IPL 2020 SRH vs RCB: चहल का जादू, विराट सेना के आगे चित हैदराबादी लड़ाके

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल-13 में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है.
युजवेंद्र चहल और नवदीप सैनी की करिश्माई गेंदबाज़ी के दम पर विराट की टीम ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 10 रन से हरा दिया.
बैंगलोर ने हैदराबाद को जीत के लिए 164 रन की चुनौती दी थी. हैदराबाद की टीम 19.4 ओवरों में 153 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
बैंगलोर के लिए चहल ने तीन, शिवम दुबे और सैनी ने दो-दो विकेट लिए. 16वें ओवर की दूसरी गेंद तक हैदराबाद टीम मजबूत दिख रही थी. वो दो विकेट पर 121 रन बना चुकी थी लेकिन इसके बाद हैदराबाद ने आठ विकेट गंवा दिए और सिर्फ़ 32 रन जोड़ सकी.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
चहल ने किया कमाल
हैदराबाद टीम की शुरुआत भी खास नहीं रही. हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर बदकिस्मत रहे. वो छह रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए.
इसके बाद जॉन बेयरस्टो ने मनीष पांडेय के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़े. मनीष पांडेय 33 गेंद में 34 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर आउट हुए.
बेयरस्टो खुशकिस्मत रहे. बैंगलोर के फील्डरों ने उन्हें तीन जीवनदान दिए. इसका फायदा उठाते हुए उन्होंने 37 गेंदों पर हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. उनकी पारी पर चहल ने ब्रेक लगाया. बेयरस्टो ने 43 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 61 रन बनाए.
अगली ही गेंद पर चहल ने विजय शंकर को बोल्ड कर दिया. वो खाता भी नहीं खोल सके. चहल ने अपने चार ओवरों में सिर्फ़ 18 रन देकर तीन विकेट लिए.
17 वें ओवर में शिवम दुबे ने प्रियम गर्ग को पैवेलियन भेज दिया. उन्होंने 12 रन बनाए. इसी ओवर में अभिषेक शर्मा रन आउट हो गए. वो एक ही रन बना सके. चोटिल शॉन मार्श खाता भी नहीं खोल सके. डेल स्टेन ने संदीप शर्मा का विकेट लेकर हैदराबाद की पारी समेट दी.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
देवदत्त का धमाल
इसके पहले बैंगलोर की टीम ने 20 ओवरों में पांच विकेट पर 163 रन बनाए. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी के हीरो रहे देवदत्त पडिक्कल. आईपीएल में पहला मैच खेल रहे देवदत्त ने ग़ज़ब का आत्मविश्वास दिखाया. उन्होंने 42 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 56 रन बनाए.
पारी की शुरुआत करने आए देवदत्त ने भुवनेश्वर के पहले ओवर में शुरुआत संभलकर की लेकिन दूसरा ओवर डालने आए संदीप शर्मा पर कोई रियायत नहीं की. संदीप के पहले ओवर में देवदत्त ने दो चौके जड़े.
एक बार हाथ खुला तो हर गेंदबाज़ निशाने पर आने लगा. देवदत्त खुशकिस्मत रहे कि अभिषेक शर्मा की गेंद पर राशिद ख़ान उनका कैच नहीं थाम सके. गेंद बाउंड्री के बाहर गई और उन्होंने आईपीएल करियर की पहली हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. अगले ओवर में उन्हें एक और जीवनदान मिला लेकिन वो इसका ज़्यादा फ़ायदा नहीं उठा सके. पारी के 11 वें ओवर में विजय शंकर ने उन्हें बोल्ड कर दिया.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
बड़ी पारी नहीं खेल सके विराट
उनके साथ पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़ने वाले ऐरॉन फिंच भी अगले ही ओवर में आउट हो गए. उनका विकेट अभिषेक शर्मा के खाते में दर्ज हुआ. फिंच ने 27 गेंदों में 29 रन बनाए.
करीब सात महीने बाद मैदान पर उतरे आरसीबी के कप्तान विराट कोहली बड़ी पारी नहीं खेल सके वो सिर्फ़ 14 रन बना पाए. टी नटराजन की गेंद को बाउंड्री से बाहर भेजने की कोशिश में वो राशिद ख़ान को कैच थमा बैठे.
एबी डिविलियर्स ने शुरुआत संभलकर की लेकिन जल्दी ही वो पुरानी लय में दिखने लगे.
भुवनेश्वर और नटराजन की गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेजने के बाद 19वें ओवर में उन्होंने संदीप शर्मा पर दो छक्के जड़े. अगले ओवर में उन्होंने हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. लेकिन अगली ही गेंद पर वो रनआउट हो गए. डिविलियर्स ने 30 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 51 रन बनाए.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
किफायती भुवनेश्वर
डिविलियर्स 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हुए. इसके बाद आखिरी ओवर डाल रहे भुवनेश्वर कुमार ने बाकी तीन गेंदों पर सिर्फ़ एक रन दिया. पहले दस ओवर में बिना नुकसान 86 रन बनाने वाली बैंगलोर की टीम बाद के 10 ओवरों में 77 रन ही जोड़ सकी.
हैदराबाद के सबसे किफायती गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार रहे. उन्होंने चार ओवरों में सिर्फ़ 25 रन खर्च किए. विजय शंकर, टी नटराजन और अभिषेक शर्मा ने एक-एक विकेट लिया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












