नोवाक जोकोविच ने छठी बार जीता विम्बलडन, फेडरर, नडाल के रिकॉर्ड की बराबरी

इमेज स्रोत, GLYN KIRK/AFP via Getty Images
वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने विम्बलडन 2021 का ख़िताब अपने नाम कर लिया है.
इसके साथ ही 34 वर्षीय जोकोविच ने रोजर फेडरर और राफ़ेल नडाल के रिकॉर्ड 20 ग्रैंड स्लैम जीतने की बराबरी कर ली है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
15,000 दर्शकों के सामने सेंटर कोर्ट पर खेले गए विम्बलडन के फ़ाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच ने इटली के माटियो बेरेटिनी को 6-7 (4-7), 6-4, 6-4, 6-3 से हराया.

इमेज स्रोत, AELTC/BEN SOLOMON/POOL/AFP via Getty Images
बेरेटिनी का यह पहला ग्रैंड स्लैम फ़ाइनल था. 1976 में एड्रियानो पनाटा के फ्रेंच ओपन का ख़िताब जीतने के बाद से पहली बार इटली का कोई टेनिस खिलाड़ी ग्रैंड स्लैम के फ़ाइनल में पहुंचा था.
बेरेटिनी इसी वर्ष फ़्रेंच ओपन के क्वार्टर फ़ाइनल में भी जोकोविच से हार गए थे.
जहां जोकोविच का यह 30वां ग्रैंड स्लैम फ़ाइनल था वहीं बेरेटिनी पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फ़ाइनल में खेल रहे थे.

इमेज स्रोत, ADRIAN DENNIS/AFP via Getty Images
विम्बलडन टूर्नामेंट में जोकोविच अब लगातार 21 मैच जीत चुके हैं. 2019 में भी जोकोविच ने ही विम्बलडन का ख़िताब जीता था.
इस साल यह तीसरा ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट है और तीनों ही ख़िताब जोकोविच ने अपने नाम किया है.
साल के शुरुआत में ऑस्ट्रेलियन ओपन, बीते महीने फ़्रेंच ओपन और अब विम्बलडन साल का तीसरा ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट है और जोकोविच ने तीनों ही टूर्नामेंट का ख़िताब अपने नाम किया है.
विम्बलडन 2021 का ख़िताब जीतने के साथ ही जोकोविच ओपन एरा में रॉड लीवर के बाद केवल दूसरे ऐसे खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने साल के पहले तीनों ग्रैंड स्लैम अपने नाम किया है.

इमेज स्रोत, GLYN KIRK/AFP via Getty Images
अब जोकोविच कैलेंडर ग्रैंड स्लैम (गोल्डन स्लैम) यानी साल के चारों ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीतने से महज एक ख़िताब दूर हैं.
अगर साल के आखिर में होने वाले यूएस ओपन टूर्नामेंट को भी जोकोविच जीतने में कामयाब रहे तो रॉड लीवर के बाद गोल्डन स्लैम का कारनामा करने वाले ओपन एरा के दूसरे पुरुष टेनिस खिलाड़ी बन जाएंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














