You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कोरोना वायरस : शोएब अख़्तर ने पूछा, चीनी लोग चमगादड़ और कुत्ते कैसे खा लेते हैं
कोरोना वायरस की वजह से पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का कार्यक्रम छोटा होने और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगे बढ़ने से नाराज़ पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख़्तर ने ग़ुस्सा ज़ाहिर किया है.
अपने यूट्यूब चैनल पर शोएब अख़्तर ने एक वीडियो पोस्ट किया है.
वीडियो में उन्होंने कहा, ''मेरे ग़ुस्से का सबसे बड़ा कारण पीएसएल है. कई सालों बाद पाकिस्तान में क्रिकेट लौटा है. पीएसएल हमारे देश में पहली बार हो रहा था अब उस पर भी ख़तरा है. विदेशी खिलाड़ी वापस जा रहे हैं. यह बंद दरवाज़ों के पीछे होगा.''
दरअसल, शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शुक्रवार को फ़ैसला लिया कि पीएसएल के बाक़ी मैच लाहौर में होंगे. सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल मैच भी बंद दरवाज़ों के पीछे होंगे. शुक्रवार को पीएसएल के मैचों के दौरान स्टेडियम खाली रहे.
पीसीबी ने मैचों की संख्या कम कर दी है. सेमीफ़ाइनल मुकाबले अब 17 मार्च को होंगे और 18 मार्च को फ़ाइनल खेला जाएगा. पहले फ़ाइनल मुक़ाबले की तारीख़ 22 मार्च थी.
शेड्यूल में हुए बदलाव से शोएब अख़्तर ख़ासे नाराज़ दिखे. उन्होंने वीडियो में कहा, ''मुझे समझ नहीं आता. आप चमगादड़ क्यों खाते हैं? उनका ख़ून और पेशाब पीना है और पूरी दुनिया में वायरस क्यों फैलाना है... मैं चीन के लोगों के बारे में सोच रहा हूं. उन्होंने पूरी दुनिया को ख़तरे में डाल दिया है. मुझे बिल्कुल समझ नहीं आता आप चमगादड़, कुत्ते और बिल्ली कैसे खा सकते हैं? मैं वाक़ई बहुत ग़ुस्से में हूं.''
शोएब अख़्तर ने आगे कहा, ''पूरी दुनिया अब ख़तरे में है. टूरिजम इंडस्ट्री बुरी तरह प्रभावित है. अर्थव्यवस्था पर बुरा असर है और पूरी दुनिया बंद होने की ओर बढ़ रही है.''
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने ऐसी आदतों को रोकने के लिए क़ानून बनाने तक की सलाह दे डाली.
उन्होंने कहा, ''मैं चीन के लोगों के ख़िलाफ़ बिल्कुल नहीं हूं लेकिन मैं जानवरों को लेकर बने क़ानूनों के ख़िलाफ़ हूं. मैं समझता हूं ये आपकी संस्कृति हो सकती है लेकिन अब आपको इसका कोई फ़ायदा नहीं मिल रहा, ये इंसानियत को मार रही है. मैं आपसे चीनियों के बहिष्कार के लिए नहीं कह रहा लेकिन कोई क़ानून तो होना चाहिए. आप कुछ भी और सब कुछ नहीं खा सकते.''
शोएब अख़्तर ने आईपीएल को लेकर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा, ''मुझे पता चला है कि अब आईपीएल 15 अप्रैल से होगा. होटल इंडस्ट्री, ट्रैवेल इंडस्ट्री, ब्रॉडकास्टर सब को इसकी वजह से नुकसान झेलना पड़ेगा.''
कोरोना वायरस का असर दुनिया के 100 से अधिक देशों में है. भारत में कोरोना वायरस के 80 से अधिक मामले अब तक सामने आ चुके हैं और दो लोगों की मौत हो चुकी है.
दुनियाभर में कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या करीब सवा लाख पहुंच चुकी है और मरने वालों की संख्या पांच हज़ार से ज़्यादा है. इनमें मरने वालों की सबसे बड़ी संख्या चीन में है.
बीते साल दिसंबर के आखिरी दिनों में चीन के वुहान से ही कोरोना वायरस के फैलने की शुरुआत हुई थी.
यह भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)