सोशल : 200वें वन डे में कोहली का 'विराट' शतक

इमेज स्रोत, BCCI
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूज़ीलैंड की टीम आमने-सामने हैं. रविवार को यहां तीन एकदिवसीय मैचों की सिरीज़ का पहला मैच खेला जा रहा है.
भारत में क्रिकेट की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है, लेकिन ये मैच कुछ ज़्यादा ही स्पेशल है.

इमेज स्रोत, AFP
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रविवार को अपना 200वां मैच खेला. 200वें वनडे मैच में शतकीय पारी खेलकर उन्होंने इस मैच को और ख़ास बना दिया है. विराट ने 125 गेंदों पर 121 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और दो छक्के शामिल थे.
सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले उन्हें बधाई दे रहे हैं. हर्षा भोगले ने ट्वीट किया, "यह सिर्फ़ एक इनिंग नहीं है. यह वो शतक है जिसे वो गर्व के साथ याद करेंगे."

इमेज स्रोत, TWITTER
मज़हर ने ट्वीट किया, "एक और दिन, विराट कोहली की एक और सेंचुरी. भारत वो मैच कभी भी नहीं हारता जिसमें विराट कोहली बतौर कप्तान 100 रन बनाते हैं. न्यूज़ीलैंड के लिए कड़ी चुनौती इंतज़ार कर रही है."
गौरव सेठी ने कहा, "एक और शतक और जितने दांत होते हैं कोहली के उतने ही शतक हो जाएंगे."
@coolfunnytshirt हैंडल से ट्वीट किया गया, "गेंदबाज़ों के लिए ये हार्दिक तांडव था."

इमेज स्रोत, Twitter
वीवीएस लक्ष्मण ने भी ट्वीट करके विराट कोहली को बधाई दी है.
उन्होंने लिखा, "31वां शतक. अब तक 200 मैच खेले हैं विराट ने. उनके लिए कोई सीमा ही नहीं है. वो आने-वाले 9-10 सालों में काफी कुछ हासिल करेंगे."

इमेज स्रोत, Twitter
विराट के बारे में रवि लिखते हैं 200वें वनडे में 31वां शतक. ये शख़्स कुछ अलग ही है.

इमेज स्रोत, Twitter
मोहम्मद कैफ़ ने विराट की तारीफ़ करते हुए ट्वीट किया, ''हम विराट कोहली के बारे में क्या कह सकते हैं. यह 31वां शतक है. रनों की अविश्वसनीय भूख.''

इमेज स्रोत, Twitter
बालाजी ने विराट कोहली की कलाइयों की तारीफ़ की है.

इमेज स्रोत, Twitter
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी. भारत की ओर से न्यूज़ीलैंड टीम को 280 रनों का लक्ष्य दिया गया है.












