You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
टोक्यो डायरी: खेल गांव में कोविड के दो मामले, भारतीय खिलाड़ियों का दल पहुंचा
- Author, जाह्नवी मूले
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
टोक्यो ओलंपिक खेल गांव में रविवार को दो एथलीटों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई. ये दोनों दक्षिण अफ़्रीकी फ़ुटबॉल टीम के खिलाड़ी हैं. इसी दल के एक वीडियो एनालिस्ट शनिवार को कोविड संक्रमित पाए गए थे.
दक्षिण अफ़्रीकी फ़ुटबॉल टीम के अन्य खिलाड़ियों को कोरोना संक्रमितों से अलग क्वारंटीन किया गया है. दक्षिण अफ़्रीकी फ़ुटबॉल टीम के कोच डेविड नोटोआने ने बीबीसी से अपनी टीम के खिलाड़ी और एनालिस्ट के कोविड संक्रमित होने की पुष्टि की है, हालांकि एयरपोर्ट पर हुई जांच में तीनों कोविड निगेटिव पाए गए थे.
डेविड के मुताबिक खिलाड़ियों के संक्रमित होने का असर टीम पर दिख रहा है. उन्होंने कहा, "हम ये अंदाज़ा भी नहीं लगा पा रहे हैं कि वे कैसे संक्रमित हुए होंगे. हम लोग बबल में थे. शनिवार को हमारा पहला ट्रेनिंग सेशन था, लेकिन वो रद्द हो गया. कोविड संक्रमण डराने वाला है और इसका असर हमारी टीम के प्रदर्शन पर हो सकता है."
इसके अलावा ब्रिटेन के एथलेटिक टीम के छह एथलीटों और दो स्टॉफ़ को सेल्फ-आइसोलेशन में रखा गया है. टोक्यो आने के लिए 16 जुलाई को विमान यात्रा के दौरान ये आठों एक शख़्स के संपर्क में आए थे, उस शख़्स के कोविड संक्रमित होने का पता चलने के बाद एहतियातन ये क़दम उठाया गया है.
वैसे रविवार को खेल गांव में कोरोना संक्रमण के 10 नए मामलों का पता चला है, जिनमें एथलीट, मीडियाकर्मी, काम कराने वाले ठेकेदार और दूसरे कर्मचारी शामिल हैं.
इसी तरह से शनिवार को ऑस्ट्रेलिया की पूरी एथलेटिक्स टीम को ट्रेनिंग कैंप से पहले कोविड टेस्ट कराना पड़ा. राहत की बात ये रही कि इन सबके टेस्ट निगेटिव रहे.
शनिवार को टोक्यो ओलंपिक खेलों के प्रमुख सेको हाशिमोतो ने बताया, "हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि संक्रमण ना फैले, लेकिन अगर संक्रमण फैलता है तो हम सुनिश्चित करेंगे कि हमारे पास आयोजन को जारी रखने की दूसरी योजना तैयार हो."
हालांकि खेल गांव में कोविड संक्रमण के मामले सामने आने के बाद कुछ एथलीटों ने बीबीसी से चिंता ज़ाहिर की है.
जापान में कोविड संक्रमण की क्या स्थिति है?
पिछले कुछ दिनों में जापान में कोविड संक्रमण के मामले लगातार बढ़े हैं. जापान की राजधानी टोक्यो में पिछले चार दिनों से हर दिन एक हज़ार से ज़्यादा नए संक्रमण देखने को मिले हैं.
टोक्यो के कुछ स्थानीय लोगों से जब हमने बात की तो इन लोगों की सबसे बड़ी चिंता यही है कि आयोजक कोविड संक्रमण के फैलने पर किस तरह आयोजन करा पाएंगे. इनमें से कई लोग मौजूदा स्थिति में ओलंपिक खेलों के आयोजन का विरोध कर रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि ओलंपिक का आयोजन सुपरस्प्रेडर साबित हो सकता है.
रविवार को पहुंचा भारतीय एथलीटों का दल
ओलंपिक खेल गांव में कोविड संक्रमण की चिंताओं के बीच 90 एथलीटों का भारतीय दल रविवार को टोक्यो पहुंचा. इनमें तीरंदाज़ी और बैडमिंटन के खिलाड़ी भी शामिल हैं. इन खिलाड़ियों को भी एयरपोर्ट पर कड़ी जांच प्रक्रिया से गुज़रना पड़ा. लंबी और थकाने वाली प्रक्रिया के बाद ही भारतीय खिलाड़ियों का दल एयरपोर्ट से खेल गांव के लिए निकल पाया.
(इनपुट- क्लेस्टाइन कारोने, बीबीसी स्पोर्ट्स)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)