वीडियो कैप्शन, अवनि लेखरा: BBC Indian Sportswoman of the Year की नॉमिनी

25 प्रतिशत दर्शक भी मैदान में

आईपीएल-22 को बीसीसीआई ने एक बड़ा तोहफ़ा देते हुए दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति दे दी है. आईपीएल के पहले चरण में 26 मार्च से 14 अप्रैल तक 25 प्रतिशत दर्शक मैदान में आ सकते हैं. दर्शकों के दूसरे चरण में आने का फ़ैसला बाद में लिया जाएगा.

अब जबकि आईपीएल-22 के शुरू होने की उलटी गिनती शुरू हो गई है तो देखना है कि दर्शकों को कितने समय तक मैदान में आने की अनुमति मिलती है और कितनी सावधानी से मैचों का आयोजन होता है. पिछले साल भारत में हुए शुरुआती मैचों के बाद कुछ टीमों के खिलाड़ी कोविड का शिकार हो गए थे और आईपीएल को संयुक्त अरब अमीरात ले जाना पड़ा था. अगर रंग में भंग ना पड़े तो नए कलेवर, नई टीमों और नए नियमों से सजे धजे आईपीएल-22 को अभूतपूर्व कामयाबी के नए आयाम मिल सकते है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)