Australia v India: स्टीव स्मिथ का शतक क्या भारत पर भारी पड़ने जा रहा

    • Author, मैथ्यु हेनरी
    • पदनाम, बीबीसी स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने 16-महीने के इंतज़ार को तोड़ते हुए भारत के ख़िलाफ़ तीसरे टेस्ट मैच में शतक जड़ ही दिया. स्मिथ ने 226 गेंद में 131 रन बनाए.

टेस्ट मैच के दूसरे दिन उन्हें ये कामयाबी मिली और सितंबर 2019 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ चौथे एशेज टेस्ट के बाद से यह उनका पहला शतक है.

हालांकि, स्मिथ नवंबर में भारत के ख़िलाफ़ एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ में लगातार दो शतक लगा चुके थे. लेकिन, वे पिछले दो टेस्ट की चार इनिंग्स में केवल 10 रन ही बना सके थे. दूसरे टेस्ट में तो वह शून्य पर आउट हो गए थे जो चार साल में पहली बार उनके साथ हुआ.

इस दौरान उनका औसत 34 रहा है जो कि उनके 61.33 के करियर औसत से ख़ासा कम था.

लेकिन तीसरे टेस्ट में स्मिथ का बल्ला फिर से चमक बिखेरने लगा था.

2010 में अपना पहला टेस्ट खेलने के बाद उन्हें पहला शतक लगाने में 22 इनिंग्स खेलने पड़े थे और फिर 2013 में वो ख़ास पल आया.

इसके बाद उनके लिए यह दूसरा सबसे लंबा इंतज़ार था, जब उनके दो शतकों के बीच में 14 इनिंग्स का अंतर रहा.

स्मिथ के 27वें टेस्ट शतक बनाने के बाद किए गए सेलिब्रेशन से उनकी ख़ुशी कम और राहत और हताशा ज़्यादा दिखाई दी है. इस ट्वीट में लगे वीडियो में उनके शतक के बाद की प्रतिक्रिया देखी जा सकती है.

"लोगों को चुप रखना अच्छा लगता है"

31 साल के स्मिथ पिछले हफ्ते टेस्ट बल्लेबाज़ रैंकिंग में न्यूज़ीलैंड के केन विलियम्सन के हाथों टॉप पायदान से लुढ़क गए थे.

अपने शतक के बारे में पूछे जाने पर स्मिथ की प्रतिक्रिया से ऐसा लग रहा था कि वे अपनी फॉर्म के बारे में हो रही चर्चाओं से परेशान थे.

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रह चुके स्मिथ ने कहा, "मैंने इस बारे में काफ़ी पढ़ा था कि मेरी फॉर्म के बारे में लोग क्या कह रहे हैं, लेकिन सोचिए कि फॉर्म में न होने और रन न बना पाने में एक अंतर होता है."

"कुछ रन बनाकर लोगों को चुप कराना काफ़ी अच्छा होता है. मेरा मतलब है कि तीन या चार हफ्ते पहले ही मैंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दो शतक लगाए थे. ऐसे में मुझे कई बार हँसी आती है जब आप लोगों को इस तरह की बातें करता देखता हूं."

"तीन फ़िगर में रन मिलना अच्छा लगता है. मैं हमेशा अतिरिक्त प्रेरणा के साथ खेलना पसंद करता हूं जब मुझे कुछ साबित करना होता है या लोगों को ग़लत साबित करना होता है."

हाल के मैचों की तैयारी स्मिथ काफ़ी बेचैनी से करते दिखे हैं. उनकी पत्नी डैनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला था जिसमें उन्हें टेस्ट से पहले की रात में अपने होटल के कमरे में पूरी ड्रेस में शैडो बैटिंग करते देखा जा सकता है.

शतक के बाद क्या कहा लोगों ने?

स्मिथ ने पहले दिन की शुरुआत में ही अपने आक्रामक तेवर दिखा दिए थे. पहले दिन शुरुआत की 25 गेंद में ही चार चौके लगा दिए थे.

पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी रोहन गावस्कर ने ट्विटर पर लिखा, "हमें पता चल गया था कि दिक्क़त होने वाली है जब पारी की शुरुआत में ही स्मिथ की स्ट्रेट ड्राइव आने लगीं. ख़़तरे की घंटी. स्टीव स्मिथ- एकदम उम्दा."

वहीं, श्रीलंका के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी तिलन समरावीरा ने ट्विटर पर लिखा, "कभी-कभी जब बड़े खिलाड़ी दो-चार इनिंग्स में नाकाम हो जाते हैं तो कई तरह की राय आने लगती है कि टीम थक गई है, कम क्रिकेट वगैरह. लेकिन क्लास तो क्लास है और आख़िकार उन्हें पता है कि रन कैसे बनेंगे. बहुत बढ़िया स्टीव स्मिथ."

क्रिकेट के आँकड़ों के विशेषज्ञ उमंग पाबरी ने लिखा कि 'स्टीव स्मिथ ने 34 फ़ीसदी अंतरराष्ट्रीय शतक भारत के ख़िलाफ़ ही बनाए हैं. उन्हें भारत के ख़िलाफ़ बल्लेबाज़ी पसंद है.'

स्मिथ के शतक बनाते ही स्टेडियम में मौजूद 9,000 दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया. मैदान में इतने ही दर्शकों की इजाज़त दी गई थी.

वह आउट होने वाले आख़िरी बैट्समैन बने और रवींद्र जडेजा की डायरेक्ट हिट से रन आउट हुए.

स्मिथ के आँकड़े

यह उनका भारत के ख़िलाफ़ आठवाँ शतक था. 2017 के बाद वे भारत के ख़िलाफ़ शतक लगा पााए हैं.

हालांकि ये उनका सबसे धीमा शतक था लेकिन 27 टेस्ट शतकों पर सबसे तेज़ी से पहुंचने वाले वे दूसरे खिलाड़ी हैं.

136 इनिंग्स में उन्होंने ऐसा किया है. केवल डॉन ब्रैडमैन ही 70 इनिंग्स में ऐसा करने वाले खिलाड़ी रहे हैं.

स्मिथ की सेंचुरी ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए शतक बनाने के मामले में एलन बॉर्डर के बराबर ला खड़ा किया है. रिकी पोंटिंग, स्टीव वॉ, मैथ्यू हेडेन, डॉन ब्रैडमैन और माइकल क्लार्क के ही उनसे ज़्यादा शतक हैं.

स्मिथ का सैकड़ा 2017 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ बॉक्सिंग डे टेस्ट में 2017 में लगाए उनके शतक के बाद से ऑस्ट्रेलिया में उनका पहला शतक है. साथ ही बॉल टेंपरिंग स्कैंडल के बाद घरेलू पिच पर यह उनका पहला शतक है.

क्या ये शतक भारत को भारी पड़ेगा?

तीसरे टेस्ट में स्मिथ की शतकीय पारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 338 रन बनाने में कामयाब रहा. वहीं, भारत अपनी पहली पारी के बाद इस स्कोर से आगे निकलने के बाद 94 रनों से पीछे रहा.

तीसरे दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया ने 197 रन की लीड बना ली थी. ऑस्ट्रेलिया के दोनों स्टार खिलाड़ी पिच पर हैं- लाबुशैन (40 रन) और स्टीव स्मिथ (29 रन). दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी कर ली है.

अगर ऑस्ट्रेलिया ये टेस्ट जीत जाता है तो स्मिथ का शतक एक महत्वपूर्ण कारण बनेगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)