You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
#INDvsNZ: इन रिकॉर्ड्स के साथ मुंबई टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दर्ज
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहे दूसरे टेस्ट मैच ने क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया है.
जहां एक ओर न्यूज़ीलैंड के स्पिन गेंदबाज़ एजाज़ पटेल ने भारतीय टीम की पहली पारी के सभी दस खिलाड़ियों को आउट कर ऐतिहासिक कारनामा किया वहीं भारतीय टीम के 325 रनों के जवाब में खेलने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम पहली पारी में 28.1 ओवर में मात्र 62 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
न्यूज़ीलैंड टीम के 62 रन पर सिमट जाने के साथ ही कई ऐसे अनचाहे रिकॉर्ड बन गए जिसे वो याद नहीं रखना चाहेगी.
यह न्यूज़ीलैंड टीम का भारत के ख़िलाफ़ सबसे कम टेस्ट स्कोर का रिकॉर्ड है.
साथ ही यह भारत में बना अब तक का न्यूनतम टेस्ट स्कोर भी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम था. 1975 में वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ भारतीय टीम 75 रनों के न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड था.
बात अगर किसी मेहमान टीम के न्यूनतम स्कोर की करें तो 2015 में दक्षिण अफ़्रीकी टीम 79 रन पर ऑल आउट हो गई थी. वहीं वानखेड़े में यह रिकॉर्ड पहले ऑस्ट्रेलिया के नाम था जब 2004 में कंगारू टीम 93 रन पर सिमट गई थी.
हालांकि यह न्यूज़ीलैंड का टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड नहीं है. 1955 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 26 रनों का स्कोर अब भी न्यूज़ीलैंड के न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड है. ओवरऑल न्यूनतम टेस्ट स्कोर के मामले में यह छठे स्थान पर है.
कैसे ढह गई न्यूज़ीलैंड की पारी?
जब न्यूज़ीलैंड की टीम बल्लेबाज़ी करने उतरी तो मोहम्मद सिराज ने विल यंग (4 रन) को आउट कर विकेटों के पतझड़ की शुरुआत की.
मैच के चौथे ओवर में सिराज ने यंग को विराट के हाथों कैच आउट कराया. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज ने कप्तान टॉम लैथम (10) को भी अपनी गेंद का शिकार बनाया. केन विलियम्सन के चोटिल होने के बाद लैथम को इस टेस्ट की कप्तानी सौंपी गई है.
छठे ओवर की पहली गेंद पर सिराज ने दिग्गज बल्लेबाज़ रॉस टेलर (1) को बोल्ड कर दिया. तीन खिलाड़ियों के आउट होने तक न्यूज़ीलैंड का स्कोर 17 रन था.
इसके बाद अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने कीवी बल्लेबाज़ों को एक एक कर पवेलियन भेजना शुरू किया. और न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम 62 पर आउट हो गई.
अश्विन ने चार, सिराज ने तीन, अक्षर पटेल ने दो और जयंत यादव ने एक बल्लेबाज़ को आउट किया.
न्यूज़ीलैंड की पारी में अंतिम चार खिलाड़ी महज 9 रन ही जोड़ सके. वहीं दो खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए तो केवल दो ही बल्लेबाज़ दहाई के अंकों में रन बना सके. सर्वाधिक स्कोर कायल जेमिसन ने 17 रन बनाए तो दहाई अंक में स्कोर बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ कप्तान लैथम थे.
इससे पहले कीवी गेंदबाज़ एजाज़ पटेल ने अपनी फिरकी का ऐसा जादू चलाया कि उनके फेरे में सभी 10 के दस भारतीय बल्लेबाज़ आ गए.
उन्होंने एक एक कर सभी दस भारतीय बल्लेबाज़ों को आउट कर टेस्ट की एक पारी में भारत के अनिल कुंबले और इंग्लैंड के जिम लेकर की बराबरी की.
भारतीय पारी 325 रन पर सिमट गई.
जब सभी 10 विकेटें लेकर एजाज़ पवेलियन लौट रहे थे तब टीवी स्क्रीन पर पूरा स्टेडियम खड़ा होकर उनके लिए तालियां बजा रहा था. भारतीय स्पिनर आर अश्विन भी उनका तालियों से अभिवादन कर रहे थे.
बाद में जब अश्विन गेंदबाज़ी कर रहे थे तो उन्होंने भी चार विकेटें लीं.
न्यूज़ीलैंड टीम को पहली पारी में 62 रन पर आउट करने के बावजूद भारतीय टीम ने उन्हें फॉलोऑन के लिए नहीं उतारा. दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 69 रन बना लिया है.
पहला टेस्ट मैच रहा था ड्रॉ
भारत किसी भी सूरत में यह मैच जीतना चाहेगा. कप्तान विराट कोहली ने पहले मैच में विराम लेने के बाद इस मैच में बतौर कप्तान वापसी की है और उन पर टीम के अच्छे प्रदर्शन का दबाव भी है.
कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पहली पारी के बाद मैच भारत की झोली में जाता लग रहा था लेकिन जीत के लिए दूसरी पारी में 284 रन की तलाश में उतरी न्यूज़ीलैंड के नौ विकेट, 89.2 ओवर में 155 रन के स्कोर पर गिर चुके थे लेकिन उसके बाद अंतिम जोड़ी के रूप में रचिन रविंद्र ने 91 गेंदों पर दो चौकों की मदद से नाबाद 18 और एजाज़ पटेल ने 23 गेंदों पर नाबाद दो रन बनाकर मैच को हैरतअंगेज़ अंदाज़ में ड्रॉ करा दिया.
जब मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ तब न्यूज़ीलैंड का स्कोर 98 ओवर के बाद नौ विकेट खोकर 165 रन था.
पहले टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे ने अपने तरकश का हर तीर मैच जीतने के लिए आज़माया, लेकिन बात नहीं बनी.
भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के साथ खेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर कौन से खिलाड़ी जाएंगे और कौन नहीं, उनका चयन भी मुंबई में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगा.
कॉपीः भूमिका राय
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)