IndiavsAus: रोहित शर्मा का नया कारनामा, कोहली शतक से चूके

इमेज स्रोत, Reuters
रोहित शर्मा के शतक और विराट कोहली की 89 रनों की शानदार पारी की बदौलत बेंगलुरु वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हरा दिया.
जीत के लिए 287 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 48वें ओवर में तीन विकेट पर 289 रन बनाकर जीत हासिल की.
भारत के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज़्यादा 119 रन ठोके. उन्होंने 128 गेंदों पर आठ चौके और छह छक्के की मदद से ये रन बटोरे.
ये रोहित शर्मा के वनडे करियर का 29वां शतक है. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के ख़िलाफ़ आठवीं बार वे इस मुकाम तक पहुंचे हैं.
लेकिन इस पारी में उन्होंने कई और उपलब्धियां हासिल की है. वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा ने अपने 9000 रन पूरे कर लिए हैं.
उन्होंने महज 217 पारियों में ये कारनामा कर दिखाया है. विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के बाद इस मुकाम को सबसे तेज़ गति से हासिल करने वाले तीसरे नंबर पर हैं रोहित शर्मा.
जबकि टीम के कप्तान विराट कोहली ने महज 91 गेंदों पर 89 रन बनाए. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 137 रन जोड़े.
विराट कोहली इस पारी के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में पांचवें ऐसे बल्लेबाज़ हो गए हैं जिन्होंने 100 या उससे ज़्यादा बार वनडे क्रिकेट में 50 से ज़्यादा रन बनाए हैं.
सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा, रिकी पॉन्टिंग और जैक कैलिस के बाद कोहली इस मुकाम तक पहुंचे हैं.
युवा बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर ने नाबाद 44 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक पहुंचाया.
इस जीत के साथ ही भारत ने मौजूदा वनडे सिरीज़ 2-1 से जीत लिया. रोहित शर्मा को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया जबकि विराट कोहली को मैन ऑफ़ द सिरीज़ आंका गया.
नाकाम रहा स्मिथ का शतक
इससे पहले स्टीव स्मिथ के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया बेंगलुरु वनडे में भारत के सामने 287 रनों का लक्ष्य रखा.
50 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट पर 286 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज़्यादा रन स्टीव स्मिथ के बल्ले से निकले.
उन्होंने 132 गेंद पर 131 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 14 चौके और एक छक्का जमाया.

इमेज स्रोत, Getty Images
हालांकि 48वें ओवर की पहली गेंद पर स्मिथ के आउट होने से ऑस्ट्रेलियाई पारी को अंतिम गेंदों पर ज़्यादा रन बनाने का मौक़ा नहीं मिल पाया.
इसमें भारतीय गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की अहम भूमिका रही. 48वें ओवर में उन्होंने स्मिथ और पैट कमिंस को चलता किया और अंतिम ओवर में भी उन्होंने एडम जम्पा को आउट किया.
शमी भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज़ साबित हुए. उन्होंने 63 रन देकर चार विकेट लिए.
सिरीज़ के तीसरे और निर्णायक मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया.

इमेज स्रोत, Getty Images
हालांकि डेविड वॉर्नर सस्ते में आउट हो गए और इसके बाद कप्तान एरॉन फ़िंच कुछ ख़ास नहीं कर सके.
लेकिन स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिए मार्नस लाबुशेन के साथ 127 रन जोड़कर टीम को मुक़ाबले में बनाए रखा. लाबुशेन ने 64 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली और उनकी पारी का अंत विराट कोहली ने शानदार कैच लपक कर किया.
स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट में ठीक दो साल बाद शतक बनाया है. इससे पहले 19 जनवरी 2017 को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पर्थ वनडे में स्टीव स्मिथ ने शतक बनाया था.
राजकोट में खेले गए पिछले वनडे में स्मिथ शतक से चूक गए थे, उन्होंने 98 रन की पारी खेली थी.
लेकिन बेंगलुरु में उन्होंने कोई चूक नहीं की और अपने वनडे करियर का नौवां शतक पूरा किया.
अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने वनडे करियर में चार हज़ार रन भी पूरे कर लिए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












