You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
IPL 2020: मनीष पांडे और विजय शंकर ने राजस्थान रॉयल्स के छक्के छुड़ाए
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 40वें मुक़ाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हरा दिया है. जीत के लिए 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे मनीष पांडे और विजय शंकर ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाज़ी से राजस्थान रॉयल्स के छक्के छुड़ा दिए.
हालांकि सनराइज़र्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं हुई. पहले ही ओवर में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर डेविड वॉर्नर ने बेन स्टोक्स को कैच दे दिया. डेविड वॉर्नर ने चार गेंदों का सामना किया और उनके बल्ले से सिर्फ एक चौका निकला.
जोफ्रा आर्चर ने तीसरे ओवर में जॉनी बेयरेस्टो को भी निशाना बनाया. जॉनी बेयरेस्टो ने एक छक्के और एक चौके की मदद से सात गेंदों में 10 रन बनाए. शुरुआती दो झटकों के बाद हैदराबाद सनराइज़र्स को मनीष पांडे और विजय शंकर की जोड़ी ने बख़ूबी संभाला.
जोफ्रा आर्चर को तो दो विकेट मिल चुके थे, लेकिन बाक़ी गेंदबाज़ एक अदद विकेट के लिए तरसते रहे. 16 ओवर में हैदराबाद सनराइज़र्स का स्कोर पहुंचा 131 रन. 24 गेंद पर 24 रनों की ज़रूरत थी.
तब तक मनीष पांडे अपने अर्धशतक से काफी आगे बढ़ चुके थे और विजय शंकर अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे.
मनीष पांडे के बल्ले से आठ छक्के और चार चौके निकले. उन्होंने 47 गेंदों में 83 रन बनाए. वहीं विजय शंकर ने छह चौकों की मदद से 51 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली.
विकेट के लिहाज से जोफ्रा आर्चर के अलावा राजस्थान रॉयल्स के सारे गेंदबाज़ बड़े महंगे साबित हुए.
अंकित राजपूत ने एक ओवर में 11, कार्तिक त्यागी ने 3.1 ओवर में 42, बेन स्टोक्स ने 2 ओवर में 24, श्रेयस गोपाल ने 4 ओवर में 32 और राहुल तेवतिया ने 4 ओवर में 25 रन लुटाए.
पहली पारी
इससे पहले सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया. बल्लेबाज़ी का आग़ाज़ किया बेन स्टोक्स और रॉबिन उथप्पा ने, लेकिन ये जोड़ी जल्द ही टूट गई.
चौथे ओवर में जेसन होल्डर ने रॉबिन उथप्पा को रन आउट कर दिया. उन्होंने एक छक्के और दो चौकों की मदद से 13 गेंद पर 19 रन बनाए.
रॉबिन उथप्पा के बाद बेन स्टोक्स का साथ देने आए संजू सैमसन जिन्होंने तेज़ी से रन बनाए. लेकिन जेसन होल्डर ने एक बार फिर अपनी गेंदबाज़ी का कमाल दिखाते हुए 12वें ओवर में संजू सैमसन को आउट करके पवैलियन भेज दिया.
संजू सैमसन ने तीन चौके और एक छक्के की मदद से 26 गेदों पर 36 रन बनाए.
अगले बल्लेबाज़ आए जोस बटलर, लेकिन जल्द ही राशिद ख़ान ने बेन स्टोक्स को 13वें ओवर में अपना निशाना बना लिया.
बेन स्टोक्स ने दो चौकों की मदद से 32 गेंद पर 30 रन बनाए.
जोस बटलर और स्टीव स्मिथ ने पारी को संभालने की कोशिश की. 14 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर स्कोर 99 रनों पर पहुंचा.
लेकिन बटलर भी ज़्यादा देर पिच पर नहीं टिक सके और विजय शंकर की गेंद पर शहबाज़ नदीम को कैच दे बैठे.
जोस बटलर ने 12 गेंदों पर नौ रन बनाए. अगले बल्लेबाज़ आए रियान पराग जिन्होंने जल्दी-जल्दी रन बनाकर 18 ओवर में स्कोर 134 रन तक पहुंचाया.
लेकिन 19 ओवर की पहली ही गेंद पर जेसन होल्डर ने स्टीव स्मिथ को मनीष पांडे के हाथों कैच आउट करा दिया. स्टीव स्मिथ ने दो चौकों की मदद से 15 गेंदों में 19 रन बटोरे.
अगली ही गेंद पर रियान पराग भी जेसन होल्डर का शिकार बने और डेविड वॉर्नर के हाथों में कैच दे बैठे. उन्होंने एक छक्के और दो चौकों की मदद से 12 गेंदों में 20 रन बनाए.
अब सबकी नज़रें थीं राहुल तेवतिया और जोफ्रा आर्चर पर. लेकिन तेवतिया दो रन ही बना सके. जोफ्रा आर्चर ने 16 रनों का योगदान दिया. दोनों नाबाद रहे.
टीम और खिलाड़ी
राजस्थान रॉयल्स- बेन स्टोक्स, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर (विकेट कीपर), रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत, कार्तिक त्यागी.
सनराइज़र्स हैदराबाद- डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद ख़ान, शाहबाज़ नदीम, संदीप शर्मा, टी नजराजन.
अंक तालिका
आठ टीमों की अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स अब सातवें स्थान पर पहुंच गई है जबकि सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम पांचवे स्थान पर आ गई है.
राजस्थान रॉयल्स के 11 मैचों से आठ अंक हैं, जबकि सनराइज़र्स हैदराबाद ने दस मैच खेलकर आठ अंक अर्जित किए हैं.
ये दूसरा मौका था जब राजस्थान रॉयल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद का इस टूर्नामेंट में आमना-सामना हुआ.
दोनों टीमों के बीच पिछले मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स ने राहुल तेवतिया और रियान पराग की 85 रनों की साझेदारी से सनराइज़र्स हैदराबाद को धूल चटाई थी.
लेकिन गुरुवार को सनराइज़र्स हैदराबाद ने उस हार का बदला ले लिया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)