You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
क्रिस मॉरिस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 16.25 करोड़ में बिके
भारत की टी-20 क्रिकेट स्पर्धा इंडियन प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हो गई है. ये नीलामी चेन्नई में चल रही है जिसमें कुल 61 खिलाड़ियों की बोली लगेगी.
अभी तक की नीलामी में क्रिस मॉरिस सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए हैं. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपए में ख़रीदा है. ये आईपीएल के इतिहास में अब तक की सबसे महंगी बोली है.
उनके बाद काएली जेमीसन सबसे महंगे बिके हैं. उनकी बेस कीमत 75 लाख थी और उन्हें 15 करोड़ रुपये में रॉयल चैंलेन्जर्स बेंगलुरू ने खरीदा.
इसके बीत तीसरे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल हैं. उनकी बेस कीमत दो करोड़ रुपए रखी गई थी. उन्हें रॉयल चैंलेन्जर्स बेंगलुरू ने 14.25 करोड़ रुपए में ख़रीदा है.
नीलामी में सबसे पहले करुण नायर की बोली लगी, उनकी बेस कीमत पचास लाख रुपए रखी गई थी. उन्हें किसी टीम ने नहीं ख़रीदा.
दूसरी बोली एलेक्स हेल्स की लगी. किसी टीम ने उन्हें भी नहीं ख़रीदा. उनके बाद आए जेसन रॉय को भी किसी टीम ने नहीं ख़रीदा.
वहीं स्टीव स्मिथ को दिल्ली कैपिटल ने 2.2 करोड़ रुपए में ख़रीदा. उनके बाद इवि लेविस की बोली लगी. उनकी बेस कीमत एक करोड़ रुपए थी लेकिन उन्हें भी किसी ने नहीं ख़रीदा.
एरॉन फ़िंच, जिनकी शुरुआती क़ीमत एक करोड़ रुपए रखी गई थी, भी किसी टीम का ध्यान नहीं खींच सके. वो भी नहीं बिके.
इसके बाद हनुमा विहारी की बोली लगी और उन्हें भी किसी ने नहीं ख़रीदा.
ग्लेन मैक्सवेल के लिए दो करोड़ रुपए से बोली लगनी शुरू हुई. चेन्नई सुपरकिंग्स, कोलकाना नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने उन्हें ख़रीदने में दिलचस्पी दिखाई. आख़िर में आरसीबी ने उन्हें 14.25 करोड़ रुपए में ख़रीद लिया.
ऑलराउंडर मोइन अली को ख़रीदने में भी पंजाब और सीएसके ने दिलचस्पी दिखाई. उन्हें सीएसके ने 7 करोड़ रुपए में ख़रीदा.
शिवम दुबे को राजस्थान रॉयल ने 4.4 करोड़ रुपए में ख़रीदा. वहीं शाकिल उल हसन को केकेआर ने 3.2 करोड़ रुपए में ख़रीदा.
आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे बिके क्रिस मॉरिस
आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ी बोली क्रिस मॉरिस के लिए लगी है. राजस्थान रॉयल्स ने क्रिस मॉरिस को 16.25 करोड़ रुपये की बोली लगाकार ख़रीदा है.
दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर के लिए 75 लाख रूपये से बोली शुरू हुई थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने इतिहास बना दिया.
पहले मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में होड़ लगी. 10.75 करोड़ के बाद राजस्थान रॉयल्स इस होड़ में शामिल हुआ और उसने रिकॉर्ड बोली में क्रिस मॉरिस को ख़रीदा. उनसे पहले युवराज सिंह के लिए 16 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी.
आईपीएल नीलामी में महंगे बिके भारतीय खिलाड़ी
आईपीएल नीलामी में महंगे बिके विदेशी खिलाड़ी
अब तक कौन से खिलाड़ी सबसे ज़्यादा क़ीमत पर बिके?
ये देखना दिलचस्प होगा कि इस नीलामी में सबसे ज्यादा बोली किसकी लगती है. आइए जानें कि नीलामी में अब तक की सबसे महंगी बोली किसकी लगी.
2008-एमएस धोनी (6 करोड़)
2009 - एंड्रयू फ्लिंटॉफ और केविन पीटरसन (7.35 करोड़ प्रत्येक)
2010 - किरन पोलार्ड और शेन बॉन्ड (3.4 मिलियन प्रत्येक)
2011- गौतम गंभीर (11.4 करोड़)
2012-रवींद्र जडेजा (9.72 करोड़)
2013-ग्लेन मैक्सवेल (5.3 करोड़)
2014-युवराज सिंह (14 करोड़)
2015-युवराज सिंह (16 करोड़)
2016- शेन वॉटसन (9.5 करोड़)
2017-बेन स्टोक्स (14.5 करोड़)
2018-बेन स्टोक्स (12.50 करोड़)
2019-जयदेव उनादकट और वरुण चक्रवर्ती (8.4 करोड़ प्रत्येक)
2020-पैट कमिंस (15.5 करोड़)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)