न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ जीत के साथ कप्तान कोहली ने बनाया यह रिकॉर्ड

भारत

इमेज स्रोत, ICC

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूज़ीलैंड को 372 रनों से हराया.

इसी के साथ ही दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ में भारत ने 1-0 के साथ सीरीज़ अपने नाम कर ली है. कानपुर में हुआ पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था.

इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने वापसी की है. पहले टेस्ट मैच और टी-20 सीरीज़ में उन्हें आराम दिया गया था. हालांकि, वो इस मैच में बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा सके. पहली पारी में वो शून्य पर और दूसरी पारी में 36 रन बनाकर आउट हुए.

बीसीसीआई ने ट्वीट करके बताया है कि वो ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जो हर फॉर्मेट के 50 मैचों की जीत में शामिल रहे हैं.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 540 रनों का लक्ष्य दिया गया था लेकिन न्यूज़ीलैंड की टीम मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में 167 रनों पर ऑल आउट हो गई.

न्यूज़ीलैंड को ऑलआउट करने में स्पिनर्स की बड़ी भूमिका रही. रविचंद्रन अश्विन और जयंत यादव ने 4-4 विकेट और अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया जबकि एक खिलाड़ी रन आउट हुआ.

मैच के हीरो

एजाज़ पटेल टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज़ हैं

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, एजाज़ पटेल टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज़ हैं

इस मैच के हीरो भारत के मयंक अग्रवाल और न्यूज़ीलैंड के एजाज़ पटेल रहे. मयंक ने पहली पारी में 150 रन और दूसरी पारी में 62 रन बनाए.

मयंक को मैन ऑफ़ द मैच और अश्विन को मैन ऑफ़ द सीरीज़ चुना गया है.

वहीं एजाज़ पटेल ने पहली पारी में भारत के सभी 10 विकेट चटकाए थे और दूसरी पारी में उन्होंने 4 विकेट लिए थे.

पहली पारी में भारतीय टीम ने 325 रन बनाए थे जबकि न्यूज़ीलैंड की पहली पारी 62 रनों पर सिमट गई थी.

पहली पारी में भारत की ओर से अश्विन ने 4 विकेट, मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट, अक्षर पटेल ने 2 और जयंत यादव ने 1 विकेट लिया था.

दूसरी पारी में 250 से अधिक रनों की बढ़त के साथ खेलने उतरी भारतीय टीम ने 276 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी थी और न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 540 रनों जैसा विशाल स्कोर का लक्ष्य दिया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)