You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
मोदी जब तक पीएम हैं तब तक भारत-पाक में सिरीज़ संभव नहींः आफ़रीदी
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफ़रीदी ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के साथ बिगड़ते रिश्तों के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ज़िम्मेदार हैं.
'क्रिकेट पाकिस्तान' से बात करते हुए शाहिद आफ़रीदी ने कहा कि जब तक भारत में मोदी सत्ता में हैं, भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सिरीज़ नहीं हो पाएगी.
भारत और पाकिस्तान के बीच आख़िरी द्विपक्षीय सिरीज़ 2012-13 में हुई थी, जब पाकिस्तान की टीम ने भारत में टी-20 और वनडे मुक़ाबले खेले थे. जबकि भारत ने आख़िरी बार पाकिस्तान का दौरा साल 2006 में किया था, जब राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टीम वहाँ गई थी.
इसके बाद 2008 में हुए मुंबई हमलों के बाद से दोनों टीमें सिर्फ़ आईसीसी टूर्नामेंटों में एक-दूसरे से टकराती रही हैं.
आफ़रीदी ने कहा, "मुझे लगता है कि जब तक भारत में मोदी सत्ता में हैं, पाकिस्तान को भारत से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिलेगा. अब हम सब उनकी मानसिकता समझ चुके हैं. उनकी मानसिकता सिर्फ़ आपको नकारात्मकता की ओर ही ले जाएगी."
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंधों का सफ़र उतार-चढ़ाव भरा रहा है.
बीते साल इंग्लैंड में हुए विश्व कप के दौरान भारत और पाकिस्तान 16 जून को आमने-सामने थे. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था.
हालांकि इस मैच से पहले भी भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बेहद बढ़ा हुआ था.
फ़रवरी 2019 में पुलमावा में हुए हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के वर्ल्ड कप में खेलने पर बैन लगाने की मांग तक कर दी थी.
भारत पाकिस्तान पर चरमपंथ को बढ़ावा देने के आरोप लगाता रहा है और पाकिस्तान हमेशा ही इनसे इनकार करता रहा है.
नवंबर 2008 में मुंबई हमले के बाद से दोनों देशों के रिश्तों में आए तनाव के कारण उनके बीच क्रिकेट संबध भी लगभग ख़त्म हो गए थे.
दोनों देशों के बीच जब भी तनाव बढ़ा है तो उसके प्रभाव से क्रिकेट संबंध अछूते नहीं रहे हैं.
हालांकि साल 2011 में पाकिस्तान की टीम भारत में आईसीसी वर्ल्ड कप खेलने आई थी.
उसी टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान की टीम ने मोहाली में भारत के साथ सेमीफाइनल मैच खेला था.
शाहिद आफ़रीदी भी इस मैच का हिस्सा थे. भारत ने ये मैच और विश्व कप दोनों जीते थे.
वहीं साल 2017 इंग्लैंड और वेल्स में हुई चैपियंस ट्राफ़ी में द ओवल में हुए फ़ाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराया था.
इसके बाद दोनों टीमें साल 2018 में एशिया कप में आमने सामने थी जहां भारत ने पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया था.
इससे पहले भी लंबे-लंबे समय तक दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच नहीं हुए हैं. 1978 में 18 साल के अंतराल के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंधों की फिर से शुरुआत हुई थी.
पाकिस्तानी खिलाड़ियों को दुनिया के सबसे लोकप्रिय और आकर्षक क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल से भी दूर रखा गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)