IPL 2020: CSK VS RR छक्कों की बरसात में चेन्नई सुपरकिंग्स परास्त, राजस्थान रॉयल्स की जीत

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मंगलवार को शारजाह में खेला गया मुक़ाबला छक्के जड़ने की प्रतियोगिता बन गया. इसमें बाजी राजस्थान की टीम के हाथ लगी.
राजस्थान रॉयल्स की ओर से संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ और जोफ़्रा आर्चर की तिकड़ी ने 17 छक्के जड़े. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से फ़ैफ डू प्लेसी, शेन वाटसन सैम करन और महेंद्र सिंह धोनी ने मिलकर 16 छक्के जड़े. मैच में कुल 33 छक्के लगे.
आखिरी ओवर में चेन्नई को 38 रन बनाने थे. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने तीन छक्के जड़े लेकिन ये काफी नहीं रहा.
जीत के लिए मिले 217 रन के लक्ष्य के जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 200 रन बना सकी.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स टीम को मुरली विजय और शेन वाटसन सधी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े. वाटसन ने चार छक्के जड़े. 33 रन बनाकर वो राहुल तेवतिया की गेंद पर बोल्ड हो गए. अगले ओवर में मुरली विजय भी आउट हो गए. उन्होंने 21 गेंद में 21 रन बनाए.
सैम करन ने छह गेंद में 17 रन बनाए. वो तेवतिया की गेंद पर स्टंप्स हो गए. अंबाती रायुडू की जगह प्लेइंग इलेवन में आए रुतुराज गायकवाड़ खाता नहीं खोल पाए. केदार जाधव 16 गेंद तक क्रीज़ पर टिके और 22 रन बना सके.
डूप्लेसी 37 गेंद पर 72 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने सात छक्के लगाकर टीम को जीत की दहलीज तक ले जाने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए. उन्होंने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ छठे विकेट के लिए 65 रन जोड़े. धोनी ने आखिरी ओवर में जोर लगाया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. धोनी 17 गेंद पर 29 रन बनाकर नाबाद रहे.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
सैमसन का तूफ़ान
शारजाह की बात होती है तो तूफ़ान का ज़िक्र ज़रूर होता है. शारजाह मैदान में मंगलवार को भी तूफ़ान आया और इसकी वजह बना विकेट कीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन का बल्ला. संजू सैमसन ने नौ छक्कों और एक चौके की मदद से 32 गेंदों पर 74 रन बना दिए.
टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाज़ी के लिए उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत ख़ास नहीं रही. पहला मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल सिर्फ़ छह रन बना सके.
लेकिन उनकी विदाई चेन्नई सुपरकिंग्स को ही भारी पड़ी.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
उनकी जगह लेने आए आए सैमसन तूफ़ानी तेवर में थे. आईपीएल में उनके बल्ले का कमाल पहले भी दिखा है और मंगलवार को सैमसन ने दिखाया कि उनके पिछले कमाल कोई तुक्का नहीं थे.
उनके साथ दूसरे छोर पर कप्तान स्टीव स्मिथ थे जिन्हें दुनिया के सबसे उम्दा बल्लेबाज़ों में गिना जाता है. वो अच्छी लय में भी दिख रहे थे लेकिन सैमसन जब तक क्रीज़ पर रहे स्मिथ से बेहतर बल्लेबाज़ नज़र आए.
चेन्नई के हर गेंदबाज़ को निशाने पर ले रहे सैमसन ने सिर्फ़ 19 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. उनके कमाल के दम पर राजस्थान ने नौ ओवर में ही सौ रन का स्कोर बना दिया.
सैमसन 12वें ओवर में एनगिडी की गेंद पर आउट हुए तब तक राजस्थान के स्कोर में 132 रन जुड़ चुके थे. उन्होंने कप्तान स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
स्मिथ-आर्चर का धमाल
स्मिथ एक छोर थामे रहे लेकिन सैमसन की विदाई के बाद दूसरे छोर से कोई और बल्लेबाज़ टिककर बड़ी पारी नहीं खेल सका. स्मिथ 19 वें ओवर में 69 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 47 गेंदों का सामना किया और चार चौके और चार छक्के जमाए.
स्मिथ वापस लौटे तो राजस्थान का दो सौ रन तक पहुंचना मुश्किल दिख रहा था लेकिन जोफ़्रा आर्चर ने आखिरी ओवर में चार छक्के जमाकर टीम को 216 रन तक पहुंचा दिया. आर्चर आठ गेंद पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे. राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ों ने 17 छक्के और नौ चौकों के सहारे 138 रन बाउंड्री से बटोरे.
चेन्नई के गेंदबाज़ बेरंग नज़र आए. सबसे महंगे साबित हुए एनगिडी ने चार ओवर में 56 और पीयूष चावला ने 55 रन दे डाले.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












