IPL 2020: रोहित शर्मा का 'किस्मत कनेक्शन', अब चमका मुंबई इंडियंस का 'सूर्य'

    • Author, वात्सल्य राय
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

मुंबई इंडियंस लगातार चमक रही थी. मंगलवार को सूर्य ने भी मैदान को चकाचौंध कर दिया.

पूरा नाम है- सूर्य कुमार यादव. भूले तो नहीं होंगे.

पिछले सीज़न में उनके बल्ले से 424 रन निकले थे और वो मुंबई इंडियंस के ख़िताबी सफर में दूसरे सबसे कामयाब बल्लेबाज़ थे. 2018 के सीज़न में उन्होंने 512 रन बनाए थे.

वो क्रिकेट की किताब में दर्ज हर शॉट खेल सकते हैं. कुछ ऐसे शॉट भी खेल सकते हैं, जो किसी कोचिंग बुक में नहीं मिलते. वो तेज़ी से रन बनाते हैं और आईपीएल के बड़े मैच विनर्स में गिने जाते हैं.

लेकिन आईपीएल-13 यानी इस साल सूर्य कुमार यादव के बल्ले ने कोई बड़ा धमाल नहीं किया था. कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ मुंबई को मिली पहली जीत के दौरान उनके बल्ले से 47 रन जरूर निकले थे, लेकिन उसके बाद से बल्ला चुप सा था.

दूसरे बल्लेबाज़ चल रहे थे, तो मुंबई को सूर्य का 'पुराना तेज' न दिखना अखर नहीं रहा था.

राजस्थान की साख पर ग्रहण

जब राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ टीम की साख पर संकट आता दिखा तो सूर्य कुमार ने वो चमक बिखेरी कि सभी चकाचौंध हो गए.

उन्होंने तय कर दिया कि अबुधाबी में 'ग्रहण लगे' तो राजस्थान की प्रतिष्ठा पर, मुंबई की नहीं.

सूर्य कुमार जब ये करिश्मा कर रहे थे तब राजस्थान के गेंदबाज़ों को उनकी कोई काट नहीं सूझी.नाबाद रहे सूर्य कुमार ने यादव ने 47 गेंद खेलीं. 11 चौके और दो छक्के लगाए. उनका हर शॉट देखने लायक था.

वाह क्या शॉट है!

सबसे ज़्यादा चर्चा उस शॉट की हुई जो उन्होंने जोफ़्रा आर्चर के आखिरी ओवर में खेला. एक गेंद पहले ही आर्चर का बाउंसर उनके हेलमेट पर टकराया था और उन्हें मिनटों तक सिर सहलाते देखा गया था.

अगले ही गेंद पर उन्होंने पोजीशन बदली, गेंद को फुलटास बनाया और विकेट के पीछे खेल दिया. गेंद स्लिप के ऊपर से उड़ती हुई बाउंड्री के बाहर गिरी.

एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज़ पर ऐसा शॉट खेलना दुनिया का कोई क्रिकेट कोच नहीं सिखाता. इसे खेलने के लिए बड़ी प्रैक्टिस, खासा हुनर और उससे भी बढ़कर दिलेरी चाहिए.

सूर्य कुमार ने अपनी पारी के दौरान ऐसे ही कई देखने लायक शॉट खेले और आईपीएल का अपना सबसे बड़ा स्कोर बना दिया. नॉट आउट 79 रन.

जीत के हीरो सूर्य कुमार

सूर्य कुमार यादव ने ये पारी उस वक़्त खेली जब तेज़ शुरुआत के बाद मुंबई इंडियन्स टीम मुश्किल में दिखने लगी थी. मुंबई ने इस बीच सिर्फ़ 39 रन जोड़े थे और तीन अहम विकेट गंवा दिए थे.

पांचवें नंबर पर प्रमोट किए गए क्रुणाल पांड्या कई गेंद खराब कर चुके थे और उनसे रन नहीं बन रहे थे. और रिकॉर्ड बुक भी याद दिला रही थी कि राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ मुंबई का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है.

ऐसे ही मौके पर सूर्य कुमार यादव ने आईपीएल-13 में पहली बार ऐलान किया कि वो भी हैं मैच विनर.

सूर्य कुमार ने हार्दिक पांड्या के साथ पांचवें विकेट की नाबाद साझेदारी में 38 गेंद में 76 रन जोड़े. इनमें से 68 रन आखिरी पांच ओवर में बने.

