You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सोशल : 200वें वन डे में कोहली का 'विराट' शतक
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूज़ीलैंड की टीम आमने-सामने हैं. रविवार को यहां तीन एकदिवसीय मैचों की सिरीज़ का पहला मैच खेला जा रहा है.
भारत में क्रिकेट की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है, लेकिन ये मैच कुछ ज़्यादा ही स्पेशल है.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रविवार को अपना 200वां मैच खेला. 200वें वनडे मैच में शतकीय पारी खेलकर उन्होंने इस मैच को और ख़ास बना दिया है. विराट ने 125 गेंदों पर 121 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और दो छक्के शामिल थे.
सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले उन्हें बधाई दे रहे हैं. हर्षा भोगले ने ट्वीट किया, "यह सिर्फ़ एक इनिंग नहीं है. यह वो शतक है जिसे वो गर्व के साथ याद करेंगे."
मज़हर ने ट्वीट किया, "एक और दिन, विराट कोहली की एक और सेंचुरी. भारत वो मैच कभी भी नहीं हारता जिसमें विराट कोहली बतौर कप्तान 100 रन बनाते हैं. न्यूज़ीलैंड के लिए कड़ी चुनौती इंतज़ार कर रही है."
गौरव सेठी ने कहा, "एक और शतक और जितने दांत होते हैं कोहली के उतने ही शतक हो जाएंगे."
@coolfunnytshirt हैंडल से ट्वीट किया गया, "गेंदबाज़ों के लिए ये हार्दिक तांडव था."
वीवीएस लक्ष्मण ने भी ट्वीट करके विराट कोहली को बधाई दी है.
उन्होंने लिखा, "31वां शतक. अब तक 200 मैच खेले हैं विराट ने. उनके लिए कोई सीमा ही नहीं है. वो आने-वाले 9-10 सालों में काफी कुछ हासिल करेंगे."
विराट के बारे में रवि लिखते हैं 200वें वनडे में 31वां शतक. ये शख़्स कुछ अलग ही है.
मोहम्मद कैफ़ ने विराट की तारीफ़ करते हुए ट्वीट किया, ''हम विराट कोहली के बारे में क्या कह सकते हैं. यह 31वां शतक है. रनों की अविश्वसनीय भूख.''
बालाजी ने विराट कोहली की कलाइयों की तारीफ़ की है.
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी. भारत की ओर से न्यूज़ीलैंड टीम को 280 रनों का लक्ष्य दिया गया है.