You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
IPL 2020: बेन स्टोक्स की मुंबई इंडियन्स के ख़िलाफ़ एक पारी बहुत कुछ बदल गई...
- Author, टीम बीबीसी हिन्दी
- पदनाम, नई दिल्ली
सिर्फ़ 60 गेंद और बेन स्टोक्स ने आईपीएल-13 में बहुत कुछ बदल दिया.
गिनती कीजिए.
- नाबाद 107 रन बनाकर राजस्थान रॉयल्स को टूर्नामेंट में पांचवीं जीत दिलाई.
- राजस्थान टीम को प्वाइंट टेबल में आठवें से छठे पायदान पर पहुंचा दिया.
- राजस्थान रॉयल्स के प्ले ऑफ़ में पहुंचने की उम्मीदों को ऑक्सीजन दे दी.
- 21 गेंदों पर नाबाद 60 रन बनाने वाले हार्दिक पांड्या की तूफ़ानी पारी को फीका कर दिया.
- आईपीएल में सबसे मजबूत कही जाने वाले मुंबई इंडियन्स के बॉलिंग अटैक की धार कैसे कुंद की जाए विरोधियों को ये फॉर्मूला बता दिया
- आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ पहली बार किसी टीम ने 196 रन का लक्ष्य हासिल किया.
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आठ विकेट से हराकर अंक तालिका में सातवें नंबर पर आई महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को वापस आठवें नंबर पर धकेल दिया.
- राजस्थान रॉयल्स की जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के प्ले ऑफ़ में पहुंचने की उम्मीदें भी टूट गईं.
दिग्गजों ने की तारीफ़
स्टोक्स को इतने के बाद भी अफ़सोस था और वो ये कि बल्ले से ऐसी पारी 'इतनी देर से क्यों निकली?'
दरअसल, स्टोक्स टूर्नामेंट की शुरुआत से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे. बीमार पिता की देखभाल करने की वजह से वो देर से टीम के साथ जुड़े. प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने के बाद भी पिछले पांच मैच में वो अपने रुतबे के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए. इस पारी के बाद उन्होंने कहा, "अभी हालात मुश्किल हैं लेकिन उम्मीद है कि इससे (शतकीय पारी से) घर पर थोड़ी खुशियां आई होंगी."
उनके घर का तो पता नहीं, बाकी जिन लोगों ने भी उनकी पारी को देखा, वो सभी पूरे दिल से स्टोक्स की तारीफ करते नज़र आए. इनमें उनके साथ नाबाद 152 रन की साझेदारी करने वाले संजू सैमसन और टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग तक शामिल हैं.
राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ भी उनकी पारी निसार दिखे. स्मिथ ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं. अभी तक हमारी टीम में इसी बात की कमी थी कि अनुभवी खिलाड़ियों के बल्ले से जीत दिलाने वाले रन निकलें."
तेवतिया को राहत!
लेकिन, स्टोक्स की पारी से सबसे ज़्यादा राहत राहुल तेवतिया को मिली होगी. वो तेवतिया ही थे जिन्होंने मुंबई की पारी के 16वें ओवर में कार्तिक त्यागी की गेंद पर हार्दिक पांड्या का कैच टपका दिया था. उस समय तक पांड्या ने छह गेंद में सिर्फ़ पांच रन बनाए थे.
जीवनदान मिलने के बाद तो पांड्या की पारी की रंगत ही बदल गई. अगली 15 गेंद में उन्होंने 55 रन बना दिए. कार्तिक त्यागी के आखिरी ओवर में पांड्या ने तीन छक्के और दो चौके जड़े. उसके पहले 18वें ओवर में अंकित राजपूत की गेंदों पर चार छक्के जमाए.
धमाकेदार जीत के बाद भी कप्तान स्मिथ के दिल में वो कैच गिराए जाने की कसक बाकी थी. उन्होंने कहा, "वो कैच छोड़ना हमें काफी महंगा पड़ा." राहुल तेवतिया के लिए अच्छा ये हुआ कि बेन स्टोक्स के शतक और संजू सैमसन की हाफ सेंचुरी ने हार्दिक के पराक्रम पर पानी फेर दिया.
हार्दिक के हाथ मायूसी
हार्दिक की अद्भुत पारी के बावजूद मुंबई की हार को केरोन पोलार्ड ने 'बदकिस्मती' बताया. राजस्थान के ख़िलाफ़ मुंबई की कप्तानी करने वाले केरोन पोलार्ड ने कहा, "ऐसी पारी के बाद भी टीम की हार बदकिस्मती ही है."
टीम भले ही हार गई हो लेकर हार्दिक की पारी की अर्से तक याद रह जाएगी. मुंबई की पारी के आखिरी ओवरों में सात छक्के और दो चौकों के साथ वो 'बेस्ट फिनिशर' के तमगे के सबसे बड़े दावेदार बन गए.
चेन्नई का नया स्टार
आईपीएल-13 के रविवार को दुबई में खेले गए मैच चेन्नई सुपर किंग्स को नया स्टार मिला. ऋतुराज गायकवाड़. महाराष्ट्र के ये बल्लेबाज़ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ख़िलाफ़ मैच के पहले तक आईपीएल-13 में कोई छाप नहीं छोड़ पाए थे. तीन मैचों में उनके बल्ले महज पांच रन निकले थे.
लेकिन रविवार को ऋतुराज ने पिछली कसर पूरी कर ली और बल्ले की कसक मिटा ली. ओपनिंग करने आए ऋतुराज ने लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 65 रन बनाए. उनके बल्ले से चार चौके और तीन छक्के निकले.
ऋतुराज की पारी का तीसरा छक्का जीत दिलाने वाला साबित हुआ. रविवार को उनकी पारी बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली की हाफ सेंचुरी पर भारी पड़ी.
इस पारी के लिए ऋतुराज मैन ऑफ़ द मैच चुने गए और मैच के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को उनका पुराना बयान याद दिलाने लगे जिसमें उन्होंने युवा खिलाड़ियों में 'स्पार्क' न होने की बात की थी.
हालांकि इस पारी के लिए धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ की जमकर तारीफ़ की.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)