मैन ऑफ द मैच चुने जाने के बाद सूर्य कुमार ने कहा, "सबसे अहम बात जो मुझे तसल्ली देती है वो ये है कि टीम जीत रही है."

तो कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "मैंने मैच से पहले उनसे बात की थी. वो पिछले मैचों में भी अच्छा खेल रहे थे. बात बस शॉटमेकिंग की थी. आज शॉटमेकिंग परफेक्ट थी."

'किस्मत वाले' रोहित

आईपीएल-13 में जिस वक्त सारे दिग्गज कप्तान मसलन राजस्थान रॉयल्स के स्टीव स्मिथ, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विराट कोहली, किंग्स इलेवन पंजाब के केएल राहुल, चेन्नई सुपर किंग्स के महेंद्र सिंह धोनी और सनराइज़र्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर या तो सवालों के घेरे में हैं. या फिर इस उधेड़-बुन में उलझे हैं कि टीम कॉम्बिनेशन कैसा रखें. स्पिनरों पर दांव लगाएं या पेस बॉलर्स पर भरोसा दिखाएं. बैटिंग ऑर्डर में किसे कहां खिलाएं?

तब मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा शान से पहले पायदान पर जमे होने का मजा ले रहे हैं. रोहित शर्मा की बेफ़िक्री टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही बाकी टीमों के कप्तानों को जरूर परेशान कर रही होगी.

लेकिन, इसमें रोहित का जितना कितना कमाल है, उनकी किस्मत का भी बड़ा हाथ है. रोहित शर्मा की टीम के 11 खिलाड़ियों में से ज़्यादातर मैच विनर है. मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल-13 में चार जीत हासिल की है और चारों बार जीत दिलाने का सेहरा अलग खिलाड़ी के सिर सजा है.

कोलकाता के ख़िलाफ मिली पहली जीत के हीरो कप्तान रोहित ही रहे. उन्होंने 80 रन बनाकर जीत का आधार बनाया. किंग्स इलेवन पंजाब के ख़िलाफ़ भी टॉप स्कोरर रोहित रहे लेकिन मैन ऑफ द मैच 20 गेंद में 47 रन बनाने वाले केरोन पोलार्ड चुने गए.

सनराइजर्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ मैन ऑफ़ द मैच बने ट्रेंट बोल्ट और राजस्थान के ख़िलाफ़ सूर्य कुमार चमक उठे.

बुमराह की 'बूम-बूम'

जसप्रीत बुमराह ने भी जलवे का शिखर छूने के लिए मंगलवार का दिन चुना.

चार ओवर में 20 रन देकर चार विकेट. इनमें राजस्थान के कप्तान और दुनिया के आला बल्लेबाज़ों में गिने जाने वाले स्टीव स्मिथ का विकेट भी शामिल है.

भारतीय टीम को अगला दौरा ऑस्ट्रेलिया का ही करना है. ऐसे में स्मिथ पर बुमराह की फ़तेह ने भारतीय कोच रवि शास्त्री का दिल भी जीत लिया.

इस प्रदर्शन के साथ बुमराह पर्पल कैप की रेस में कागिसो रबाडा के ठीक पीछे खड़े हो गए हैं. रबाडा के खाते में 12 विकेट हैं तो बुमराह इस सीजन में 11 विकेट ले चुके हैं. विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाजों की लिस्ट में मुंबई के दो और बॉलर हैं.

10 विकेट के साथ बोल्ट तीसरे और नौ विकेट लेने वाले जेम्स पैंटिंसन चौथे नंबर पर हैं.

कैच पकड़ो तो पोलार्ड की तरह

राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ मैच में मुंबई के बिग हिटर केरोन पोलार्ड को बल्ला थामने का मौका नहीं मिला. लेकिन उन्हें चर्चा से दूर रखना आसान नहीं.

पोलार्ड ने राजस्थान रॉयल्स के टॉप स्कोरर जोस बटलर का कैच करिश्माई अंदाज़ में थामा और ट्विटर के टॉप ट्रेंड में आ गए.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी उनके अंदाज़ की तारीफ की.

14वें ओवर में आउट होने के पहले बटलर चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 44 गेंद में 70 रन बना चुके थे.

चर्चा में वो कैच भी रहा जो अनुकूल रॉय ने पकड़ा. उन्होंने हवा में डाइव लगाते हुए गेंद थामी और राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ महिपाल लोमरोर की विदाई तय की.

अनुकूल मुंबई की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे और सब्स्टीट्यूट फील्डर के तौर पर मैदान में थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)