मोहाली टेस्ट: भारत ने श्रीलंका को दी करारी शिकस्त, पारी और 222 रनों से हराया

इमेज स्रोत, Gareth Copley/Getty Images
भारत ने श्रीलंका को मोहाली में पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 222 रनों से हराकर सिरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है.
पहली पारी में भारतीय टीम ने आठ विकेट खोकर 574 रन बनाए थे. इसके बाद खेलने उतरी श्रीलंका की टीम को भारतीय गेंदबाज़ों ने 174 रनों पर समेट दिया और फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर किया.
श्रीलंकाई टीम फॉलोऑन में भी कुछ ख़ास नहीं कर पाई और दूसरी पारी में कुल 178 रन ही बना सकी.
भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सिरीज़ का पहला मैच तीन दिनों में ही ख़त्म हो गया.
श्रीलंका की ओर से दूसरी पारी में निरोशन दिकवेला ने नाबाद 51 रन बनाए.

इमेज स्रोत, Tom Jenkins/Getty Images
जडेजा का बल्ले और गेंद से कमाल
भारत की ओर से रवींद्र जाडेजा ने पहली पारी में बल्ले से धमाल किया और फिर श्रीलंका की दूसरी पारी में गेंदबाज़ी में भी कमाल किया.
रवींद्र जाडेजा ने पहली पारी में नाबाद 175 रन बनाए. श्रीलंका की पहली पारी में उन्होंने पांच विकेट और दूसरी पारी में चार विकेट चटकाए.
पहली पारी में भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और आर. अश्विन ने दो-दो विकेट लिए. जबकि दूसरी पारी में अश्विन ने चार और मोहम्मद शमी ने दो विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें-
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















