#AUSvIND: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी-20 में छह विकेट से हराया, सिरीज़ अपने नाम किया

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों के टी-20 सिरीज़ के दूसरे मैच में छह विकेट से हरा दिया है और इस तरह से भारत ने इस सिरीज़ में निर्णायक बढ़त ले ली है.

ऑस्ट्रेलिया के 195 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम ने पारी के दो गेंद शेष रहते चार विकेट के नुकसान पर यह पूरा कर लिया.

हार्दिक पंड्या ने 22 गेंदों पर शानदार 44 रनों की पारी खेल कर यह जीत भारत के झोली में डाल दी. उनके साथ एसएस अय्यर पांच गेदों पर 12 रन की पारी खेल कर नाबाद रहें.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए.

भारत की ओर से केएल राहुल 22 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं शिखर धवन ने 36 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली.

धवन ने 32 गेंदों पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया. जैम्पा ने स्विपसन के हाथों उन्हें कैच आउट करवाया.

कप्तान विराट कोहली ने 24 गेंद पर 40 रनों की पारी खेली. सैम्स ने उनका विकेट लिया. संजू सैमसन ने 10 गेंद पर 15 रनों का योगदान टीम के स्कोर में दिया.

इससे पहले टॉस जीतकर विराट कोहली ने पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला लिया.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू वेड ने 32 गेंदों पर 58 रन और स्मिथ ने 38 गेंद पर 46 रन की पारी खेली.

वेड और शॉर्ट ने पारी की शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की. पांचवें ओवर में नटराजन ने शॉर्ट का विकेट लिया. शॉर्ट सिर्फ़ 9 रन बनाकर आउट हुए.

इसके बाद स्मिथ ने पारी संभाली. स्मिथ और वेड ने मिलकर 28 रन टीम के स्कोर में जोड़े.

दूसरी विकेट वेड के रूप में गिरा. वो रन आउट हुए. इसके बाद मैक्सवेल ने स्मिथ के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. वो 22 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया की पारी में तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए.

युजवेंद्र चहल की गेंद पर हार्दिक पंड्या ने मैक्सवेल का कैच पकड़ कर उन्हें चलता किया.

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेनरिक्स ने 26 रनों की पारी खेली.

भारत की ओर से नटराजन ने दो विकेट लिए तो वहीं शर्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया.

भारत ने तीन मैचों की इस सिरीज़ में पहला मैच 11 रनों से जीता था.

इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई तीन एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ भारत 2-1 से गंवा चुका है. इस सिरीज़ के पहले दो मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किए थे. भारत को सिर्फ़ आख़िरी मैच में ही कामयाबी मिल सकी थी.

वहीं दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होने वाला पहला वनडे मैच मेहमान टीम जहाँ ठहरी है, उस होटल के दो कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से रद्द कर दी गई. यह मैच दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में खेला जाना था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)