महिला टी-20 विश्व कप क्रिकेट: बिना खेले भारतीय महिला टीम पहुँच सकती है फ़ाइनल में

भारतीय महिला क्रिकेट टीम

इमेज स्रोत, Getty Images

News image

भारतीय महिला क्रिकेट टीम बिना एक गेंद खेले टी-20 विश्व कप के फ़ाइनल में पहुँच सकती है.

गुरुवार को टी-20 विश्व कप के सेमी फ़ाइनल में भारत का मुक़ाबला इंग्लैंड से है. ये मैच सिडनी में भारतीय समय के मुताबिक़ सुबह 9:30 से होना है.

लेकिन आशंका ये है कि सिडनी में गुरुवार को भारी बारिश हो सकती है.

सेमी फ़ाइनल के लिए कोई रिज़र्व दिन नहीं रखा गया है.

और अगर बारिश के कारण मैच नहीं हुआ, तो भारत सीधे फ़ाइनल में पहुँच जाएगा.

वजह ये है कि भारतीय महिला टीम अपने ग्रुप में टॉप पर रही थी, जबकि इंग्लैंड की महिला टीम दूसरे नंबर पर थी.

इंग्लैंड की टीम

इमेज स्रोत, Getty Images

बीबीसी के वेदर प्रजेंटर साइमन किंग के मुताबिक़ गुरुवार को दिन भर बारिश हो सकती है. उनका कहना है कि महिला टी-20 विश्व कप पर रद्द होने का ख़तरा है.

दूसरी ओर मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम दूसरे सेमी फ़ाइनल में दक्षिण अफ़्रीका से भिड़ने वाली है.

अगर इस मैच में भी बारिश होती है, तो ऑस्ट्रेलिया की टीम भी बिना मैच खेले बाहर हो जाएगी, क्योंकि वो भी अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर थी.

साइमन किंग का कहना है कि गुरुवार को बाद में बारिश बंद हो जाएगी.

सिडनी

इमेज स्रोत, Getty Images

लेकिन दूसरे सेमी फ़ाइनल तक मैदान कितना तैयार हो पाएगा, ये सवाल है. हो सकता है कि दूसरा सेमी फ़ाइनल देर से शुरू हो.

महिला टी-20 विश्व कप का फ़ाइनल रविवार को मेलबर्न में खेला जाना है. आयोजकों को उम्मीद है कि इस फ़ाइनल में रिकॉर्ड संख्या में दर्शक जुटेंगे.

मंगलवार को दक्षिण अफ़्रीका और वेस्टइंडीज़ का मैच भी बारिश के कारण नहीं हो पाया था, जबकि थाइलैंड और पाकिस्तान का मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया था.

भारतीय टीम ग्रुप ए में थी और अपने सभी मैच जीतकर पहले स्थान पर थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)