विराट कोहली आउट थे या नहीं? एलबीडब्ल्यू आउट दिए जाने पर छिड़ी बहस

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच क पहले दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली के आउट होने को लेकर विवाद हो गया है.

80 रन के स्कोर पर लगातार दो विकेट गिरने के बाद पिच पर कप्तान विराट कोहली आए. अभी वे पिच को भांप ही रहे थे कि चौथी गेंद पर फील्ड अंपायर अनिल चौधरी ने एजाज़ पटेल की गेंद पर उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया.

विराट कोहली ने अंपायर के इस फ़ैसले को चुनौती देते हुए रिव्यू लिया लेकिन थर्ड अंपायर ने भी उन्हें आउट दे दिया.

थर्ड अंपायर को लगा कि गेंद बैट और पैड पर साथ टकराई है, उन्हें कोई निर्णायक सबूत (कन्क्लूसिव एविडेंस) नहीं मिला कि वो फील्ड अंपायर के फ़ैसले को पलटते. इस तरह थर्ड अंपायर ने भी फील्ड अंपायर के फ़ैसले को बरकरार रखा.

इस फ़ैसले से नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कोहली पवेलियन लौट गए. लेकिन उस दौरान वो दूसरे फील्ड अंपायर नितिन मेनन से भी इस फ़ैसले पर बहस करते दिखे.

लेकिन वीडियो रिप्ले में जो दिखा उस पर कई क्रिकेटरों और फैन्स ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी.

विराट के विकेट पर विवाद

सबसे पहले तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के ट्विटर हैंडल से ही कोहली के आउट होने का वीडियो जारी करते हुए लिखा गया कि आप ही फ़ैसला कीजिए कोहली आउट थे या नहीं.

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने लिखा, "नॉट आउट."

वरिष्ठ खेल पत्रकार, कमेंटेटर, लेखक अयाज़ मेमन ने लिखा, "कोहली का एलबीडब्ल्यू विवादित निर्णय था. दुर्भाग्य से, अंपायर का फ़ैसला बरकरार रह गया."

वसीम जाफ़र लिखते हैं, "मेरे हिसाब से पहले बैट लगा था. यहां कॉमन सेंस का इस्तेमाल किया जाना चाहिए था. लेकिन कहते हैं न कि कॉमन सेंस इज़ नॉट सो कॉमन."

क्रिकेट आकाश चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा, "भारत ने एक बल्लेबाज़ गंवाया और एक रिव्यू."

तो पार्थिव पटेल ने ट्विटर पर लिखा कि कोहली निश्चित तौर पर नॉटआउट थे.

उन्होंने कहा कि न्यूज़ीलैंड ने भले ही दूसरे सत्र में ज़बरदस्त वापसी की लेकिन उन्हें कोहली पर निर्णय से भी फ़ायदा मिला.

ये टेस्ट करियर में 14वीं बार था जब विराट कोहली शून्य पर आउट हुए. अंपायर के ग़लत निर्णय को लेकर खीज उनमें साफ़ दिखी.

पहले दिन क्या हुआ?

पहले दिन जहां एक ओर विराट कोहली के आउट होने पर विवाद हुआ वहीं दूसरी तरफ़ सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल की फॉर्म में वापसी हुई. उन्होंने नाबाद शतक जमाया.

विराट कोहली ने टॉस जीतकर मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला लिया. बारिश के कारण पहले सत्र का खेल नहीं हो सका और मैच देर से शुरू हुआ.

भारतीय सलामी बल्लेबाज़ों ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी निभाई. एक छोर से मयंक अग्रवाल डटे रहे तो दूसरी छोर से शुभमन गिल.

गिल 44 रन बना कर आउट हुए. 80 के स्कोर पर ही भारत का दूसरा और तीसरा विकेट भी गिरा. विराट के आउट होने से ठीक पहले चेतेश्वर पुजारा भी शून्य पर ही आउट हुए. उनका ख़राब फॉर्म बरकरार है.

इसके बाद पहले टेस्ट में शतक और अर्धशतक जमाने वाले श्रेयस अय्यर आए लेकिन उन्होंने 18 रनों का योगदान दिया, हालांकि मयंक के साथ उन्होंने 80 रनों की साझेदारी निभाई.

160 के स्कोर पर अय्यर के आउट होने के बाद भारत का कोई और खिलाड़ी आउट नहीं हुआ.

मयंक अग्रवाल एक छोर पर दिन का खेल समाप्त होने तक डटे रहे और नाबाद 120 रन बनाए. वहीं दूसरे छोर पर उनके साथ विकेटकीपर रिद्धिमान साहा दे रहे हैं, जो ख़ुद 25 रन बना कर नाबाद हैं.

मयंक अग्रवाल का टेस्ट क्रिकेट में चौथी बार शतकीय पारी खेली है.

भारतीय टीम ने पहले दिन चार विकेट पर 221 रन बनाए हैं.

इससे पहले कानपुर में खेला गया टेस्ट ड्ऱॉ रहा था. भारत एक समय मज़बूत स्थिति में होने के बाद भी टेस्ट नहीं जीत सका था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)