न्यूज़ीलैंड दौरा रद्द होने से ख़फ़ा पाकिस्तान के खिलाड़ियों को ग़ुस्से का इस्तेमाल करने की नसीहत

रमीज़ राजा

इमेज स्रोत, ARIF ALI

इमेज कैप्शन, रमीज़ राजा

न्यूज़ीलैंड की क्रिकेट टीम पाकिस्तान पहुंची लेकिन रावलपिंडी स्टेडियम में मैच शुरू होने के चंद मिनट पहले ही सुरक्षा कारणों का हवाला देकर उन्होंने मैच खेलने से मना कर दिया.

न्यूज़ीलैंड टीम का दौरा रद्द होने से दर्शकों में तो निराशा है ही लेकिन पाकिस्तान के राजनीतिक गलियारों में भी इस पर जमकर चर्चा हो रही है.

वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज़ राजा ने शनिवार को खिलाड़ियों से 'अपने प्रदर्शन में अपने ग़ुस्से को शामिल करने को कहा.'

एक वीडियो संदेश जारी करते हुए पीसीबी अध्यक्ष ने कहा, "अपनी निराशा और ग़ुस्से को अपने प्रदर्शन में शामिल करें."

उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि एकबार जब आप विश्व स्तरीय टीम बन जाते हैं, तो लोग आपके साथ खेलने के लिए कतार में खड़े होना शुरू कर देते हैं.

"हर कोई आपके ख़िलाफ़ खेलना चाहेगा. इसलिए मैं चाहता हूं कि हम इससे सीखें, आगे बढ़ें और मज़बूत बने रहें. निराश होने की ज़रूरत नहीं है."

उन्होंने कहा कि वह समझते हैं कि पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट पर दबाव बढ़ा है. लेकिन हम जो कुछ भी कर सकते हैं हम करेंगे और इसके फलस्वरूप जल्दी ही अच्छी ख़बर और परिणाम सुनने को मिलेंगे.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

प्रशंसकों को भी दिया संदेश

क्रिकेट प्रशंसकों को संबोधित करते हुए रमीज़ राजा ने कहा कि वह उनके दर्द को समझते हैं.

रमीज़ राजा ने कहा, "यह दर्द सबका है और जो कुछ भी हुआ वह पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए सही नहीं है."

हालांकि उन्होंने प्रशंसकों से उम्मीद नहीं छोड़ने को भी कहा.

उन्होंने कहा, "हमने अतीत में भी ऐसा होते देखा है लेकिन हम हमेशा आगे बढ़े हैं. अगर पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर दबाव है तो हम इससे उबर जाएंगे."

उन्होंने कहा, "यहां तक कि अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसा नहीं होता है तो भी हमें पूरा विश्वास है कि हम घरेलू स्तर पर खेलते हुए एक विश्व स्तरीय टीम बन सकते हैं."

उन्होंने क्रिकेट प्रशंसकों से खेल और देश की टीम का समर्थन जारी रखने का आग्रह किया. खासतौर पर टी-20 विश्व कप के लिए.

छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

शुक्रवार को, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पहला मैच शुरू होने से कुछ मिनट पहले सुरक्षा चिंताओं को लेकर पाकिस्तान के अपने दौरे को रद्द कर दिया.

न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने कहा कि पाकिस्तान "बेहतरीन मेज़बान" था लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा "सर्वोपरि" थी.

पीसीबी के अनुसार, पाकिस्तान के पास सभी आने वाली टीमों के लिए पूरी सुरक्षा व्यवस्था है और उसने न्यूज़ीलैंड क्रिकेट को भी पूरा आश्वासन दिया था.

पीसीबी ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम अपने पूरे प्रवास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था से संतुष्ट थी लेकिन अंतिम समय में लिए गए उनके फ़ैसले से हताशा हुई है.

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 18 साल बाद 11 सितंबर को तीन वनडे और पांच 20-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने पाकिस्तान पहुंची थी.

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ एकदिवसीय श्रृंखला रावलपिंडी स्टेडियम में खेली जानी थी, जिसमें 17, 19 और 21 सितंबर को मैच होने थे. जबकि गद्दाफ़ी स्टेडियम में 25 सितंबर से 3 अक्टूबर तक पांच टी-20 मैच होने थे.

पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के कप्तान

इमेज स्रोत, Getty Images

अगले महीने इंग्लैंड का भी दौरा

ये कहना जल्दबाज़ी होगी कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड न्यूज़ीलैंड की टीम के दौरे के रद्द होने के कारण होने वाले आर्थिक नुक़सान के हर्जाने के लिए आईसीसी की कमिटी में इस मामले को पेश करेगा लेकिन ये ज़रूर पता चला है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड रद्द हो चुके दौरे के मैचों को दोबारा पाकिस्तान में आयोजित कराना चाहता है.

यहाँ ये बात भी काफ़ी महत्वपूर्ण है कि न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम को अगले साल दोबारा पाकिस्तान का दौरा करना है, जिसमें उसे तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं.

ये वनडे इंटरनेशनल मैच आईसीसी सुपर लीग का हिस्सा होंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ये कोशिश होगी कि वो रद्द हो चुके मौजूदा दौरे के मैचों को अगले साल होने वाले न्यूज़ीलैंड टीम के पाकिस्तान के दौरे में उन्हें शामिल करे.

न्यूज़ीलैंड की टीम ने पाकिस्तान का दौरा सुरक्षा कारणों से रद्द किया है लेकिन यह जानना बड़ा अहम है कि न्यूज़ीलैंड की टीम के यहाँ पहुंचने से पहले ही सुरक्षा को लेकर प्रसिद्ध सिक्यॉरिटी कंपनी रिग डिक्सन ने पाकिस्तान आकर इस दौरे में सुरक्षा से जुड़े तमाम प्रबंधों को देखा था और उनको लेकर संतुष्टि ज़ाहिर की थी.

इसी कंपनी ने सिर्फ़ न्यूज़ीलैंड ही नहीं बल्कि अगले महीने पाकिस्तान आने वाली इंग्लैंड टीम के दौरे की सुरक्षा स्थिति का भी जायज़ा लिया था क्योंकि यही कंपनी इंग्लैंड टीम की भी सिक्योरिटी कंसल्टेंट है.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम दो टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए अगले महीने पाकिस्तान आने वाली है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने शुक्रवार को न्यूज़ीलैंड के दौरे के रद्द होने के सिलसिले में वहाँ के बोर्ड से चर्चा की थी और वो उसी में व्यस्त थे लेकिन ऐसी रिपोर्ट हैं कि PCB के चीफ़ एग्ज़िक्युटिव ऑफ़िसर वसीम ख़ान इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के अधिकारियों से संपर्क करने वाले हैं.

दरअसल ECB ने एक बयान जारी किया है, जिसमें उसने कहा है कि वह पाकिस्तान में अपनी सिक्यॉरिटी टीम से संपर्क में है और वह 24 से 48 घंटे में ये फ़ैसला करेगा कि उनका तयशुदा दौरा होना चाहिए या नहीं.

ये भी पढ़ें..

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)