You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
केएल राहुल के शतक से नहीं, कोहली की इन ग़लतियों से हारे चैलेंजर्स
'कैचेस विन मैचेस' यानी कैच मैच जिताते हैं. क्रिकेट में अक्सर सुनाई देने वाले इस जुमले का ताज़ा उदाहरण गुरुवार को दुबई में देखने को जब कप्तान कोहली ने एक नहीं बल्कि दो-दो कैच छोड़े.
मैच में 17वां ओवर फेंका जा रहा था. गेंदबाज़ के रूप में डेल स्टेन बहुत मंहगे साबित हो रहे थे. लेकिन एक मौका था जो उनके लुटाए रनों की थोड़ी भरपाई शायद कर सकता था.
ये मौका आया था किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल के विकेट की शक्ल में जिसे उन्होंने विरोधी टीम के कप्तान कोहली के हाथ में दे दिया था.
लेकिन कोहली कैच लपकने में चूक गए. ये थी कप्तान कोहली की पहली ग़लती, जो उनकी टीम का कोई और खिलाड़ी करता तो वो आग-बबूला हो सकते थे.
लेकिन डेल स्टेन के पास आग-बबूला होने का विकल्प नहीं था और वो छूटते कैच के साथ अपना मन मसोसकर रह गए.
अब इसे संयोग कहें या ग़लती सुधारने का मौक़ा जो अगले ही ओवर में मिला. ओवर था 18वां और इस बार गेंद थी नवदीप सैनी के हाथों में.
दूसरी ग़लती
बल्ला एक बार फिर केएल राहुल के हाथ में था. नवदीप सैनी के हाथ से निकली गेंद बल्ले को चूमकर विराट कोहली के हाथों में जा रही थी.
लेकिन कोहली ने फिर वही ग़लती की जो उन्होंने डेन स्टेन के ओवर में की थी. कोहली बॉल कैच नहीं कर पाए और केएल राहुल को लगातार दो ओवर में जीवनदान मिला.
हालांकि इस जीवनदान से पहले कप्तान केएल राहुल अपनी टीम किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर मज़बूत कर चुके थे.
रही-सही कसर उन्होंने दूसरा कैच छूटने के बाद पूरी कर दी.
ताबड़तोड़ 40 से ज़्यादा रन बनाकर उन्होंने विराट कोहली को जता दिया कि कैच छोड़कर उन्होंने कितनी बड़ी ग़लती की है.
कप्तान केएल राहुल ने 14 चौके और सात छक्कों की मदद से 69 गेंदों में नाबाद 132 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम का स्कोर 206 रन तक पहुंचाया.
विराट का बल्ला भी नहीं चला
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के चाहने वाले उम्मीद कर रहे थे कि कप्तान विराट कोहली कैच छोड़ने की ग़लती अपने बल्ले से सुधारेंगे और दर्शकों को उनकी एक उम्दा पारी देखने को मिलेगी.
लेकिन बल्लेबाज़ी की बारी आने पर कोहली पांच गेंद पर सिर्फ़ एक रन बनाकर चलते बने.
एक फील्डर के रूप में दो कैच छोड़ने के बाद बल्लेबाज़ के तौर पर एक रन बनाना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के चाहने वालों को कितना नाग़वार गुज़रा होगा, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है.
मैच के बाद कप्तान के तौर पर विराट कोहली बोले, ''....मुझे लगता है कि बीच में हम अच्छा खेल रहे थे, हमें 30-40 रन भारी पड़ गए. यदि हम उन्हें 180 रनों पर रोक पाते, तो हम भी दबाव में नहीं आते. कुछ दिन ऐसे आते हैं जब ऐसी चीज़ें हो जाती हैं और उन्हें स्वीकार करना होता है. हम कभी अच्छा खेलते हैं कभी ख़राब खेलते हैं. लेकिन समय है आगे बढ़ने का. हमें इन छोटी-छोटी ग़लतियों से सबक सीखने की ज़रूरत है....''
इस हार-जीत के बावजूद दोनों टीमें अंक-तालिका में 2-2 प्वाइंट के साथ बराबरी पर हैं.
किंग्स इलेवन पंजाब का अगला मुक़ाबला 27 सितंबर को राजस्थान रॉयल्स से होगा.
वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 28 सितंबर को मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)