टी20 मुकाबले में भारत ने न्यूज़ीलैंड को सात रन से हराया

भारत ने न्यूज़ीलैंड को माउंट मोनगानुई में खेले गए पांचवे और आखिरी टी-20 मुक़ाबले में 7 रन से मात दी और इसके साथ ही सिरीज़ एकतरफा अंदाज़ में 5-0 से अपने नाम की.

न्यूज़ीलैंड के सामने जीत के लिए 164 रन का लक्ष्य था. लेकिन वह अनुभवी रोस टेलर के 53 और टिम सेफ़र्ट के 50 रन के बावजूद निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 156 रन ही बना सका.

रोस टेलर और टिम सेफ़र्ट के अलावा कोलिन मुनरो ने 15 रन बनाए. लेकिन बाकि कोई भी बल्लेबाज़ जमकर नही खेल सका.

आखिरी ओवरों में ईश सोढ़ी ने 10 गेंदों पर नाबाद 16 रन बनाए. लेकिन वह टीम को जीत की मंज़िल तक नही पहुंचा सके.

भारत के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में केवल 12 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.

उनके अलावा नवदीप सैनी ने भी 23 रन देकर दो और शार्दुल ठाकुर ने भी 38 देकर दो विकेट हासिल किए.

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय किया और निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 163 रन बनाए.

भारत के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल ने 33 गेंदो पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से 45 रन बनाए.

उनका साथ देने संजू सैमसन मैदान में उतरे, लेकिन उनके बल्ले से केवल दो रन निकल सके.

रोहित शर्मा इस मुक़ाबले में नम्बर तीन पर उतरे, लेकिन इससे उनकी बल्लेबाज़ी पर कोई असर नही पड़ा.

उन्होंने जमकर बल्लेबाज़ी की और रिटायर हर्ट होने से पहले केवल 41 गेंदो पर तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 60 रन बनाए.

इसके बाद श्रेयस अय्यर ने भी खुलकर हाथ दिखाते हुए 31 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए.

न्यूज़ीलैंड के स्कॉट कुग्लेन ने 25 रन देकर दो और हामिश बेनेट ने 21 रन देकर एक विकेट हासिल किया.

अब दोनों देशों के बीच तीन एकदिवसीय अतंराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की सिरीज़ खेली जाएगी जिसका पहला मैच बुधवार को हेमिल्टन में खेला जाएगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)