IPL 2020: मुंबई के सूर्यकुमार यादव के 'तेज' के आगे जब बेबस हुई बैंगलोर

इमेज स्रोत, Robert Cianflone/Getty Images
आईपीएल-2020 में बुधवार को 48वें मैच में अबु धाबी में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेजंर्स बैंगलोर को पांच विकेट से मात दी.
मुंबई के सामने जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य था जो उसने 19.1 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.
इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस ने 16 अंकों के जादुई आंकड़े के साथ ही अंतिम चार में जगह भी बना ली है.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी की दावत पाकर बैंगलोर की टीम निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी.

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
जीत की तलाश में 165 रन के लक्ष्य को सामने रखकर खेलने उतरी मुंबई इंडियंस को क्विंटन डीकॉक और ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़कर शानदार शुरुआत दी.
क्विंटन डीकॉक 19 गेंद पर एक छक्के की मदद से 18 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर पुल शॉट खेलते हुए मिडविकेट पर खड़े गुरकीरत सिंह मान के हाथों कैच हुए.
क्विंटन डी कॉक की जगह सूर्यकुमार यादव ने ली जिन्होंने नाबाद 79 रनों की पारी खेली. ईशान किशन ने 25 और हार्दिक पांड्या ने 17 रन बनाए.
इस जीत के साथ ही मुंबई 12 मैच में आठ जीत, चार हार और 16 अंकों के साथ प्ले ऑफ यानि अंतिम चार में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई.
पहली पारी में क्या हुआ
इस मुक़ाबले में टॉस मुंबई इंडियंस के कप्तान किरोन पोलार्ड ने जीता और पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया.
बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टीम में तीन परिवर्तन किए. नवदीप सैनी की जगह शिवम दुबे, एरोन फ़िंच की जगह जोश फ़िलिपे और मोइन अली की जगह डेल स्टेन टीम में शामिल किए गए.

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 164 रन बनाए. बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज़ देवदत पडिक्कल ने सबसे अधिक 74 रन बनाए. मुंबई को जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य मिला.
दोनों ही टीमों के एक समान 14-14 अंक हैं. इस मैच की विजेता टीम प्ले ऑफ़ यानी अंतिम चार में जगह बना लेगी, यही इस मैच के रोमांच की सबसे बड़ी वजह है.
नहीं चली विराट-डिविलियर्स की जोड़ी
ऑरोन फ़िंच की जगह टीम में आए जोश फ़िलिपे ने नियमित सलामी बल्लेबाज़ देवदत पडिक्कल के साथ पारी की शुरुआत की. इन दोनो बल्लेबाज़ों ने शुरूआती छह ओवर यानि पॉवर प्ले में 54 रन जोड़कर मुंबई के गेंदबाज़ों की परीक्षा ली.
इन्हें जमता देख मुंबई के कप्तान किरोन पोलार्ड ने अपने सबसे भरोसेमंद गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह से तब तक केवल एक ही ओवर कराया, जिसमें उन्होंने पाँच रन दिए. आख़िरकार मुंबई को पहली कामयाबी स्पिनर राहुल चहर ने दिलाई. उनकी गेंद पर जोश फ़िलिपे विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के हाथों स्टंप हुए.
फ़िलिपे ने 24 गेंदों का सामना करने के बाद चार चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाए. उनकी जगह कप्तान विराट कोहली ने ली. लेकिन विराट कोहली बहुत अधिक देर तक मैदान में टिक नहीं सके.

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
उन्होंने 14 गेंदों का सामना करने के बाद केवल नौ रन बनाए. विराट कोहली दूसरे स्पेल में गेंदबाज़ी करने आए जसप्रीत बुमराह की गेंद पर सौरभ तिवारी के हाथों कैच हुए. बैंगलौर ने दूसरा विकेट 95 रन पर खोया.
विराट कोहली के आउट होने के बाद मैदान पर मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स उतरे. उन्होंने पैटींसन के ओवर की चौथी गेंद पर ज़ोरदार छक्का लगाया और उसके बाद अगली ही गेंद पर बैकवर्ड स्कवैर लेग पर चौका लगाया.
बैंगलेर की पारी का पंद्रहवां ओवर स्पिनर राहुल चहर ने किया. उनके इस ओवर में सलामी बल्लेबाज़ देवदत पडिक्कल ने एक छक्का और दो चौके लगाए. उनके इस ओवर में इस तरह चौदह रन आए और बैंगलोर का स्कोर दो विकेट खोकर 129 रन पर पहुँचा.

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
आख़िरी पाँच ओवर का रोमांच
आख़िरी पाँच ओवर में जब बैंगलोर को तेज़ गति से रन बनाने की ज़रूरत थी तब एबी डिविलियर्स मुंबई के कप्तान किरोन पोलार्ड की गेंद को मिडविकेट बाउंड्री लाइन से ऊपर मारने को कोशिश में राहुल चहर को कैच दे बैठे. डिविलियर्स ने बारह गेंदों का सामना करने के बाद एक चौका और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाए. बैंगलौर की तीसरी विकेट 131 रन पर गिरी.
डिविलियर्स की जगह मैदान में उतरे शिवम दुबे अभी अपनी नज़रें भी नहीं जमा पाए थे कि उन्हें 17वें ओवर में गेंदबाज़ी करने आए जसप्रीत बुमराह ने चलता कर दिया. शिवम दुबे ने भी दो रन बनाने के बाद डिविलियर्स की तरह मिडविकेट पर छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन वह सूर्यकुमार यादव को आसान सा कैच दे बैठे.
इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने सलामी बल्लेबाज़ देवदत पडिक्कल को भी ट्रैंट बोल्ट के हाथों लपकवाकर बैंगलौर को एक और तगड़ा झटका दिया.
पडिक्कल ने केवल 45 गेंदों पर बारह चौके और एक छक्के के सहारे सर्वाधिक 74 रन बनाए. इसके बाद क्रीज़ पर आए क्रिस मौरिस भी केवल चार रन बनाकर ट्रैंट बोल्ट की गेंद पर पैटिंसन को कैच दे बैठे.
ऐसे में एक समय बड़े स्कोर की तरफ़ बढ़ती नज़र आ रही बैंगलोर का स्कोर छह विकेट खोकर 138 रन था और 17.4 ओवर हो चुके थे. इसके बाद विकेट पर गुरकीरत सिंह मान और वाशिंगटन सुंदर की जोड़ी थी.

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
पारी का उन्नीसवां और अपना आख़िरी ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया. बुमराह ने केवल पाँच रन दिए और अपना स्पेल चार ओवर में चौदह रन देकर तीन विकेट के साथ समाप्त किया.
20वां और अंतिम ओवर ट्रैंट बोल्ट ने किया. उनके ओवर में हांलाकि 13 रन ज़रूर पड़े लेकिन इसके बावजूद बैंगलोर की टीम निर्धारित 20 ओवर में छह विकट खोकर 165 रन ही बना सकी.
जसप्रीत बुमराह के तीन विकेट के अलावा ट्रैंट बोल्ट, राहुल चहर और किरेन पोलार्ड ने एक-एक विकेट हासिल किया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















