You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
INDvsAUS: सिडनी टेस्ट ड्रॉ, सिरीज़ 1-1 से बराबरी पर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है. इसके साथ ही चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला अब 1-1 से बराबर हो गई है. अंतिम टेस्ट 15 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाएगा.
सिडनी टेस्ट के अंतिम दिन भारत को जीत के लिए 407 रन बनाने थे. मगर खेल ख़त्म होने तक भारत पाँच विकेट खोकर 334 रन ही बना सका. हालाँकि भारत के लिए मैच ड्रॉ करवाना एक बड़ी उपलब्धि रही क्योंकि टीम के कई खिलाड़ी चोट से जूझ रहे थे.
सिडनी टेस्ट के पाँचवें और अंतिम दिन चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत की साझेदारी ने दिलचस्प स्थिति में पहुँचा दिया था.
लेकिन उनके आउट होने के बाद आर अश्विन और हनुमा विहारी ने सावधानी से खेलना शुरू किया और अंत तक टिके रहे. दोनों के बीच 62 रनों की साझेदारी हुई.
चोट के शिकार विहारी ने 161 गेंदों में 23 और अश्विन ने 128 गेंदों में 39 रन बनाए.
उनसे पहले पुजारा और पंत ने पाँचवें विकेट के लिए 148 रन की मज़बूत साझेदारी कर मैच को दिलचस्प बना दिया.
ऋषभ पंत मात्र तीन रन से शतक से चूक गए. पुजारा भी 77 रन बनाकर आउट हो गए.
पंत ने 118 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्के जड़े. लेकिन 97 के स्कोर पर वे ऑफ़ स्पिनर नैथन लियोन की गेंद पर पैट कमिंस को कैच थमा बैठे.
पुजारा ने संभलकर खेलते हुए 205 गेंदों में 77 रन बनाए. उन्हें जो हेज़लवुड ने बोल्ड आउट किया. तब भारत का स्कोर 272 रन था.
मैच के अंतिम दिन भारत की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और दिन के दूसरे ओवर में ही कप्तान अजिंक्य रहाणे आउट हो गए.
पाँचवें दिन के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान अजिंक्य रहाणे नैथन लियोन की गेंद पर शॉर्ट लेग पर खड़े लाबुशेन को कैच थमा बैठे.
रहाणे केवल चार रन बना कर आउट हो गए. चौथे दिन के अपने स्कोर में रहाणे एक भी रन नहीं जोड़ सके. पुजारा के साथ रहाणे तीसरे विकेट के लिए महज 21 रन ही जोड़ सके.
हालाँकि भारत के लिए कुछ राहत की बात यह रही कि ऋषभ पंत कप्तान रहाणे के बाद बल्लेबाज़ी करने उतरे. रविंद्र जडेजा के साथ ही पंत भी चोटिल हैं और चौथे दिन उनके बल्लेबाज़ी करने की उम्मीद नहीं जताई जा रही थी.
दूसरी पारी में रोहित शर्मा (98 गेंद में 52, पांच चौके, एक छक्का) और शुभमन गिल (31 रन) ने अच्छी शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े.
इसी स्कोर पर शुभमन गिल के आउट होने के कुछ देर बाद ही रोहित शर्मा भी आउट हो गए और इसके साथ ही चौथे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत 98 रन तक दो विकेट गंवाकर मुश्किलों में घिर गया.
मैच के चौथे दिन जब ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी कर रहा था तब भारतीय गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज़ को एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के अपशब्दों का सामना करना पड़ा और इसकी वजह से खेल को 10 मिनट के लिए रोकना पड़ा.
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में कैमरन ग्रीन के 84, स्टीव स्मिथ के 81 और लाबुशेन के 73 और कप्तान टिम पेन के नाबाद 39 रनों की बदौलत छह विकेट पर 312 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी.
कप्तान पेन ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के अंतिम 20 से भी कम ओवरों में कैमरन ग्रीन के साथ 104 रन जोड़े. इससे ऑस्ट्रेलिया को अपनी पारी घोषित करने और भारतीय टीम को जल्दी बल्लेबाज़ी करने के लिए उतारने में आसानी हुई. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का लक्ष्य रखा.
दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान अजिंक्य रहाणे (नाबाद 04) और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 09) क्रीज पर डटे हुए थे.
चर्चा का विषय
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज पर दर्शक के अपशब्द के अलावा भारतीय टीम की ख़राब फील्डिंग भी चर्चा का विषय रही.
हनुमा विहारी ने स्क्वायर लेग में, उप-कप्तान रोहित शर्मा ने स्लिप में और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने गली में आसान कैच छोड़े.
इसके बाद जब भारत बल्लेबाज़ी के लिए उतरा तब रोहित शर्मा को 13 रन के निजी स्कोर पर हेजलवुड की गेंद पर पगबाधा करार दे दिया गया. लेकिन उन्होंने डीआएस लिया तो फील्ड अंपायर को अपना फ़ैसला बदलना पड़ा.
हालाँकि जब दोनों सलामी बल्लेबाज़ पिच पर डटे लग रहे थे तब हेज़लवुड की गेंद पर गिल ने विकेटकीपर टिम पेन को कैच थमा दिया.
गिल ने भी डीआरएस लिया लेकिन इस बार फील्ड अंपायर का फ़ैसला बरकरार रहा. इसके बाद पिच पर पुजारा आए और हेज़लवुड के इसी ओवर में एक बार फिर फील्ड अंपायर को अपना फ़ैसला बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा.
पुजारा को फील्ड अंपायर ने आउट दे दिया लेकिन उन्होंने भी डीआरएस ले लिया. इसके बाद थर्ड अंपायर ने टीवी रिप्ले में गेंद को विकेटों के ऊपर से जाते हुए देख कर फील्ड अंपायर को अपना फ़ैसला बदलने के लिए कहा.
फिलहाल चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं.
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)